Latest Hindi Banking jobs   »   शिवरात्रि ऑफर | Test Series, Video...

शिवरात्रि ऑफर | Test Series, Video Courses, Live Batches, Books और eBooks पर फ्लैट 60% की छूट

शिवरात्रि ऑफर | Test Series, Video Courses, Live Batches, Books और eBooks पर फ्लैट 60% की छूट | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Adda247 की तरफ से आप सभी को शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर हम  कुछ ख़ास ऑफर आपके लिए ले कर आये हैं. इस दिन को स्टूडेंट्स के  लिए ख़ास बनाने के लिए हम Adda247 स्टोर के हमारे सभी प्रोडक्ट्स यानि टेस्ट सीरीज़, ई-बुक्स, प्रिंटेड बुक्स, वीडियो कोर्स और ऑनलाइन क्लासेस पर 60% की छूट दे रहे हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कूपन कोड  कूपन SHIV60 का प्रयोग करना  होगा. 



यह भी देखें :

Adda247 टेस्ट सीरीज़ किसी भी बैंकिंग परीक्षा की प्रिपरेशन के लिए great source है, जिसकी मदद से अब तक हजारों स्टूडेंट्स ने बैंकिंग परीक्षाओं में सक्सेस प्राप्त की है. मॉक का detailed video solution इस टेस्ट सीरीज़ का मुख्य आकर्षण है. स्टूडेंट्स एक प्लेटफार्म पर लाखों स्टूडेंट्स के साथ compete कर सकते हैं ताकि यह पता चल सके कि वे वास्तव में कहां खड़े हैं. स्टोर पर उपलब्ध टेस्ट सीरीज़ IBPS PO, IBPS SO, IBPS क्लर्क, SBI PO, SBI क्लर्क, SSC CGL, SSC CHSL, AFCAT, CTET और अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हैं.
आज के समय में ई-बुक्स अब अध्ययन का नया तरीका है. जिसका लाभ आप कभी भी कहीं पर भी ले सकते हैं. इनका लाभ यात्रा के दौरान बी ही उठाया जा सकता है, साथ ही एक अन्य लाभ यह है कि यह सस्ती और सीखने के लिए ज्यादा आसान source हैं. आपको कहीं भी यात्रा करते समय या स्थान बदलते समय बहुत सारी बुक्स ले कर जाने की जरुरत नहीं है आपको Adda247 ऐप बस डाउनलोड करना है और आप स्टोर पर कोई भी ई बुक खरीद सकते हैं. IBPS, LIC, SBI, RBI, SSC CGL, रेलवे, CHSL आदि सभी परीक्षाओं के लिए बुक्स उपलब्ध हैं.
अगली श्रेणी हमारे ऑनलाइन बैच की है. यह स्टूडेंट्स के लिए  comfortable है और  यात्रा और पैसे के साथ-साथ उनके समय को save करते हैं. हमारे पास experts हैं जो आपको हर एक कदम पर गाइड करेंगे और क्लास में आपके doubts का solve करेंगे. ये ऑनलाइन बैच में Adda247 की great faculty पढ़ाती है.

आप सब्सक्रिप्शन पर 20% की छूट का लाभ उठा सकते हैं. Adda247 आपको  महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देता है. सीखते रहो और Adda247 के साथ study करते रहें.





Practice With,

TOPICS: