Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र जेन्सेन, ईसाई, एंटोनियो, सीन, जिम, विल्सन, पॉल और ऑरलैंडो, जिनमें से एक पायलट, प्रोफेसर, व्यवसायी, डॉक्टर, वकील, बैंकर, क्रिकेटर या आर्किटेक्ट है (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों), वे सभी एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं.
(A) सीन जो बैंकर है वह ऑरलैंडो के दायें से तीसरे स्थान पर है.
(B) प्रोफेसर और आर्किटेक्ट एक दूसरे के निकटतम पड़ोस हैं, न तो प्रोफेसर न ही आर्किटेक्ट या तो ऑरलैंडो या सीन के निकटतम पडोसी नहीं है.
(C) क्रिकेटर और पायलट एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं. न तो ऑरलैंडो और न ही पॉल एक पायलट है.
(D) जो प्रोफेसर है वह जिम, जो एक वकील है उसके दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है. विल्सन जो एक क्रिकेटर है वह बैंकर का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है.
(E) प्रोफेसर और डॉक्टर के बीच केवल एंटोनियो बैठा है. जेन्सेन, पायलट के दायीं से तीसरे स्थान पर है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म डॉक्टर के निकटतम पडोसी को दर्शता है?
(a) प्रोफेसर-व्यापारी
(b) पायलट-प्रोफेसर
(c) क्रिकेटर-व्यापारी
(d) वकील- आर्किटेक्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. पायलट के संबंध में व्यापारी की स्थिति क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) बाएं से दूसरा
(c) ठीक दायें
(d) दायें से चौथा
(e) दायें से दूसरा
Q3. प्रोफेसर के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)बैंकर
(b) ईसाई
(c) क्रिकेटर
(d) वकील
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.निम्नलिखित में से कौन सा एंटोनियो के संबंध में सत्य है?
(a) वह एक डॉक्टर है
(b) वह पायलट का एक निकटतम पड़ोसी है.
(c) एंटोनियो, ईसाई और जिम के बीच बैठता है.
(d) वह प्रोफेसर के एक निकटतम पड़ोसी हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.बैंकर के पॉल के मध्य बैंकर की ओर से घडी की सुई की विपरीत दिशा में गिनने पर उनके मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘newspaper enhance the knowledge’ को ‘yo no co po’,
‘new enhance good version’ को ‘co so ro jo’,
‘good knowledge is necessary’ को ‘bo to ro po’,
‘the new brand book’ को ‘qo jo do yo’,
and ‘book is necessary‘को ‘bo do to’ लिखा जाता है.
Q6.इस कूट भाषा में ‘version’ का कूट क्या होगा?
(a) so
(b) ro
(c) jo
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.इस कूट भाषा में ‘brand enhance version’ का कूट क्या होगा?
(a) do qo co
(b) so qo co
(c) do ro co
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘new’ का कूट क्या होगा?
(a) so
(b) ro
(c) jo
(d) yo
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘necessary’ का कूट क्या होगा?
(a) bo
(b) to
(c) ro
(d) Can’t say
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.‘necessary is talent’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा
(a) mo bo to
(b) mo lo to
(c) bo to no
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्हों ©, #, @, ∎ और $ को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है:
‘P © Q’ का अर्थ P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P # Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसे बराबर है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उससे छोटा है’.
‘P ∎ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’.
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा है’
अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये की दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है.
Q11. कथन: A ∎ N, S$N, S ∎ W, W © R
निष्कर्ष]: I. R $ A II. S ∎ R
III. S ∎ A IV. W © A
(a)केवल I और II सत्य हैं
(b)केवल II, III और IV सत्य हैं
(c)कोई सत्य नहीं है
(d)सभी, I, II, III और IV सत्य हैं
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: D # E, E © T, T @ C, C # A
निष्कर्ष]: I. D # A II. C © D
III. A ∎ E IV. T # A
(a)केवल I, III और IV सत्य हैं
(b)केवल I, II और IV सत्य हैं
(c)केवल I, II और III सत्य हैं
(d)केवल I और III सत्य हैं
(e)सभी I, II, III और IV सत्य हैं
Q13.कथन: O $ B, B @ S, S # E, E © R
निष्कर्ष: I. S © O II. R ∎ S
III. B # R IV. B # E
(a)केवल I और II सत्य है
(b)केवल III सत्य है
(c)केवल I, III और IV सत्य हैं
(d) सभी I, II, III और IV सत्य हैं
(e)केवल III और IV सत्य है
Q14.कथन: D © S, S ∎ P, P $ I, P @ T
निष्कर्ष]: I. P#D II. P$T
III. T # S IV. I © D
(a)केवल I और III सत्य है
(b)केवल III सत्य है
(c)केवल III और IV सत्य है
(d)केवल II, III और IV सत्य है
(e)केवल I, III और IV सत्य हैं
Q15.कथन: U @ N, N $ F, F $ A, A ∎ R
निष्कर्ष: I. A @ U II. N ∎ R
III. R © U IV. U ∎ A
(a)केवल II सत्य है
(b)केवल I और II सत्य है
(c)केवल I, II और IV सत्य हैं
(d)केवल III और IV सत्य है
(e)केवल II और या तो I या IV सत्य है
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!