Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Exam Analysis 2021...

IBPS RRB PO Exam Analysis 2021 (August) All Shift: IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2021 (Prelims Exam Review Questions)

​IBPS RRB PO Exam Analysis 2021(आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2021): बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा(RRB PO prelims exam) 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB PO prelims exam) एक दिन में चार पालियों में आयोजित की जाएगी। कुल 45 मिनट के लिए केवल दो सेक्शन होंगे यानी रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Reasoning Ability and Quantitative Aptitude)। 

वे सभी उम्मीदवार जो अधिकारी स्केल -1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे सभी पालियों के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 परीक्षा विश्लेषण (Officer Scale-1 exam can check IBPS RRB PO 2021 exam) को चेक कर सकते हैं, क्योंकि हम आपको एक एक्यूरेट और brief overview एनालिसिस प्रदान करेंगे।

इस पेज पर हम प्रीलिम्स परीक्षा (अगस्त) के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा विश्लेषण 2021 के लिए साथ-2 अपडेट करते रहेंगे, ताकि आपको यहाँ-वहां इसके लिए सर्च न करना पड़े : इसलिए यहाँ देखें सभी शिफ्टों की परीक्षा समीक्षा प्रश्न, कठिनाई स्तर। ( latest update for IBPS RRB exam analysis 2021 for prelims exam (August): all shift exam review questions, difficulty level.)

 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2021: All Shifts Exam Review For Prelims Exam
(आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2021: प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी shifts की परीक्षा की समीक्षा )

हिंदी Bankersadda, आपको सभी शिफ्ट्स का सटीक आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2021 (IBPS RRB PO exam analysis 2021) प्रदान करेगा, जो दो दिन यानी 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाना है। आप यहाँ आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2021(IBPS RRB PO exam analysis 2021)  एक ही जगह पर देख सकेंगे। साथ ही, आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2021(IBPS RRB PO exam analysis 2021) आपको कठिनाई स्तर और कई अच्छे प्रयासों की जानकारी भी मिलेगी।


IBPS RRB PO Exam Analysis 2021: 1st August 2021


IBPS RRB PO exam analysis 2021 for prelims exam of 1st August 2021 is given below of all shifts.

 

IBPS RRB PO Exam
Analysis 2021: 1st August 2021

IBPS RRB PO Exam Analysis 2021- Shift 1

IBPS RRB PO Exam Analysis 2021- Shift 2

IBPS RRB PO Exam Analysis 2021- Shift 3

IBPS RRB PO Exam Analysis 2021- Shift 4

 

 

IBPS RRB PO Exam
Analysis 2021: 7th August 2021

IBPS RRB PO Exam
Analysis 2021- Shift 1

IBPS RRB PO Exam
Analysis 2021- Shift 2

IBPS RRB PO Exam
Analysis 2021- Shift 3

IBPS RRB PO Exam
Analysis 2021- Shift 4

 

 IBPS RRB PO Prelims Memory Based Mock 2021 (आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2021)


IBPS RRB PO prelims exam (आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा) के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों की सहायता के लिए, Adda247 पहली शिफ्ट के आधार पर आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2021 के लिए मेमोरी बेस्ड मॉक(MEMORY BASED MOCK for IBPS RRB PO Prelims 2021) दे रहा है। Adda247 ऐप पर आज शाम 7 बजे तक मॉक लाइव होगा. उसके लिए आप सभी को ADDA247 ऐप डाउनलोड करना होगा।

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Mock 2021

IBPS RRB PO Previous Year Exam Analysis

 IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में 45 मिनट के लिए दो सेक्शन होते हैं यानी रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. इस आर्टिकल में, हम रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड दोनों सेक्शन का विश्लेषण करेंगे। हमने पिछले तीन वर्षों 2018, 2019 और 2020 के लिए एक चार्ट और टेबल दिया है जो आपको परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड को समझने में मदद करेगा। इस आर्टिकल में उन विषयों को दिखाया गया है जो सेक्शन में अधिक पूछे गए थे और प्रश्नों के प्रकार पर बदलते पैटर्न पर आधारित थे।

 


IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: Reasoning Section

रीजनिंग सेक्शन में 40 प्रश्न होते हैं जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग विषय के लगभग सभी विषयों को कवर करते हैं। रीजनिंग का सबसे प्रमुख विषय Puzzle and seating arrangement है। पहेली और बैठने की व्यवस्था से हर साल 20 से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। डायरेक्शन सेंस 2019 में नहीं बल्कि 2018 और 2020 में पूछा गया था। यदि हम विषय की निरंतरता को देखें हैं, तो Alphabetical series एकमात्र ऐसा विषय है जिसे 2018, 2019 और 2020 में परीक्षा में लगातार पूछा गया हैं. 

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: Quantitative Aptitude Section

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं हैं। इसमें आधे डेटा इंटरप्रिटेशन और अंकगणित  (Data Interpretation and Arithmetic) के प्रश्न होते हैं। डेटा इंटरप्रिटेशन में हर साल लगभग 10-15 प्रश्न होते हैं और अंकगणित का वेटेज लगभग 11-15 प्रश्न होता है।

 

For More –  IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 2019 2020 का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड