Latest Hindi Banking jobs   »   direction-based-puzzle-questions-in-hindi

direction-based-puzzle-questions-in-hindi

दिशा ज्ञान पर आधारित प्रश्न

बैंकिंग परीक्षाओं के रीजनिंग सेक्शन में दिशा ज्ञान पर आधारित प्रश्न सामान्य रूप से परीक्षाओं में देखे जाने वाले टॉपिक्स हैं। इस अध्याय से परीक्षाओं में अधिकतम 2-3 प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन आजकल ये प्रश्न पजल के रूप में पूछे जाते हैं। दिशा ज्ञान के इस नए पैटर्न के पजल में निर्देश कूट के रूप में दिये जाते हैं या कुछ अन्य तत्व होते हैं जो निर्देश के साथ दिए होते हैं। इन नए प्रकार के दिशा ज्ञान से सम्बंधित पजल में सूचनाएँ परोक्ष रूप में या घुमावदार रूप में दी होती हैं, अतः इस प्रकार के प्रश्नों को हल करते समय आपको सावधान रहना होगा। 
इन प्रश्नों को हल करते समय आपको केवल प्रश्न में दी गई जानकारी एवं निर्देशों का पालन करना है। इसमें एक अधिक संभावनाएं हो सकती हैं अतः सभी संभावनाओं के अनुसार रेखा-चित्र बनायें। अस्पष्टता से बचने के लिए रेखा चित्र में सभी बिन्दुओं, दूरी का वर्णन करें। अब हम आपको इस नए प्रारूप के प्रश्नों को बेहतर तरीके से समझने में आपकी सहायता करने के लिए नए पैटर्न आधारित पजल के आधार पर कुछ उदाहरण दे रहे हैं। 

निर्देश (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों &, %, @ और $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थानुसार किया गया है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: सटीक दिशाओं को विनिर्दिष्ट करने वाले दिए गए निर्देश।

A$B – B, A की पश्चिम दिशा में 3मी की दूरी पर है।
A%B – B, A की पूर्व दिशा में 2मी की दूरी पर है। 
A@B – B, A की उत्तर दिशा में 6मी की दूरी पर है। 
A&B –  B, A की दक्षिण दिशा में 4मी की दूरी पर है।
A&$B- B, A की दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।
A@%B- B, A की उत्तर-पूर्व दिशा में है। 
1. यदि P%Q&R$S सत्य है, तो P और S के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √13मी  (b)√19मी (c)√(17 )मी
(d)3√5 मी (e)इनमें से कोई नहीं
2. यदि K@%J@L$M&N सत्य है, K, M के साथ समान रेखा में है और N, MK का मध्यबिंदु है तथा यदि हम J से लंब खींचते हैं, तो यह NK को द्विभाजित करता है, तब KJ की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √13मी   (b)√3 मी (c) 3√2मी
(d)√11 मी  (e)इनमें से कोई नहीं
3. यदि E%F&$G@H$J सत्य है, EGH समान रेखा में हैं और E, GH का मध्यबिंदु है, तो बिंदु J और F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है तथा J के सन्दर्भ में F की दिशा ज्ञात कीजिये। 
(a)√23मी, दक्षिण-पश्चिम     (b)√37मी, उत्तर-पूर्व
(c)√34मी, दक्षिण-पूर्व (d)√41मी, दक्षिण-पश्चिम
(e)इनमें से कोई नहीं
4. यदि D$S@T&O%V सत्य है, तो बिंदु V और D के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √3मी (b)√5 मी (c) √2मी
(d)√7मी (e)इनमें से कोई नहीं

5. यदि C&X$Y@Z सत्य है, तो C के सन्दर्भ में Z की दिशा ज्ञात कीजिये। 
(a) दक्षिण-पश्चिम (b) उत्तर-पूर्व (c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम (e)इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों &, *, @ और $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थानुसार किया गया है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: सटीक दिशाओं को विनिर्दिष्ट करने वाले दिए गए निर्देश।

P*Q-   Q या P, P या Q की दक्षिण दिशा में 4मी की दूरी पर है।
P@Q-  Q या P, P या Q की उत्तर दिशा में 7मी की दूरी पर है।
P&Q-   Q या P, P या Q की पूर्व दिशा में 5मी की दूरी पर है।
P$Q-    Q या P, P या Q की पश्चिम दिशा में 6मी की दूरी पर है।
P*&Q-  Q या P, P या Q की दक्षिण-पूर्व दिशा में है।
P*$Q-   Q या P, P या Q की दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।
P@&Q- Q या P, P या Q की उत्तर-पूर्व दिशा में है।
P@$Q-  Q या P, P या Q की उत्तर-पश्चिम दिशा में है। 
6. यदि A@&B*C$D एक-दूसरे से संबंधित हैं, बिंदु C, बिंदु B के दक्षिण में है, बिंदु A, बिंदु D के साथ ऊर्ध्वाधर रूप से समान रेखा में है, बिंदु D, B के दक्षिण-पूर्व में है, तो बिंदु B और D के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13 मी (b) 12 मी (c) 8 मी
(d) 2√13 मी (e) इनमें से कोई नहीं

7.  यदि Q*$W@U&F एक-दूसरे से संबंधित हैं, Q, UF का मध्य-बिंदु है और U, W के दक्षिण में है, तो Q के संदर्भ W की दिशा ज्ञात कीजिये। 
(a) उत्तर (b) दक्षिण-पश्चिम (c) उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम (e) इनमें से कोई नहीं
8. यदि J*&K*L$M*N&O, K और N दोनों क्षैतिज रूप से समान रेखा में है और K, J के दक्षिण-पूर्व में 10मी की दूरी पर है, M, J के दक्षिण में है एवं O, M के उत्तर-पश्चिम में है, तो J और O के मध्य संभावित न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √93मी (b) √73मी (c) 9मी
(d) √89मी (e) इनमें से कोई नहीं
9.  यदि A*&B@C$D@&E&F एक-दूसरे से संबंधित हैं इस प्रकार B, E और F क्षैतिज रूप से समान रेखा में हैं, E और F दोनों B के पूर्व में हैं, F, E से पश्चिम दिशा में है और B, A के दक्षिण-पूर्व में है तो A के सन्दर्भ में F की दिशा क्या है? 
(a) दक्षिण-पश्चिम (b) पूर्व (c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व (e) इनमें से कोई नहीं

10. यदि A&B*C@$D@&E@F एक दूसरे से संबंधित हैं, E और C क्षैतिज रूप से समान रेखा में हैं, G, B और C दोनों के दक्षिण में है एवं E, A के उत्तर-पश्चिम में है। F, G के पश्चिम में है, इस प्रकार F, D के दक्षिण पश्चिम में है, जो A के उत्तर में है, C, B के उत्तर में है, तो E और G के मध्य दूरी कितनी है जब DE=8मी, DC=6मी और कोण EDC=90° है?
(a) √103मी (b) √149मी (c) √119मी
(d) 17मी (e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

निर्देश (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
अक्ष AB इस प्रकार से है कि A उत्तर में है और B दक्षिण दिशा में है। अक्ष XY इस प्रकार से है कि X, पश्चिम दिशा में है और Y, पूर्व दिशा में है। AB अक्ष और XY अक्ष बिंदु Q पर इस प्रकार से प्रतिच्छेद करते हैं, कि AQ, 12मी है, QB, 15मी है, QX, 10मी है, QY, 8 मी है। 
स्वाती बिंदु A से चलना आरंभ करती है और पश्चिम दिशा में 8मी चलती है एवं बाएं मुड़ती है और पुनः 2मी चलती है फिर पुनः बाएं मुड़ती है और 5मी चलकर बिंदु P पर पहुँचती है। दिया बिंदु Y से चलना आरंभ करती है और दक्षिण दिशा में 6मी चलती है एवं दायें मुड़ती है और 5मी चलती है फिर पुनः दायें मुड़ती है और 4 मी चलकर बिंदु R पर पहुँचती है। रिया, बिंदु B से चलना आरंभ करती है और पूर्व दिशा में 2मी चलती है एवं बाएं मुड़ती है और 4मी चलती है तथा पुनः अपने बाएं मुड़ती है और 7मी चलकर बिंदु S पर पहुँचते हैं। पिया, बिंदु X से चलना आरंभ करती है और दक्षिण दिशा में 5मी चलती है एवं फिर बाएं मुड़ती है और 5मी चलकर बिंदु T पर पहुँचती है। 
11. बिंदु T, रिया के वर्तमान स्थान से किस दिशा में और कितनी दूर है? 
(a) 5मी, दक्षिण   (b) 3मी, दक्षिण-पूर्व   (c) 4मी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 5मी, पश्चिम     (e) 6मी, उत्तर
12. स्वाती के वर्तमान स्थान के संदर्भ में दिया का वर्तमान स्थान किस दिशा में है?
(a) उत्तर  (b) पूर्व (c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम  (e) दक्षिण
13. बिंदु Q और दिया के वर्तमान स्थान के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 
(a) √13मी (b) √5मी (c) √17मी
(d) √11मी (e) इनमें से कोई नहीं
14. रिया के वर्तमान स्थान और रिया के आरंभिक स्थान के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √31मी (b) √41मी (c) √71मी
(d) √37मी (e) इनमें से कोई नहीं
15. स्वाती के वर्तमान स्थान और पिया के आरंभिक स्थान के मध्य दूरी कितनी है? 
(a) √137मी (b) √149मी (c) √171मी
(d) √113मी (e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 


Direction (1-5):
S1. Ans.(c)

direction-based-puzzle-questions-in-hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

direction-based-puzzle-questions-in-hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

direction-based-puzzle-questions-in-hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

direction-based-puzzle-questions-in-hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1direction-based-puzzle-questions-in-hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S11. Ans. (e)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (a)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (b)