Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis...

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: यहाँ देखें IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 2019 2020 का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: यहाँ देखें IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 2019 2020 का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में 45 मिनट के लिए दो सेक्शन होते हैं यानी रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. इस आर्टिकल में, हम रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड दोनों सेक्शन का विश्लेषण करेंगे। हमने पिछले तीन वर्षों 2018, 2019 और 2020 के लिए एक चार्ट और टेबल दिया है जो आपको परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड को समझने में मदद करेगा। इस आर्टिकल में उन विषयों को दिखाया गया है जो सेक्शन में अधिक पूछे गए थे और प्रश्नों के प्रकार पर बदलते पैटर्न पर आधारित थे।

IBPS RRB 2021 Online Application Link

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: Reasoning Section

रीजनिंग सेक्शन में 40 प्रश्न होते हैं जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग विषय के लगभग सभी विषयों को कवर करते हैं। रीजनिंग का सबसे प्रमुख विषय Puzzle and seating arrangement है। पहेली और बैठने की व्यवस्था से हर साल 20 से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। डायरेक्शन सेंस 2019 में नहीं बल्कि 2018 और 2020 में पूछा गया था। यदि हम विषय की निरंतरता को देखें हैं, तो Alphabetical series एकमात्र ऐसा विषय है जिसे 2018, 2019 और 2020 में परीक्षा में लगातार पूछा गया हैं. नीचे दी गई टेबल में साल 2018, 2019 और 2020 के लिए प्रत्येक विषय से पूछे गए प्रश्न संख्या को दिखाया गया है। 

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: Reasoning Section
Topics 2020 2019 2018
Puzzle and Seating Arrangement 25 23 27
Direction Sense 3 0 3
Number Based Series 1 0 1
Alphabet Based Series 2 2 1
Inequality 3 5 0
Coding-Decoding 5 5 0
Day based miscellaneous question 1 0 0
Blood Relation 0 5 3
Syllogism 0 0 5
Total 40 40 40

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: यहाँ देखें IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 2019 2020 का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: Quantitative Aptitude Section

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं हैं। इसमें आधे डेटा इंटरप्रिटेशन और अंकगणित  (Data Interpretation and Arithmetic) के प्रश्न होते हैं। डेटा इंटरप्रिटेशन में हर साल लगभग 10-15 प्रश्न होते हैं और अंकगणित का वेटेज लगभग 11-15 प्रश्न होता है।

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: Quantitative Aptitude Section
Topics 2020 2019 2018
Data Interpretation 10 12 15
Quadratic Equation 5 6 5
Missing/Wrong Number Series 5 6 5
Quantity 1 and Quantity 2 based on inequality 5 0 0
Arithmetic Word Problems 15 11 15
Data Sufficiency 0 5 0
Total 40 40 40

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: यहाँ देखें IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 2019 2020 का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Also Check,

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend: यहाँ देखें IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 2019 2020 का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_6.1