Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और क्लर्क मॉक...

IBPS RRB PO और क्लर्क मॉक टेस्ट 2020 जारी @ibps.in Direct Link To Attempt Mock Test

IBPS RRB PO और क्लर्क मॉक टेस्ट 2020 जारी @ibps.in Direct Link To Attempt Mock Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO & Clerk Mock Test 2020 Released @ibps.in: Direct Link To Attempt Mock Test

IBPS RRB Mock Test: IBPS ने RRB PO और RRB क्लर्क प्रीलिम्स (RRB PO and RRB Clerk Prelims) दोनों के लिए एक 10 मिनट का Online Mock Test जारी किया है। इस साल कोरोना  वायरस से फैली महामारी के कारण candidates बहुत परेशान हैं और इस बात को लेकर stressed हैं कि परीक्षा वाले दिन परीक्षा किस प्रकार की होगी. उन्हें कैसे कैसे क्या-क्या Instructions follow करने होंगे जो उम्मीदवार IBPS RRB PO प्रीलिम्स की परीक्षा 12 और 13 सितम्बर को देने जा रहे हैं उन्हें इस mock test को ज़रूर देना चाहिए और इससे उन्हें ये ज़रूर पता चलेगा कि exam किस तरह से conduct कराया जाने वाला है अब तक केवल IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स के लिए जारी किये गये दिन या परीक्षा तिथि 19, 20 और 26 सितम्बर हैं, उम्मीद है कि एडमिट कार्ड भी जल्द जारी हो जायेंगे हम यहाँ आपको इस mock test के लिए direct link दे रहे हैं जिसे IBPS की ओर से जारी किया गया है (direct link for the Mock Test released by IBPS, just click, login and start the test).

IBPS RRB prelims Admit Card 2020

इस समय, महामारी के कारण, IBPS ने पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण (Pre-exam training) निर्धारित नहीं किया है, इसलिए इस परीक्षार्थी को परीक्षा के परिदृश्य के साथ और यह कैसे आयोजित किया जाएगा, इस उद्देश्य से यह मॉक टेस्ट जारी किया है। उम्मीदवारों को परीक्षा की प्रणाली के साथ जमा करने के लिए, IBPS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 10 मिनट का मॉक टेस्ट जारी किया है।


IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स 


Revised Schedule for IBPS RRB 2020

Exam  Date
IBPS RRB PO, Officer Scale I Preliminary exam September 12, 13, 2020
IBPS RRB Clerk Prelims (Office Assistant) September 19, 20 and 26
IBPS RRB PO Mains, Single Exam Officer Scale II, III October 18, 2020
IBPS RRB Clerk Mains October 31, 2020


Online Mock Test- Direct Link

जो उम्मीदवार परीक्षा की प्रणाली (system of examination) को जानने के लिए इस मॉक टेस्ट देना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और मॉक टेस्ट के साथ अभ्यास शुरू कर सकते हैं। मॉक टेस्ट अंग्रेजी, हिंदी और उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध है। वह राज्य चुनें जिसके लिए आप appear कर रहे हैं और इस 10 मिनट के ऑनलाइन मॉक टेस्ट को शुरू कर दें।


IBPS RRB Online Mock Test – Direct link


मॉक टेस्ट को पूरा करने के बाद, आपका प exam summary  आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगी, जिसमें बताया जाएगा कि आपने कितने प्रश्नों के जवाब दिए हैं और कितने प्रश्न आपने attempt नहीं किये हैं। next बटन पर क्लिक करें और एक feedback summary डिस्प्ले किया जाएगा, अपना अनुभव साझा करें और इसे सबमिट (share your experience and submit ) करें।


Practice with; All India Mock Test Series: The Final Face-Off For IBPS RRB PO Prelims 2020 प्रिपरेशन को फाइनल टच देने के लिए मॉक टेस्ट सीरीज़


Instructions for Mock Test (मॉक टेस्ट के निर्देश ) 

IBPS ने ऑनलाइन मॉक टेस्ट के साथ मॉक टेस्ट के लिए सामान्य निर्देश (general instruction ) भी जारी किया है, जिन्हें नीचे दिया गया है; इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि ये आपको वास्तविक परीक्षा (real examination ) में भी मदद करेंगे।


1.  कुल 8 प्रश्नों के लिए परीक्षा की अवधि 10 मिनट है, शेष समय (remaining time.) दिखाने के लिए सर्वर पर घड़ी सेट की गई है।

 
2.  दाईं ओर, पैलेट (pallettes) हैं, जो प्रत्येक प्रश्न का status डिस्प्ले करेंगे जो नीचे दी गई image में दिखाए गए हैं: 

IBPS RRB PO और क्लर्क मॉक टेस्ट 2020 जारी @ibps.in Direct Link To Attempt Mock Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1


3. विकल्प पर क्लिक करने के बाद, SAVE & NEXT बटन पर क्लिक करें, जो नीचे कोने में प्रदर्शित होगा, फिर केवल अगला प्रश्न आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।


4. यदि आप बाद में अपने प्रश्न  को review करना चाहते हैं और इसके बारे में  sure नहीं हैं, तो MARK FOR REVIEW & NEXT पर क्लिक करें।


नोट: यदि किसी प्रश्न का उत्तर दिया गया है और Review के लिए Marked किया गया है, तो उस प्रश्न के लिए आपका उत्तर evaluation में माना जाएगा।

 


Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 


 IBPS RRB PO Prelims 2020 – पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर Important topics IBPS RRB Exam Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी परीक्षा, रूल्स करने होंगे फॉलो, गत वर्ष की IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण

IBPS RRB PO और क्लर्क मॉक टेस्ट 2020 जारी @ibps.in Direct Link To Attempt Mock Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *