Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam...

IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB PO Prelims 2020 Last Minute Tips : IBPS RRB PO Prelims 2020 परीक्षा का आयोजन 12 और 13 सितंबर 2020 को होने वाला है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिससे में उम्मीदवारों को अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देने का प्रयास करना चाहिए. यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. इस आखरी समय में हम उम्मीदवारों की हेल्प के लिए लास्ट मिनट टिप्स ले कर आये हैं. IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को एक बार ये टिप्स जरुर देख लेने चाहिए. इस समय जब आके पास कुछ ही दिन बचे हुए हैं तो आपको एक बार परीक्षा पैटर्न जरुर देख लेना चाहिए. इसी लिए हम यहाँ सबसे पहले IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2020 उपलब्ध करा रहे हैं. आप सभी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए, आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से IBPS RRB PO call letter 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. 

IBPS RRB prelims Admit Card 2020

IBPS RRB PO 2020 भर्ती हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए बढ़ा अवसर है, हिंदी भाषी क्षेत्र के जो उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा के साथ सहज नहीं हैं, यह उनके लिए एक अवसर है, क्योंकि प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी का कोई सेक्शन नहीं है. इसके साथ मेंस में भी आप english और Hindi section में से एक का चुनाव कर सकते हैं. इस लिए आप सभी को इस  परीक्षा में अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए. 

IBPS RRB PO Prelims Exam pattern 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

जैसे की आप जानते हैं कि इस परीक्षा में सिर्फ दो सेक्शन है, कुल समय सीमा 45 मिनट है, इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे जो 80 अंकों के होंगे. प्रत्येक सेक्शन 40 अंक का है. इसमें सफल होने वाले  उम्मीदवारों को ही मेंस में बैठने का मौका मिलेगा.

Sno Subject Number of Questions Maximum Marks
1 Reasoning 40 40
2 Quantitative Aptitude 40 40

यह भी पढ़ें – 

IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2020 :लास्ट मिनट टिप्स 

सामान्य टिप्स:  

  • परीक्षा से पहले पूरी रात अध्यन न करें यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नही है. केवल वह रिवाइस करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
  • उचित आराम करें और आपके दिमाग और शरीर को अधिक से अधिक आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
  • पौष्टिक भोजन खाएं. एक पौष्टिक आहार दिमाग को सक्रिय रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
  • रोजाना कम से कम 15 मिनट तक रोजाना व्यायाम करने की आदत बनाएं क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और अवधारण के लिए तैयार करता है.
  • उस भोजन से बचें जो आपके मस्तिष्क को अवरुद्ध कर सकते हैं. चॉकलेट और आटे से बनी चीज़ों का सेवन न करें.


रिविसन टिप्स:
  • रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ ताजा रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
  • कुछ भी नया न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
  • जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइस करें. सभी सूत्रों को रिवाइस करें.
  • आपकी मूल बातें स्पष्ट होनी चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.


परीक्षा में शामिल होने के लिए सुझाव:

  • परीक्षा का प्रयास करने के लिए उचित योजना और रणनीति बनाएं. ताकि आप भ्रमित न हों कि पहले किसका प्रयास करना है.
  • एक प्रश्न पर अधिक समय नष्ट न करें. यदि आपको एक प्रश्न हल करने में अधिक समय लग रहा है तो उस प्रश्न को छोड़ कर आगे बढ़ें.
  • सही से प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.

Register with us to share IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis and Review

IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *