IBPS RRB Clerk Prelims Admit Card 2020 Out: Download Prelims Call Letter @ibps.in
IBPS RRB Admit Card 2020 Out: Download Prelims Call Letter @ibps.in
IBPS RRB Admit Card 2020: Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS RRB Office Assistsant dmit cards जारी कर दिए हैं. IBPS RRB CLERK 2020 परीक्षा का आयोजन 19 और 20 सितम्बर को किया जायेगा. इससे पहले IBPS RRB PO या Officer Scale-I Preliminary Exam के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. इस वर्ष IBPS RRB recruitment के तहत 9698 रिक्तियों को जारी किया गया था और लाखों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB 2020 के तहत आवेदन किया था वह अब अपना IBPS RRB stage-I call letters डाउनलोड कर सकते हैं. हमने आपकी मदद के लिए IBPS RRB Admit Card 2020 डाउनलोड करने का direct link यहाँ उपलब्ध करा दिया है, जहाँ से आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स
- IBPS RRB Exam Date 2020 is not Postponed, New Notice of IBPS : अब 12 सितम्बर से ही होगी IBPS RRB परीक्षा , Download Admit Card here
- IBPS RRB New Exam Day Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स करने होंगे फॉलो, IBPS RRB Exam Date
IBPS RRB 2020 Admit Card Link : एडमिट कार्ड लिंक
IBPS ने IBPS RRB Officer Scale-I Prelims Exam के लिए अलग से एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था, अब IBPS RRB office assistant prelims exam के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं और IBPS RRB Office Assistant Prelims call letter आज ही ऑफिसियल वेबसाइट में जारी किया गया. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट से या नीचे दिए गए direct link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण भी दिए हैं, यदि कोई समस्या आती है तो उन स्टेप्स की मदद ले सकते हैं. बाद की किसी भी परेशानी से बचने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट ले लें.
IBPS RRB PO और क्लर्क मॉक टेस्ट 2020 जारी @ibps.in Direct Link To Attempt Mock Test
IBPS RRB Clerk Prelims Admit Cards:
IBPS RRB PO Prelims Admit Cards:
IBPS RRB Admit Card for Officer Scale-I Prelims Exam 2020- Direct Link to Download Call Letter
IBPS RRB PO Preliminary Exam Information Handout (hindi)
IBPS RRB Office Assistant Prelims Admit Card [Link will be active once released on ibps.in]
IBPS RRB नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – IBPS RRB 2020-Notification
Important Dates : महत्वपूर्ण तिथियाँ
Sno | Activity | Dates |
1 | Online Registration | 1 to 21 July 2020 |
2 | IBPS RRB PO Prelims Admit Card | 08 to 13 Sept 2020 |
3 | IBPS RRB PO Prelims Exam Date | 12th and 13th Sept 2020 |
How to download Admit Card : एडमिट कार्ड देखने के लिए स्टेप्स
- IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ में जाएँ.
- ऊपर दिए गए admit card link पर क्लिक करें.
- आपको IBPS होमपेज पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, IBPS RRB एडमिट कार्ड के लिए एक अधिसूचना दिखाई देगी
- आप जिस पद के लिए एडमिट कार्ड चाहते हैं, उसके लिंक में क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जो आपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किये थे.
- फिर एक सीधा लिंक “Download Call Letter” आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और आपके पास स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा. परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि, केंद्र और समय की जाँच करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें क्योंकि आपको परीक्षा हॉल में हार्डकॉपी ले जानी होगी, उसके बिना आपको प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
Register with us to share IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis and Review
Important Instructions: महत्वपूर्ण निर्देश
COVID-19 महामारी के चलते पिछली instruction list में कुछ अतिरिक्त निर्देश जोड़े गए हैं और जिनका हर उम्मीदवार द्वारा पालन किया जाना अनिवार्य है. उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ें. विस्तृत IBPS RRB Exam Day Guidelines 2020 आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं –
- मास्क और दस्ताने के बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी
- उम्मीदवार को अपने स्वयं के 50 मिलीलीटर के सैनिटाइज़र और पानी की बोतल (पारदर्शी) ले जानी होगी
- हर उम्मीदवार के मोबाइल फोन में पहले से ही अरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए जो कि प्रवेश से पहले सुरक्षा गार्ड द्वारा जांचा जाएगा.
- कोई भी उम्मीदवार जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है, उसे स्व-सत्यापित घोषणा पत्र लाना होगा.
- परीक्षा हॉल में चीजों के आदान-प्रदान की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवार को अपना सामान खुद ले जाना होगा.
IBPS RRB New Exam Day Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स करने होंगे फॉलो, IBPS RRB Exam Date
IBPS RRB Prelims Admit Card 2020- Frequently Asked Questions
Q. From where I can get my Call Letter for IBPS RRB?
Ans. You can visit @ibps.in or we have provided direct link to download admit card.
Q. Where will I get my registration number or password to download my admit card?
Ans. The registration number and password is same that you have filled for your application form.
Q. Is it mandatory to take a print out the admit card?
Ans. Yes, the entry in the exam hall is done after you submit hardcopy of your admit card
Q. Is the admit card for both Officer Grade and Office Assistant exam same?
Ans. The IBPS has released separate admit cards for both the exam.
Q. How to download the admit card for IBPS RRB 2020?
Ans. Visit IBPS Official website, then click on IBPS RRB Admit Card, fill all your creditinals and download the admit card.