Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Exam Instructions : क्या...

IBPS RRB Exam Instructions : क्या IBPS RRB Exam के लिए N95 Mask है जरुरी?

IBPS RRB Exam Instructions : क्या IBPS RRB Exam के लिए N95 Mask है जरुरी? | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS  RRB Exam Instructions : Is N95 Mask Necessary for IBPS RRB Exam?

IBPS ने 19 और 20 सितम्बर को IBPS RRB OFFICE ASSISTANT 2020 प्रीलिम्स का सफलता पूर्वक आयोजन किया है और अब कल 26 सितम्बर को IBPS RRB CLERK 2020 परीक्षा के आखरी दिन के लिए  तैयार है. उम्मीद है आप सभी पूरी तरह तैयार होंगे. यह कोरोना संकट का दौर है ऐसे में  उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों( IBPS RRB Prelims exam centres) पर N95 face masks पहनना चाहिए. ऑफिसियल नोटिफिकेशन में  IBPS ने IBPS RRB exam day Guidelines 2020 भी दी थी. जिसमें N95 masks को अनिवार्य किया गया है. पर अगर उम्मीदवार को N95 मास्क नहीं मिला है तो आप साधारण मास्क भी पहन सकते हैं. बिना मास्क परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको  वेलवेट रेस्पिरेटर्स (valved respirators) वाले  N95 मास्क नहीं पहनना चाहिए. हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि वेलवेट रेस्पिरेटर्स वाले N95 मास्क कोरोनोवायरस को फैलने से नहीं रोकते हैं, इसे में रोकथाम के लिए इसका उपयोग हानिकारक है. इसके साथ ही गाइडलाइन्स में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने दस्ताने, व्यक्तिगत पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ले जाना होगा. केवल 50 मिलीलीटर के सैनिटाइजर को ले जाने की अनुमति है. Social Distancing Mode पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए IBPS RRB Prelims Exam Related Instructions आप यहाँ पढ़ सकते हैं. 


IBPS Guidelines: Social Distancing Mode of conduct of Exam Related Instructions

Candidates को अपने परीक्षा केंद्र पर कॉल लेटर पर सूचित किए गए रिपोर्टिंग टाइम से 15 मिनट पहले पहुँचना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाने की अनुमति होगी :

  • Mask (WEARING A MASK is COMPULSORY)
  • Gloves
  • Personal transparent water bottle
  • Personal hand sanitizer (50 ml)
  • A simple pen
  • Exam related documents (Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, etc)
  • Call Letter/Admit Card should be brought with the Photocopy of the Photo ID stapled with it. Original ID (same as Photocopy) is also to be brought for verification. The name on the ID and on the Call Letter/ Admit Card should be exactly the same.
  • In case of Scribe Candidates – Scribe form duly filled and signed with Photograph affixed.
उपरोक्त के अलावा कोई अन्य वस्तु IBPS RRB 2020 Recruitment notification के अनुसार परीक्षा स्थल में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.  IBPS ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि परीक्षा में भाग लेने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. 



इसके साथ ही, दिशानिर्देशों में उल्लिखित कुछ अन्य चीजें हैं:

  • उम्मीदवार को अपने व्यक्तिगत belonging/material को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए.
  • उम्मीदवार को एक दूसरे के साथ सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए
  • उम्मीदवार को स्थल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार पंक्ति में खड़ा होना चाहिए
  • यदि उम्मीदवार scribe का लाभ उठा रहा है, तो scribe को अपने दस्ताने, एन 95 मास्क, सैनिटाइज़र (50 मिली) और पानी की बोतल भी लानी चाहिए. मास्क पहनना अनिवार्य है; उम्मीदवार और Scribe दोनों को N95 मास्क पहनने की आवश्यकता होगी.
  • कैंडिडेट के पास अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए. आरोग्य सेतु स्टेटस में उम्मीदवार के risk factor को सुरक्षा गार्ड को दिखाना चाहिए.  यदि किसी उम्मीदवार के पास स्मार्ट फोन नहीं है, तो उसे हस्ताक्षरित घोषणा पत्र (declaration form provided in Annexure- IV) लाना होगा और परीक्षा स्थल पर प्रवेश के समय सुरक्षा गार्ड को भी दिखाना होगा
  • आरोग्य सेतु पर मध्यम या उच्च जोखिम की स्थिति वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि घोषणा में कोई भी responses COVID 19 संक्रमण / लक्षणों को व्यक्त करता है, तो उम्मीदवार को परीक्षा स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • प्रवेश द्वार पर आरोग्य सेतु की स्थिति प्रदर्शित होने के बाद, उम्मीदवारों को अपने मोबाइल फोन को बंद करना होगा और जमा करना होगा और बाहर निकलते समय आपको अपना फ़ोन collect करना होगा. 
  • सभी उम्मीदवारों को तापमान के लिए प्रवेश बिंदु पर Thermo guns से जांच की जाएगी. किसी भी व्यक्ति का सामान्य तापमान (> 99.14 ° F) से ऊपर होने या वायरस के किसी भी लक्षण को प्रदर्शित करने में उन्हें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

IBPS RRB Exam Instructions : क्या IBPS RRB Exam के लिए N95 Mask है जरुरी? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Exam Instructions : क्या IBPS RRB Exam के लिए N95 Mask है जरुरी? | Latest Hindi Banking jobs_4.1