Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims Previous Year’s...

IBPS RRB PO Prelims Previous Year’s Exam Analysis: गत वर्ष की IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण

 

IBPS RRB PO Prelims Previous Year's Exam Analysis: गत वर्ष की IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB PO Prelims Previous Year’s Paper Exam Analysis: Check IBPS RRB Previous Year Paper Analysis

IBPS RRB PO Previous Year’s Exam Analysis- IBPS RRB PO एक प्रतिष्ठित Bank Exam है, जिसका आयोजन आगामी 12 और 13 सितम्बर 2020 को होने वाला है. IBPS RRB 2020 exam date पहले ही जारी कर दी थी और अब IBPS RRB  Officer Scale-I Prelim Admit Card 2020 जारो कर दिया है. उमेदवार बेसस्ब्री से IBPS RRB PO Admit Card 2020 की प्रतीक्षा कर रहे थे. हम यहाँ आपकी मदद के लिए IBPS RRB previous year’s exam analysis दे रहें हैं, जिससे आपको परीक्षा में बैठने से पहले परीक्षा स्तर और उससे जुडी अन्य जानकरियां मिल पायें. आगामी IBPS RRB PO prelims 2020 में जो उम्मीदवार बैठने वाले हैं, उन्हें एक बार परीक्षा विश्लेषण जरुर देख लेना चाहिए. 

IBPS RRB New Exam Day Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स करने होंगे फॉलो


IBPS RRB PO Prelims Previous Year’s Exam Analysis

हम आपको वर्ष 2019 और 2018 के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण दे रहे हैं. हम 4 अगस्त 2019 को आयोजित शिफ्ट -2 और 11 अगस्त 2018 को आयोजित शिफ्ट -1 को ध्यान में रख यह IBPS RRB PO Previous year’s exam analysis तैयार किया गया है. दोनों वर्षों की परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम स्तर का था और लगभग अच्छे प्रयासों(good attempts) की संख्या भी समान थी.

Subject Good Attempts 2019 Good Attempts 2018
Reasoning Ability 28-33 27-32
Quantitative Aptitude 24-27 20-25
Total 56-61 51-56
 

IBPS RRB PO 2019 Prelims Previous Year’s Exam Analysis

Reasoning : रीजनिंग

छात्रों के फीडबैक के आधार पर, रीजनिंग सेक्शन का स्तर आसान से माध्यम के बीच था. इस खंड में पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के कुल 4 सेट थे. नीचे दिए गए पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के प्रकार IBPS RRB ऑफिसर स्केल I 2019 परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गए थे:

  • Linear Uncertain Number of people
  • Circular Seating Arrangement (facing inside & outside)
  • Linear Seating Arrangement (9 people facing North)
  • Random Arrangement Puzzle (8 people, Name & year of joining was given)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate
Syllogism (based on ‘A few’ concept) 05 Easy-Moderate
Direction Sense 02 Easy
Blood Relation 03 Easy
Alphabetical Series 02 Easy-Moderate
Odd One Out 01 Easy
Order & Ranking 05 Easy-Moderate
Alphabetical Series 02 Easy-Moderate
Total 40 Easy-Moderate

Quantitative Aptitude (Moderate)

यह सेक्शन मध्यम स्तर का था और इसमें अनुमान और सरलीकरण के प्रश्न थे. विविध भाग(miscellaneous) से कई प्रश्न पूछे गए थे जैसे arithmetic word problems आदि. 

DI निम्न प्रकार की पूछी गई थी :

  • Tabular DI (Based on employees of a company)
  • Line Graph (Based on translation of Bengali, Tamil, HindiJ, English languages)
  • Caselet DI
Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 05 Easy
Missing Number Series 05 Moderate
Partnership 01 Moderate
Problem on Ages 01 Moderate
SI/CI 02 Easy-Moderate
Boat & Stream 01 Moderate
Time & Work 01 Moderate
Speed, Distance & Time 01 Moderate
Profit/Loss 01 Easy
Pipes & Cistern 01 Moderate
Arithmetic Word Problem 06 Moderate
Total 40 Moderate
IBPS RRB Vacancy 2020 : कुल 10000+ रिक्तियां IBPS RRB Syllabus 2020: आरआरबी पीओ प्रीलिम्स + मेन्स के लिए परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस IBPS RRB Cut-off 2019: IBPS RRB PO, क्लर्क कट-ऑफ यहाँ देखें IBPS RRB 2020 Exam Date Out : 12 सितम्बर से शुरू होंगे IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा, रिक्तियां, एडमिट कार्ड, सिलेबस

IBPS RRB PO 2018 Prelims Previous Year’s Exam Analysis

Quantitative Aptitude : क्वांट 

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड IBPS RRB में सबसे महत्वपूर्ण खंड में से एक है और इस सेक्शन का स्तर माध्यम था और प्रश्न  calculative थे. प्रश्न approximation और सरलीकरण से पूछे गए थे और विविध भाग से भी प्रश्न पूछे गए थे – arithmetic word problems भी पूछी गई थीं.

DI के निम्न प्रकार इस शिफ्ट में पूछे गए थे:

  • केसीलेट था, एक संघ में व्यक्तियों की संख्या से संबंधित डेटा दिया गया था.
  • बार ग्राफ पर सवाल, बाघों की संख्या विभिन्न वर्षों और पार्कों में
  • लाइन ग्राफ, बच्चों और वयस्क स्टोरों से संबंधित 2 दुकानों का डेटा 2 लाइनों P और Q में दिया गया था.
Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 5 Moderate
Wrong Number Series 5 Moderate
Arithmetic Word Problems 15 Moderate
Total 40 Moderate

Reasoning (Moderate)

रीज़निंग एक महत्वपूर्ण खंड है और यह मॉडरेट स्तर का था और पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के 6 सेट थे. नीचे दिए गए पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के प्रकार IBPS RRB ऑफिसर स्केल I 2018 परीक्षा की पहली शिफ्ट में पूछे गए हैं:

  • रैखिक 2 समानांतर पंक्तियों, 14 लोगों की व्यवस्था की जानी थी
  • सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट, 5 लोग केंद्र की ओर और 3 लोग बाहर की ओर फेस करके 
  • डे बेस्ड (सोम टू शुक्र) शेड्यूलिंग पज़ल, अलग समय में फिल्में
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था, एक पंक्ति में 24 व्यक्ति (लोगों की संख्या की गणना की जानी थी)
  • Height Comparison आधारित शोर्ट पज़ल – 3 प्रश्न
  • Box-based puzzle
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 27 Moderate-Difficult
Syllogism 5 Moderate
Blood Relation 3 Moderate
Numeric Series 1 Easy-Moderate
Direction 3 Easy
Alphabetical Series 1 Easy-Moderate
Total 40 Moderate

 

हम आशा करते हैं कि दिया गया विश्लेषण आपके लिए लाभदायक होगा. हमने आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स स्टडी प्लान 2020 भी लॉन्च किया है जो इस परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद करेगा.


IBPS RRB Prelims Study Plan 2020: स्टडी प्लान और डेली मॉक

Also Check,

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

IBPS RRB PO Prelims Previous Year's Exam Analysis: गत वर्ष की IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *