Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims 2020 –...

IBPS RRB PO Prelims 2020 – पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर Important topics

IBPS RRB PO Prelims 2020 – पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर Important topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1



Most Asked Topics in IBPS RRB PO Prelims Exam 2020- IBPS RRB 2020 के लिए आवेदन के बाद आप समय कि आप अपनी प्रिपरेशन शुरू कर दें. IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I या PO प्रीलिम्स 2020 परीक्षा सितंबर / अक्टूबर 2020 के महीने में होगी. IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में प्रत्येक खंड में 40 प्रश्नों के साथ 2 सेक्शन होंगे और 45 मिनट की समय सीमा होगी. 
इस समय आपको अपना पूरा फोकस करना चाहिए. इस समय जरुरी है कि आप  IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए most important topics की जाँच करनी चाहिए और उसके अनुसार आपनी प्रिपरेशन को एक दिशा  देनी चाहिए. किसी भी competitive exam में प्रश्नों का एक पैटर्न होता है जिसे समझना बहुत जरुरी है. उसके बिना आप उसे क्रैक नहीं कर सकते हैं. अगर बैंकिंग परीक्षाओं की बात करें तो कुछ टॉपिक्स है जिनसे सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनका जिक्र हम यहाँ करेंगे. हम आपको यहाँ पिछले वर्ष की  IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के विश्लेषण के आधार पर सबसे अधिक पूछे जाने वाले विषय ( most asked topic ) के बारे में बताएँगे.

IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 और 2019 के वर्षों में विभिन्न पारियों में आयोजित की गई थी, जिनके अनुसार कठिनाई स्तर दोनों वर्षों में मध्यम था. 
Subject Good Attempts 2019 Good Attempts 2018
Reasoning Ability 28-33 27-32
Quantitative Aptitude 24-27 20-25
Total 56-61 51-56

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में Quantitative Aptitude के Most Asked Topics

संख्यात्मक अभियोग्यता या क्वांट बैंकिंग परीक्षाओं के  सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन में से एक है. अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की ही तरह IBPS RRB का भी ट्रेंड है कि सबसे अधिक वेटेज डेटा इंटरप्रिटेशन और Arithmetic Word Problems का होता है.  2018 की परीक्षा में approximation के कोई direct questions नहीं थे पर फिर भी अंकगणित के लगभग 4-5 प्रश्न approximation पर आधारित थे. 
Topics
No. of Questions (2019)
No. of Questions (2018)
Data Interpretation
15- Moderate
15- Moderate – Calculative
Quadratic Equation
5- Easy
5- Moderate
Number Series
5- (Missing No. Series)- Moderate
5- (Wrong No. Series)- Moderate
Arithmetic Word Problems
15- Moderate
15- Moderate – Calculative
Total
40- Moderate
40- Moderate
4 अगस्त 2019 को आयोजित शिफ्ट -4 में, डेटा इंटरप्रिटेशन पर लगभग 18 प्रश्न और 11 Arithmetic Word Problems के प्रश्न थे. वेटेज एक शिफ्ट से दूसरी शिफ्ट में थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन निश्चित रूप से ये IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय यही हैं जो हमने आपको यहाँ बताएं हैं. 

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में Reasoning Ability के Most Asked Topics

पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था बैंक परीक्षा में रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है और आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में भी यह सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स होता है. 2019 और 2018 में रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों का स्तर क्रमशः आसान से माध्यम और माध्यम था. IBPS RRB PO Prelims exams में जिन टॉपिक्स का सबसे अधिक वेटेज होता है उनका जिक्र हम नीचे कर रहे हैं. 
Topics No. of Questions (2019) No. of Questions (2018)
Puzzles and Seating Arrangement 20- Moderate 27- Moderate-Difficult
Syllogism (based on ‘A few’ concept) 05- Easy-Moderate 5-Moderate
Direction Sense 02- Easy 3- Easy
Blood Relation 03- Easy 3- Moderate
Alphabetical Series 02- Easy-Moderate 1- Easy-Moderate
Odd One Out 01- Easy
Order & Ranking 05- Easy-Moderate
Miscellaneous 02- Easy-Moderate
Numeric Series 1- Easy-Moderate
Total 40- Easy-Moderate 40- Easy-Moderate
IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा में पिछले वर्षों के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर सबसे अधिक बार पूछे जाने वाले पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के निम्न प्रकार हैं- :
  • Linear Uncertain Number of people
  • Circular Seating Arrangement
  • Linear Seating Arrangement with certain no. on people
  • Parallel Rows Seating Arrangement
  • Random Arrangement Puzzle
  • Day Based Puzzle
  • Box Based Puzzle
  • Order-Ranking or Comparison based puzzle
  • Month Based Puzzle
  • Square Seating Arrangement

Conclusion – निष्कर्ष

IBPS RRB PO Prelims  2020 में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर बताये गए टॉपिक्स के आधार पर अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. बैंकिंग सेक्टर में युवाओं की बढ़ती रूचि की वजह से  प्रतिवर्ष बैंकिंग एग्जाम का competition बढ़ता जा रहा है, साथ की परीक्षाओं का स्तर भी बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप आगामी IBPS RRB PO Prelims में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. 
उपर्युक्त विश्लेषण कहा जा सकता है कि क्वांटिटेटिव सेक्शन का सबसे important section डेटा इंटरप्रिटेशन ( DI ) और रीजनिंग में सबसे अधिक प्रश्न Puzzles और Seating Arrangement से पूछे जाते हैं. इस लिए आपको इन दोनों टॉपिक्स में सबसे अधिक फोकस करना चाहिए. आपको मुश्किल से मुश्किल स्थति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए, तभी आप सफलता प्राप कर पाएंगे. 
आप अपनी प्रिपरेशन के लिए adda247 की मदद भी ले सकते हैं. आप adda247 app और hindi.bankersadda की मदद से दैनिक आधार पर फ्री क्विज का अभ्यास कर सकते हैं. इसके साथ ही IBPS RRB 2020 से सम्बंधित अपडेट भी प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS RRB Prelims Study Plan 2020

Also Check,

IBPS RRB PO Previous Years’ Exam Analysis

परीक्षा केंद्र से पिछले वर्षों में आयोजित परीक्षा के स्तर को समझने के लिए आप नीचे दिए गए 2018 और 2019 IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण वीडियो भी देख सकते हैं :

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

      नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
      IBPS RRB PO Prelims 2020 – पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर Important topics | Latest Hindi Banking jobs_3.1

      TOPICS: