IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021
IBPS PO Exam Analysis 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन इस साल IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षाओं का आयोजन दो दिन यानी 4 और 11 दिसंबर 2021 को चार शिफ्टों में किया है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन का आज दूसरा दिन था. पहले दिन की परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर 2021 को और बहुत से उम्मीदवार दूसरे दिन यानी अगले दिन की परीक्षा 11 दिसंबर 2021 की शिफ्टों में परीक्षा में बैठे.
वे सभी उम्मीदवार, जो IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए, और वे भी जो आगामी परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, उन्हें इस पोस्ट को बुजरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि उम्मीदवारों को यहाँ सबसे पहले और सटीक IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण मिलेगा. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण से उम्मीदवारों को परीक्षा के ओवरआल कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की अपेक्षित कट-ऑफ को समझने में मदद मिलेगी.
IBPS PO Prelims Admit Card 2021
IBPS PO Exam Analysis 2021 in HINDI
उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ, प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव, नए प्रश्नों की शुरूआत, परीक्षा में सेक्शन के क्रम, गुड एटेम्पट के लिए IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 को जरुर चेक करना चाहिए. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा प्रत्येक 4 और 11 दिसंबर 2021 को 4 शिफ्टों में आयोजित की गयी है और Hindi Bankersadda की टीम आपको सभी शिफ्टों का सबसे तेज़ और सटीक IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण प्रदान करेगी.
IBPS PO Prelims Exam Shift Timings
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 11 दिसंबर 2021 को एक दिन में 4 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी नीचे तालिका में, सभी पाली का समय दिया गया है. सभी शिफ्ट 1 घंटे की अवधि की होंगी.
IBPS PO Exam
|
||||
Dates
|
SHIFT 1 |
SHIFT 2 |
SHIFT 3 |
SHIFT 4 |
4th December 2021
|
9.05 am-10.05 am |
11:35 am-12:35 pm |
2.05 pm-3.05 pm |
4:35 pm-5:35 pm |
11th December 2021
|
9.05 am-10.05 am |
11:35 am-12:35 pm |
2.05 pm-3.05 pm |
4:35 pm-5:35 pm |
IBPS PO Exam Analysis 2021 (December): All Shifts Exam Review
यहां, उम्मीदवार दोनों दिनों यानी 4 और 11 दिसंबर 2021 की आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 को देख सकते हैं. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण 2021 हमारे विश्वसनीय छात्रों की समीक्षाओं पर आधारित है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा विश्लेषण सीधे एग्जाम सेंटर से किया जा रहा है, जिसके लिए हमारी टीम परीक्षा केंद्रों के बाहर सीधे छात्रों तक पहुंचती है.
IBPS PO All Shifts Exam Analysis 2021: 11th December 2021
IBPS PO Prelims Exam Analysis: 11th December 2021 |
|
IBPS PO All Shifts Exam Analysis 2021: 4th December 2021
IBPS PO Prelims Exam Analysis: 4th December 2021 |
|
IBPS PO Exam Analysis 2021: Previous Year Exam Analysis
नीचे उम्मीदवार पिछले वर्षों में आयोजित सभी शिफ्टों का IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण को देख सकते हैं.
IBPS PO Prelims Exam Analysis 2020 :
यहां आप 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित सभी शिफ्टों के पिछले वर्ष के BPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण को देख सकते हैं.
IBPS PO Prelims Exam Analysis : 3rd October 2020 | |
IBPS PO Shift 1 Exam Analysis | IBPS PO Shift 2 Exam Analysis |
IBPS PO Shift 3 Exam Analysis | IBPS PO Shift 4 Exam Analysis |
IBPS PO Prelims Exam Analysis : 10th October 2020 | |
IBPS PO Shift 1 Exam Analysis | IBPS PO Shift 2 Exam Analysis |
IBPS PO Shift 3 Exam Analysis | IBPS PO Shift 4 Exam Analysis |
IBPS PO Prelims Exam Analysis : 11th September 2020 | |
IBPS PO Shift 1 Exam Analysis | IBPS PO Shift 2 Exam Analysis |
IBPS PO Prelims Exam Analysis 2019 :
IBPS PO प्रीलिम्स 2019: परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 12 October
|
||||
Shift 2 | Shift 3 | Shift 4 | GA Questions |
FAQs: IBPS PO Exam Analysis 2021
Q1. What was the difficulty level of IBPS PO Prelims Exam 2021?
Ans. We will get the difficulty level of IBPS PO Prelims Exam 2021 after the IBPS PO Exam.
Q2. In how many shifts, IBPS PO Prelims Exam is going to be conducted?
Ans. IBPS PO Prelims Exam is going to be conducted in 4 shifts each on 4th & 11th December 2021.