Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2020: IBPS...

IBPS PO Exam Analysis 2020: IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परिक्षा विश्लेषण और समीक्षा, 3rd October Live Updates

IBPS PO Exam Analysis 2020: IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परिक्षा विश्लेषण और समीक्षा, 3rd October Live Updates | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 IBPS PO Exam Analysis 2020: हम यहाँ IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2020 लेकर आये हैं. IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने परिवीक्षाधीन अधिकारी भर्ती (PO Recruitment) 2020 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन शुरू कर दिया है और आज यानी 3 अक्टूबर को परीक्षा का पहला दिन है। यहां हम आपको परीक्षा केंद्र से IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 1 शिफ्ट विश्लेषण और समीक्षा (Exam Analysis and Review) )लाइव प्रदान करेंगे, ताकि आप इस ऑनलाइन परीक्षा के difficulty level और good attempts के बारे में जान सकें। 

यदि आप अगली शिफ्ट या या 10 या 11 अक्टूबर को आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए परीक्षा विश्लेषण और मेमोरी बेस्ड पेपर भी लेकर आएंगे। IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में 4 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। 

IBPS PO Prelims Online Examination एक घंटे का था, जिसमें ये 3 सेक्शन थे –

  • Reasoning Ability- 35 questions
  • Quantitative Aptitude- 35 questions
  • English Language –  30 questions

साथ ही, सिमें  हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी थी. इसलिए,  प्रत्येक हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपनी एक्यूरेसी पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. 

IBPS PO Prelims 2020 Good Attempts in Hindi- Shift-1, 3rd October 

अब पहली शिफ्ट के Overall level of the online exam की बात करें, तो यह easy to moderate यानी आसान से मध्यम थे: हम यहाँ 3rd October 2020 को आयोजित किये गये पहली शिफ्ट के IBPS PO Prelims Shift-1 Exam की section-wise और overall good attempts दे रहे हैं : 

Sections

Good Attempts

Level

Reasoning Aptitude

27 – 31

Easy-Moderate

English Language

22 – 25

Easy-Moderate

Quantitative Aptitude

24 – 27

Easy-Moderate

Total Marks: 100

74 – 80

Easy-Moderate


IBPS PO Prelims Shift-1 Exam Review 2020 Video

आप Adda247 YouTube चैनल पर IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट -1 परीक्षा विश्लेषण का live discussion भी देख सकते हैं, जहाँ हमारे subject expertsइस परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों के साथ सीधे जुड़ेंगे और परीक्षा की समीक्षा और गुड एटेम्पट पर चर्चा करेंगे। IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2020 की आगामी शिफ्ट में क्या उम्मीद की जा सकती है, इसके बारे में जानने के लिए यह सेशन को भी देखें- 

 

IBPS PO Prelims Section-wise Exam Review and Questions Asked in Shift-1, 3rd October 2020

Reasoning Ability (Easy to Moderate)

रीजनिंग सेक्शन की बात करें तो इसका level आसान से मध्यम (easy to moderate) स्तर का था, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने यह भी बताया कि इस सेक्शन में उन्हें ज्यादा समय लगा यानी lengthy था. हम यहाँ कुछ types of puzzles और seating arrangement sets के टॉपिक दे रहे हैं, जिन्हें आज की पहली शिफ्ट में देखा गया : –

  • Month Based Puzzle with 2 variables
  • Circular Seating Arrangement
  • Linear seating arrangement – 8 people facing south and north
  • Classification puzzle

 यहाँ reasoning ability section के लिए पूरी समीक्षा है-

Topics

No. of Questions

Level

Puzzles and Seating Arrangement

20

Easy-Moderate

Coding Decoding

5

Easy-Moderate

Blood Relations

1

Easy

Inequality

5

Easy

Syllogism

3

Easy-Moderate

Miscellaneous 

1

Easy

Total

35

Easy-Moderate


English Language (Easy to Moderate)

इस section का लेवल भी easy to moderate ही था. इसमें reading comprehension की थीम education पर ठी और RC के सेट से 5 questions थे. English Language section में पूछे गये प्रश्न इस प्रकार थे –

Topics

No. of Questions

Level

Reading Comprehension

5

Easy-Moderate

Fillers (Double)

5

Easy

Error Detection (2-3 lines)

5

Moderate

Word Swap

5

Easy

Cloze Test

5

Easy

Sentence Rearrangement

5

Easy-Moderate

Total

30

Easy-Moderate


Quantitative Aptitude (Easy to Moderate)

पहली शिफ्ट में नीचे दिए गये types of data interpretation से questions पूछे गये थे – 

  • Tabular DI
  • Line Graph

Topic

No. of Questions

Level

Data Interpretation

10

Moderate

Quadratic Equation

5

Easy

Approximation

5

Easy

Arithmetic Word Problems

15

Easy-Moderate

Total

35

Easy-Moderate

Register here to start your preparation for IBPS PO Mains 2020 

Also Check,


IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा की समीक्षा 2020- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (IBPS PO Prelims Exam Review 2020- Frequently Asked Questions)


Q. त IBPS PO प्रारंभिक 2020 की 3 अक्टूबर को आयोजि पहली पहली शिफ्ट का लेवल कैसा था?

Ans. Easy to Moderate (आसान से मध्यम )


Q. IBPS PO प्रारंभिक शिफ्ट -1,  3 अक्टूबर के लिए औसत अच्छे प्रयास (average good attempts) क्या हैं? 

Ans. 74 to 80 with good accuracy.


Q.  IBPS पीओ प्रीलिम्स परीक्षा कितने शिफ्ट में आयोजित कर रहा है?

Ans.  IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 3, 10 और 11 अक्टूबर को एक दिन में 4 शिफ्ट में  आयोजित की जा रही है।

 

Q. IBPS पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की पहली शिफ्ट में  puzzles और seating arrangement के कितने प्रश्न थे ?

Ans. पहेलियों और बैठने की व्यवस्था के कुल 20 प्रश्न थे यानी पजल्स के 4 सेट।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *