Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और...

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: शिफ्ट-4, 12 अक्टूबर

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: शिफ्ट-4, 12 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2019 – 4th Shift: Overall  Exam Analysis

IBPS PO के लिए प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी और इसमें 60 मिनट के लिए 100 प्रश्न थे. उम्मीदवारों को दिए गये 60 मिनट में (प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट) में सभी अनुभागों के प्रश्नों हल करना था जिसमें रीजनिंग में 35 प्रश्न, संख्यात्मक अभियोग्यता में 35 प्रश्न और अंग्रेजी में 30  प्रश्न शामिल थे.

IBPS PO प्रारंभिक 2019 (Shift -4) में अनुभागों का क्रम निम्नलिखित प्रकार से था:

  • अंग्रेजी भाषा
  • संख्यात्मक अभियोग्यता
  • रीजनिंग

Subject Good Attempt Time (in min.)
English Language 21-25 20 minutes
Reasoning Ability 29-33 20 minutes
Quantitative Aptitude 24-28 20 minutes
Total 70-75 60 minutes


अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)


अंग्रेजी भाषा खंड आसान-मध्यम था. reading comprehension का विषय 5G Technology पर आधारित था

Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension 07 Easy-Moderate
Match The Column 03 Easy
Cloze Test 06 Easy-Moderate
Single Word Fillers 05 Easy
Phrase Replacement 05 Easy
Miscellaneous 04 Easy-Moderate
Total 30 Easy-Moderate


संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम) :-

संख्यात्मक अभियोग्यता खंड का स्तर मध्यम था. इसमें DI के 3 सेट पूछे गए थे जो निम्नलिखित हैं.

Bar Graph (5 Months)
Pie Chart

Topic No. Of questions Level
DI 12 Easy-Moderate
Missing Number Series 06 Easy-Moderate
Quadratic Equation 06 Easy
Miscellaneous 11 Moderate
Total 35 Moderate



रीजनिंग (आसान-मध्यम):-
इसमें बैठने की व्यवस्था से 3 पजल पूची गईं थीं जो निम्नलिखित हैं:-

  • Box Based Puzzle
  • Square Based Puzzle
  • Parallel  Sitting Arrangement

Topics No. of Questions Level
 Syllogism 05 Easy-Moderate
Puzzles and Seating Arrangement 15 Easy-Moderate
Coding Decoding 05 Easy
Inequality 03 Easy-Moderate
Blood Relation 03 Easy
Direction Sense 04 Easy
Total 35 Easy-Moderate


आपकी समीक्षा और विश्लेषण अन्य उम्मीदवारों की भी मदद करेगा। तो IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपने अनुभवों, समीक्षा और विश्लेषण को हमारे साथ साझा करें.


आप blogger@adda247.com पर प्रश्नों को साझा कर सकते हैं या आप नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

Done With IBPS PO Prelims Exam? Fill this form to get Free study material for IBPS PO Main.

Click here to Register For IBPS PO Prelims Memory Based Paper

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: शिफ्ट-4, 12 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_3.1