Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Pre Shift 2 Exam...

IBPS PO Pre Shift 2 Exam Analysis 2020 : 11 अक्टूबर, IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 2 परीक्षा विश्लेषण और Good Attempts

 

IBPS PO Pre Shift 2 Exam Analysis 2020 : 11 अक्टूबर, IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 2 परीक्षा विश्लेषण और Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO Pre Shift 2 Exam Analysis 2020: IBPS PO Exam Review for 11th October

IBPS PO Pre 2nd Shift Exam Analysis 11th October- 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली IBPS PO prelims 2020 exam  की शिफ्ट 2 अब समाप्त हो गई है. हम आशा करते हैं कि आप सभी ने इस शिफ्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम यहां स्टूडेंट्स की प्रतिक्रिया के अनुसार IBPS PO prelims exam (2nd shift) की परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा प्रदान(exam analysis and review of the IBPS PO prelims exam (2nd shift)) कर रहे हैं.

कुल मिलाकर परीक्षा मॉडरेट यानी मध्यम स्तर की थी. उम्मीदवार जो 11 अक्टूबर को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की अगली शिफ्ट में उपस्थित होने वाले हैं, और जो आगे अन्य किसी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें इस परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा को जदुर ध्यान से समझना चहिये. यह आपके लिए प्रश्न का पैटर्न और परीक्षा का स्तर  समझने और उसके अनुसार आने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए मददगार होगा. 

IBPS PO Pre Shift 2 Exam Analysis 2020- 11 October

छात्रों की प्रतिक्रिया के अनुसार, 11 अक्टूबर को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में स्तर मॉडरेट यानी आसान था. यहां, हम आपको IBPS PO के लिए अनुभाग-वार और समग्र अच्छे प्रयास(IBPS PO section-wise and overall good attempts) प्रदान कर रहे हैं-

Sections Good Attempts Level
Reasoning Aptitude 22 – 24 Moderate
English Language 24 – 27 Easy
Quantitative Aptitude 21 – 23 Moderate
Total Marks: 100 67 – 74 Easy-Moderate

IBPS PO Prelims Exam 2020 Key points- 2nd Shift, 11 October

  • पेपर मध्यम स्तर का था, कुछ छात्रों ने इसे लंबा और अधिक गणनात्मक(calculative) बताया है, इसलिए प्रश्नों को हल करने में समय लग रहा था.
  • रीजनिंग सेक्शन में पज़ल्स के प्रश्न सबसे ज्कायादा थे और नए स्क्वायर टाइप प्रश्न पूछे गए थे. 
  • DI के प्रश्न लम्बे थे.
  • हालांकि, अंग्रेजी अनुभाग आसान था.
  • प्रश्न पैटर्न में कोई बदलाव नहीं.

IBPS PO Prelims Shift-2 Exam Review 2020 Video

11 अक्टूबर को आयोजित शिफ्ट 2 के लिए हम यहाँ IBPS PO PRELIMS 2020 exam analysis LIVE session उपलब्ध करा रहे हैं, इस video session की मदद से उम्मीदवारों को आगामी शिफ्ट्स के लिए expected topics और स्तर को समझने में मदद मिलेगी.  Adda247 के subject experts प्रत्येक बैंकिंग परीक्षाओं के लिए  Adda247 YouTube Channel पर exam analysis का LIVE session ले कर आते हैं. जिससे उम्मीदवारों को जल्द से जल्द परीक्षा को समझने में मदद मिल सके साथ ही उम्मीदवार अपने प्रश्न पूछ सकें. 


IBPS PO Prelims Section-wise Exam Analysis and Questions Asked in Shift-2, 11th October 2020

Reasoning Ability (Easy to Moderate)

जो छात्र IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में उपस्थित हुए थे, उनके अनुसार रीजनिंग सेक्शन में निम्नलिखित प्रश्न थे –

  • Puzzle & seating Arrangement- Square Table (8 People, 4 inside, 4 Outside),  Linear seating (6 people- Facing North, one Variable), Month and Day based (No Variable), Puzzle on Uncertain number
  • Blood relation
  • Inequality- Normal & Blank filling
  • Direction
  • Coding- Numbers, Symbol

यहाँ तर्क क्षमता अनुभाग के लिए पूरी समीक्षा है-

Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Easy-Moderate
Direction & Distance 4 Easy
Blood Relations 3 Easy
Inequality 5 Easy
Odd one Out 1 Easy
Alphabets- forward and backward & Word formation 2 (1+1) Easy- Moderate
     
Total 35 Easy-Moderate

English Language (Easy)

IBPS PO Prelims 2020 की आज की दूसरी पाली के अंग्रेजी भाषा खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित हैं-

  • RC- How to overcome, Pandemic based (Synonym & Antonym)
  • Error Detection
Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension (Computer based) 8 Easy-Moderate
Phrase Replacement 5 Easy
Error Detection (2-3 lines) 5 Moderate
Word Swap 2 Easy
Rearrangement of Sentence & Paragraph 10 Easy
Total 30 Easy-Moderate

Quantitative Aptitude (Easy to Moderate)

इस पारी में प्रश्नों का स्तर भी आसान था. दूसरी शिफ्ट में पूछे जाने वाले data interpretation के प्रकार निम्नलिखित थे-

  • 3 DIs – Bar Graph (Total no of Bus Ticket booked, Total canceled ticket), Table Graph (No of books, no of Pages, No of lines in each pages, No of words in each lines), Caselet (Sat-Sun, Company, Product- milk shake)
  • Questions from Probability
  • Mensuration- % increase in area
  • Arithmetic- Profit & Loss, Partnership, Train Based(Time given b/w A and B)
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 5 Easy
Missing Number Series 5 Easy
Arithmetic Word Problems 10 Easy-Moderate
Total 35 Moderate (Lengthy)

Register here to start your preparation for IBPS PO Mains 2020 

Also Check,

IBPS PO Prelims Exam Review 2020- Frequently Asked Questions

Q. 11अक्टूबर को को आयोजित IBPS PO Prelims exam 2020 paper की दूसरी शिफ्ट का स्तर क्या था. 

Ans. Moderate यानि मध्यम.

Q. IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में कोई बदलाव था?

Ans. नहीं, ऐसा कोई ख़ास बदलाव नहीं था. 

Q. IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट -2 में अच्छा प्रयास(IBPS PO Prelims Good attempts)  क्या  हो सकता है?

Ans.अच्छी सटीकता के साथ 67 से 74. 

Q. क्या दूसरी शिफ्ट में क्वांट सेक्शन मुश्किल था?

Ans. नहीं, यह मुश्किल नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह Calculative था

Q. IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2020 की अनुमानित कट-ऑफ (expected cut-off of IBPS PO Prelims Exam 2020 )क्या है?

Ans. अभी तक के छात्रों के फीडबैक के आधार पर, कट-ऑफ 65-75 होने की उम्मीद है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *