Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021...

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 – (04 दिसम्बर) शिफ्ट-3 | Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Review

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 – (04 दिसम्बर) शिफ्ट-3 | Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Review | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO 2021 Prelims Exam Analysis (4th December Shift 3): Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Review

IBPS PO exam analysis 2021, December 4th, shift-3: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के पहले दिन यानी 4 दिसम्बर को तीसरी (3rd) शिफ्ट का सफल आयोजन कर लिया है. हमारी टीम ने अब IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट -3 देकर निकलने वाले छात्रों से रिव्यू ले लिया है अब वे सभी जो आगामी शिफ्टों या बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होंगे नीचे उम्मीदवार इस आर्टिकल में, IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट-3 परीक्षा विश्लेषण देख सकते है.

आज की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर  Moderate रहा था. इससे पहले यानी IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की पहली और दूसरी शिफ्ट का लेवल भी मध्यम स्तर का था. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल थे- यानी रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. हम जानते है कि परीक्षा में शामिल होने वाले और बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अब IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण देखना चाहते हैं, इसलिए हम यहाँ IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के समग्र गुड एटेम्पट के साथ विस्तृत विश्लेषण (detailed analysis with overall good attempts) प्रदान कर रहे है.


Also Check : 

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की 4 दिसंबर 2021 की  शिफ्ट -3 आज सफलतापूर्वक आयोजित की गई है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल हैं:

  • Reasoning Ability- 35 questions
  • Quantitative Aptitude- 35 questions
  • English Language –  30 questions
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया गया था. परीक्षा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी थी, इसलिए हम सभी उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे अपनी एक्यूरेसी बनाए रखें.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021: Difficulty Level (4th December- Shift 3)

आज 4 दिसंबर 2021 की IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था. आइए नीचे दी गई टेबल से सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर देखते है:-

Sections

Level

Reasoning Aptitude

Moderate 

English Language

 Moderate

Quantitative Aptitude

Moderate 

Overall

 Moderate

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021: Good Attempts (4th December- Shift 3)

आज IBPS PO प्रीलिम्स की पहली शिफ्ट की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से समीक्षा प्राप्त करने के बाद, यहां 4 दिसंबर 2021 को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट -3 परीक्षा के लिए सेक्शन-वाइज और ओवरआल गुड एटेम्पट दिए गए हैं.

Sections

IBPS PO Good Attempts

Reasoning Aptitude

23-24 

English Language

 20-22

Quantitative Aptitude

 19-22

Total Marks: 100

 62-68

IBPS PO Prelims Section-wise Exam Review and Questions Asked in Shift-3, 4th December 2021

Reasoning ability section

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट -3 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए विषय और कठिनाई स्तर निम्नलिखित हैं:

IBPS PO exam analysis
2021: Reasoning ability

Topics

No. of Questions

Month & Date Based
Puzzle (January-September, Dates- 11, 28)

5

Circular Seating
Arrangement (2 inside, 5 outside)

5

Tabular Based Puzzle (5
people, 5 cities)

5

Uncertain puzzle

5

Direction & Sense

3

Blood Relations

3

Inequality

3

Syllogism

4

Alphanumeric Series

1

Number Based (Forward
& Backward)

1

Total

35

Quantitative aptitude section

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में  कुल 35 प्रश्न थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, मात्रात्मक खंड आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था.

IBPS PO exam analysis 2021Quantitative Aptitude

Topic

No. of Questions

Pie Chart Data
Interpretation (Juice Based)

6

Table + Line Data
Interpretation (Alexa and Siri)

6

Missing Number Series

6

Quadratic Equation

6

Arithmetic Word
Problems

11

Total

35

English language section

इंग्लिश सेक्शन में कुल 30 प्रश्न शामिल थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, अंग्रेजी भाषा अनुभाग आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था। आइए नीचे दी गई तालिका से विस्तृत परीक्षा विश्लेषण देखें.

The theme of Reading Comprehension was Hybrid Work Environment.

  • Differential (Vocab)
  • Standard (Vocab)
  • Out of the Loop (Phrase)

IBPS PO exam analysis 2021English language

Topics

No. of Questions

Reading Comprehension

9

Word Swap

5

Word Substitution

4

Cloze Test

6

Match the Column

3

Word Usage (Borne,
Corobrate, Illusion)

3

Total

30

IBPS PO Exam Analysis 2021:  December All Shifts Exam Reviews & Good Attempts

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021. shift-3  – Video


 

Frequently Asked Questions-FAQs

Q. What was the level of the 3rd shift of IBPS PO Prelims 2021 held on 4th December 2021?

Ans. The level of the 3rd shift of IBPS PO Prelims 2021 held on 4th December 2021 was Moderate.


Q. What are the good attempts for IBPS PO Prelims Shift-3, 4th December?

Ans. The good attempts for IBPS PO Prelims Shift-3, 4th December are 62-68.


Q. IBPS is conducting PO Prelims exam in how many shifts?

Ans. The IBPS PO Prelims exam is being conducted in 4 shifts in a day.


Q. How many questions of puzzles and seating arrangement were there in the 3rd shift of IBPS PO Prelims on 4th December?

Ans. 20 questions of puzzles and seating arrangement were there in the 3rd shift of IBPS PO Prelims on 4th December.

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 – (04 दिसम्बर) शिफ्ट-3 | Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Review | Latest Hindi Banking jobs_4.1