Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और...

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: शिफ्ट-2 : 12 अक्टूबर

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: शिफ्ट-2 : 12 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट- 2 समाप्त हो चुकी है। IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा पहली शिफ्ट आसान-मध्यम स्तर की थी. जो छात्र विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनर ऑफिसर (पीओ) के पद पर शामिल होने के इच्छुक हैं, वह IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की समीक्षा और  विश्लेषण का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। परीक्षा का रिव्यु और एनालिसिस आपको परीक्षा का पूरा दृष्टिकोण प्रदान करता है। इससे आगामी वर्ष के लिए बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को, उनकी तैयारी की स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलेगी। बैंकर्सअड्डा उम्मीद करता है कि प्रत्येक उम्मीदवार ने अच्छा प्रदर्शन किया है और IBPS PO परीक्षा में सफल होंगे।





IBPS PO Prelims Exam Analysis 2019 – शिफ्ट 2: सम्पूर्ण परीक्षा विश्लेषण

IBPS PO के लिए प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी और इसमें 60 मिनट के लिए 100 प्रश्न थे. उम्मीदवारों को दिए गये 60 मिनट में (प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट) में सभी अनुभागों के प्रश्नों हल करना था जिसमें रीजनिंग में 35 प्रश्न, संख्यात्मक अभियोग्यता में 35 प्रश्न और अंग्रेजी में 30  प्रश्न शामिल थे.

  • अंग्रेजी भाषा
  • संख्यात्मक अभियोग्यता
  • रीजनिंग

विषय बेहतर प्रयास समय(मिनट में)
अंग्रेजी भाषा 23-27 20 मिनट
रीजनिंग 29-33 20 मिनट
संख्यात्मक अभियोग्यता 21-26 20 मिनट
कुल 68-73 60 मिनट


अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम):-
अंग्रेजी भाषा खंड आसान-मध्यम था. reading comprehension का टॉपिक Self Motivation पर आधारित था. Key का Synonym पुछा गया था. Cloze Test का टॉपिक Economy था.



Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension 09 आसान-मध्यम
Cloze Test 05 आसान
Error Detection 06 आसान-मध्यम
Single Word Fillers 03 आसान-मध्यम
Sentence Improvement 05 आसान
Word Replacement 02 आसान
Total 30 आसानमध्यम


संख्यात्मक अभियोग्यता(मध्यम
):-
संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग मध्यम स्तर का था. इसमें DI के 3 सेट पूछे गए थे, जो निम्नलिखित हैं:

Line Graph (3 विषयों पर आधारित)
Tabular DI (लिंग पर आधारित)

Topic No. Of questions Level
DI 10 आसान-मध्यम
Missing Number Series 06 आसान-मध्यम
Quadratic Equation 05 आसान
Miscellaneous 14 मध्यम
Total 35 मध्यम


रीजनिंग (आसान-मध्यम)
इसमें बैठने की व्यवस्था से 4 पजल पूछी गईं थीं जो निम्नलिखित हैं:-

  • Floor Based Puzzle
  • Parallel Row Puzzle
  • Circular Seating Arrangement
  • Random Puzzle

Topics No. of Questions Level
 Syllogism 05 आसान
Puzzles and Seating Arrangement 20 आसान-मध्यम
Blood Relation 04 आसान
Order & Ranking 03 आसान
Direction Sense 03 आसान
Total 35 आसानमध्यम

आपकी समीक्षा और विश्लेषण अन्य उम्मीदवारों की भी मदद करेगा। तो IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपने अनुभवों, समीक्षा और विश्लेषण को हमारे साथ साझा करें.

आप blogger@adda247.com पर प्रश्नों को साझा कर सकते हैं या आप नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

Done With IBPS PO Prelims Exam? Fill this form to get Free study material for IBPS PO Main.

Click here to Register For IBPS PO Prelims Memory Based Paper

IBPS PO Prelims Exam Analysis Shift I In Hindi

Click here to get free study material for IBPS PO/ Clerk 2019

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 2019: शिफ्ट-2 : 12 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_3.1