Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 Notification : आज...

IBPS PO 2020 Notification : आज आवेदन की अंतिम तिथि, अभी करें ऑनलाइन आवेदन, Check all details here

IBPS PO 2020 Notification : आज आवेदन की अंतिम तिथि, अभी करें ऑनलाइन आवेदन, Check all details here | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS PO 2020  : Last date to apply online, Online Application, Exam Date, Vacancy, Eligibility, Exam Pattern, Syllabus, salary in hindi –  Check all details here 


IBPS PO 2020 : आज IBPS PO 2020 ONLINE APLLY की अंतिम तिथि है.  Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS PO Recruitment2020 notification  जारी किया है, उम्मीदवार बेसब्री से IBPS PO Recruitment का इंतज़ार कर रहे थे. यह बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी परीक्षा, जिसमें लगभग सभी बैंक शामिल होते हैं. इस भर्ती के माध्यम से पब्लिक सेक्टर बैंक में Probationary Officers की भर्ती की जाती है. इस वर्ष  IBPS Probationary Officers 2020 recruitment के तहत  1417 vacancies जारी की गई हैं. यह बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए बढ़ा अवसर है, उम्मीदवारों को जल्द से जल्द IBPS PO 2020 ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए. हमने इस लेख के माध्यम से IBPS PO ऑनलाइन आवेदन, वैकेंसी, पात्रता, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस सम्बन्धी सभी जानकारी दी हैं. आप नीचे दिए गए लिंक से IBPS PO Notification 2020 PDF डाउनलोड कर सकते हैं. 


IBPS PO Notification 2020 : IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन 

आईबीपीएस कैलेंडर 2020 और IBPS नोटिफिकेशन के अनुसार, IBPS PO prelims 2020 अक्टूबर के महीने में आयोजित होगी. इसके बाद नवंबर में IBPS PO Mains 2020 का आयोजन होगा. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 
निम्न जानकारियां आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आप इन लिंक में क्लिक करें –

प्रीलिम्स परीक्षा तिथि में किया गया बदलाव 

IBPS का tentative exam calendar पहले ही जारी कर दिया  था. IBPS हर साल पब्लिक सेक्टर बैंक में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अनेक परीक्षाओं का  आयोजन कराता है. IBPS Calendar 2020-21 के अनुसार  IBPS PO प्रीलिम्स 2020  का आयोजन 3, 4 और 10 अक्टूबर 2020 को किया जाना था पर अब 4 अक्टूबर को 11 के साथ बदल दिया गया है. IBPS PO नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएँगी. वहीँ IBPS PO 2020 मेंस परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव अभी तक नहीं किया गया है जिसका आयोजन 28 नवम्बर को किया जायेगा. यह भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय परीक्षा में से एक है और उम्मीदवार बेसब्री से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. 
IBPS PO भर्ती तीन चरणों में पूरी होती है – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. इस लेख के माध्यम से हम IBPS PO 2020 Exam dates और आवेदन लिंक के सक्रिय होने के बाद आप कैसे आवेदन कर सकते हैं (how you can apply once the application link will be active) इन बातों पर चर्चा करेंगे. 

IBPS PO Important Dates : महत्वपूर्ण तिथियाँ 

यह टेबल IBPS 2020 official notification पर जारी की गई है. अगर कोई नया परिवर्तन किया जाता  है तो उसे समय के साथ यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा. नीचे IBPS PO  की महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी सूची दी गई है:

Event Date
Release of IBPS PO 2020 Notification  4th August 2020
Beginning of Online Application Process 5th August 2020
Last Date to Apply Online 26th August 2020
Download of Pre- Exam Training call letters September 2020
Pre-Exam Training (PET) 2020 September 2020
Release of IBPS PO Prelims Admit Card 2020 Expected in September 2020 (Tentative)
IBPS PO Prelims 2020 Exam Date 3,10 October, 11 October 2020
Result Declaration of IBPS PO Prelims 2020  October-November 2020
Release of IBPS PO Mains Admit Card 2020   November 2020
IBPS PO Mains Exam Date 2020 28 November 2020
Result Declaration of IBPS PO Mains 2020 December 2020
Release of IBPS PO Interview 2020 call letters January 2021
IBPS PO 2020 Interview January 2021
Provisional Allotment 1st April 2021

यह भी पढ़ें – 

IBPS PO Online Apply : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

Institute of Banking Personnel Selection ने आज से IBPS PO Apply Online 2020 link सक्रीय कर दिया है.  इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और पात्रता और अन्य सभी जानकारी की जाँच करके जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए. IBPS PO 2020 Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 है. 

IBPS PO 2020 Apply Online – Direct Link


On-line registration including Edit/Modification of Application by
candidates:
 05.08.2020 to 26.08.2020
Payment of Application Fees/Intimation Charges (Online)  05.08.2020 to 26.08.2020

Process of Registration : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

registration process केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगा और प्रीलिम्स और मेंस के लिए एक ही बार registration होगा. 
उम्मीदवारों को दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे :
(1) आवेदक का फोटो – 20  kb से 50  kb में .jpeg फ़ाइल
(2) आवेदक के हस्ताक्षर -10 kb से 20 kb तक .jpeg फ़ाइल 
(3) आवेदक की अंगूठे की छाप – 20 kb से 50 kb .jpeg फ़ाइल में
(4) प्रारूप के अनुसार हस्तलिखित घोषणा(handwritten declaration) की स्कैन की गई प्रति – .jpeg फ़ाइल में 50 kb से 100 kb तक

IBPS PO 2020: How to Apply Online

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं या ऊपर दिए गए IBPS PO 2020 आवेदन ऑनलाइन के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
  • ऑफिसियल वेबसाइट में CRP PO/MT पर क्लिक करें.
  • फिर Probationary Officers/ Management Trainees X के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • फिर आपको ऑनलाइन आवेदन पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • एक बार जब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड को नोट कर लें, इसके लिए आपको लॉग इन करना होगा
  • अपने personal details और education details को बहुत सावधानी से भरें
  • अपने final application की जाँच करें और अपने IBPS PO 2020 आवेदन को जमा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.

Steps To Apply Online : ऑनलाइन आवेदन के चरण 

उम्मीदवारों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS  2020 भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अगस्त से शुरू हो गई है.  आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है. बैंकिंग सेक्टर में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. 

Pre-requisites to Fill The Form

  •  Internet Explorer 8 and above
  • Mozilla FireFox 3.0 and above
  • Google Chrome 3.0 and above

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले निम्नलिखित तैयारियां कर लें  :
  • आवेदन प्रक्रिया के लिए register करने के लिए उम्मीदवार का एक मान्य ईमेल आईडी
  • सभी आवश्यक जानकारी जैसे basic details, शिक्षा योग्यता आदि दर्ज करें
  • आधिकारिक अधिसूचना में दिया प्रारूप के  अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर आपके पास होने चाहिए.
  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, इसलिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा और सभी अवश्यक दस्तावेज तैयार हों.

IBPS PO Eligibility Criteria 2020

IBPS PO Age limit (As on 01.08.2020): आयु सीमा 

  • न्यूनतम: 20 वर्ष 
  • अधिकतम: 30 वर्ष

Education Qualifications (As on 26.08.2020): शैक्षणिक योग्यता 

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अथवा भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता.

IBPS PO भर्ती 2020 Participating Banks : 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IBPS PO भर्ती  2020 में भाग लेने वाले बैंकों की लिस्ट निम्नलिखित है:

  • Bank of Baroda
  • Canara Bank
  • Indian Overseas
  • Bank UCO Bank
  • Bank of India
  • Central Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Indian Bank
  • Punjab & Sind Bank

IBPS PO 2020 Notification : आज आवेदन की अंतिम तिथि, अभी करें ऑनलाइन आवेदन, Check all details here | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Also Read,

IBPS PO Exam Pattern:परीक्षा पैटर्न

IBPS की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया तीन चरण में होगी: Prelims, Mains और Interview। नीचे सभी चरणों के बारे में बताया गया है।

Stage – 1 : IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा 

IBPS द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार,  PO की प्रारंभिक परीक्षा objective होगी।

Sr. No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
1 क्वांट 35 35 20 मिनट
2 English Language 30 30 20 मिनट
3 रीजनिंग  35 35 20 मिनट
4 Total 100 100 60 मिनट

छात्रों को IBPS PO 2020 में सभी सेक्शन के कट-ऑफ को अलग- अलग भी  क्लियर करना होता है।


यह भी पढ़ें –


Stage 2 : IBPS PO Mains Examination

IBPS PO मेन्स परीक्षा वैकल्पिक (objective) के साथ-साथ वर्णनात्मक(descriptive) भी होती है और यह भी ऑनलाइन मोड में होती है। टेस्ट की समय अवधि 3 घंटे 30 मिनट है जिसमें से 3 घंटे का ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 अंकों का होता है जबकि 30 मिनट का descriptive test 25 अंकों का होता है।


Sr.No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
 1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 मिनट
 2 English Language 35 40 40 मिनट
 3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 मिनट
4 General Economy & Banking Awareness 40 40 35 मिनट
Total 155 200 180 मिनट

25अंक के 30 मिनट की अवधि में पत्र लेखन और निबंध सहित वर्णनात्मक परीक्षा के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाता हैं



चरण-3: IBPS PO Interview: साक्षात्कार

मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों का उपयोग अंतिम मेरिट लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है और इंटरव्यू स्टेज में कुल अंक 100 होते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को  40% और SC/ST/OBC को 35% अंक पाना होता है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के 80:20 के अनुपात में अंकों पर विचार करके अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है।

 IBPS PO Syllabus 2020 : विस्तृत सिलेबस

परीक्षा पैटर्न जानने के बाद IBPS PO 2020 सिलेबस जानना भी महत्वपूर्ण है। यहां हम IBPS PO सिलेबस बता रहे है ताकि आप केवल प्रासंगिक टॉपिक(relevant topics) का अध्ययन करें।


IBPS PO Prelims Syllabus 2020  : 

यहां IBPS PO प्रीलिम्स 2020 के लिए IBPS PO सिलेबस निम्नलिखित है –

रीजनिंग  क्वांट English Language
अल्फाबेट टेस्ट  सरलीकरण / अनुमान Reading Comprehension
अल्फा न्यूमेरिकल सीरीज  नंबर सीरीज Cloze Test
आर्डर और रैंक  मिश्रण और यौगिक  Para Jumbles
कोडेड असमानताएँ साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और मानदंड और सूचकांक Match the Column 
बैठने की व्यवस्था  कार्य और समय  Fill in the blanks
पज़ल्स  चाल-दूरी और समय  Error Spotting
अल्फाबेटिक सिंबल सीरीज  Mensuration(क्षेत्रमिति) – सिलेंडर, शंकु, स्फियर Paragraph Completion
न्याय  डाटा विश्लेषण  Error Detection 
रक्त सम्बन्ध  अनुपात और समानुपात, प्रतिशत Miscellaneous
दिशा निर्देश  लाभ – हानि 
कोडिंग डिकोडिंग  द्विघातीय समीकरण 

क्रमपरिवर्तन, संयोजन और संभावना


IBPS PO मेंस 2020 का सिलेबस नीचे दिया गया है:


IBPS PO  Mains Syllabus 2020 : मेन्स परीक्षा का सिलेबस

Mains परीक्षा का पूरा IBPS PO सिलेबस 2020 नीचे दिया गया है:

Data Analysis Reasoning English Language General/Economy/Banking Awareness Computer Aptitude
Number System, HCF &LCM,
Series
Puzzle Reading Comprehension Banking and Financial Awareness Internet
Inequality
(Quantity based)
Syllogism Error Detection Current Affairs (4-5 Months) Memory
Ratio & Proportion, Partnership  Seating Arrangement Vocabulary Static Awareness Keyboard Shortcuts
Percentage Input-Output Phrase Replacement Computer Abbreviation
Mixtures & Alligations Blood Relations Word Association Microsoft Office
Average & ages Sentence Improvement Computer Hardware
Profit & Loss Direction sense Para Jumbles Computer Software
Time and work & Pipe and cistern Data Sufficiency Cloze Test Operating System
Simple Interest & Compound Interest Coding-Decoding Spelling Errors Networking
Time & Distance, Boat & stream Inequalities Fill in the blanks Computer Fundamentals/Terminologies
Permutation, Combination & Probability Logical Reasoning Column Based Fillers Number System
Mensuration (2D&3D) Sentence Connectors Basic of Logic Gates
   Data Interpretation   ( Bar, line, pie, mixed, missing, arithmetic, radar), Word Replacement
Caselet Word Usage
Sentence Rearrangement
Sentence Completion

नोट: जो छात्र मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक क्लियर कर लेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मेंस  परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर फाइनल मेरिट सूचि तैयार की जाती है. 


IBPS PO सैलरी और अन्य भत्ते:

IBPS PO Basic Pay: IBPS PO के लिए बेसिक वेतन(10 वीं Bipartite settlement के अनुसार) 23700 – (980 x 7) – 30560 – (1145 x 2) – 32850 – (1310 x 7) – 42020 है। IBPS PO का बेसिक वेतन 7 वर्ष के बाद 30,560रु.; 7 + 2 वर्ष के बाद 32,850 रु.; 7 + 2 + 7 वर्ष के बाद 42,020रु. है।

IBPS PO Salary

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

IBPS PO 2020 Notification : आज आवेदन की अंतिम तिथि, अभी करें ऑनलाइन आवेदन, Check all details here | Latest Hindi Banking jobs_5.1