Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Pattern , Syllabus...

IBPS PO Exam Pattern , Syllabus 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा से पहले समझें सब्जेक्ट-वाइज विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

IBPS PO Exam Pattern , Syllabus 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा से पहले समझें सब्जेक्ट-वाइज विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO Syllabus, Exam Pattern 2020: Subject-wise Detailed Syllabus Prelims+Mains

IBPS PO Syllabus 2020: IBPS ने PO भर्ती के लिए IBPS Notification 2020 इस वर्ष पहले ही जारी कर दिया गया था अब IBPS PO prelims 2020 परीक्षा का समय है. 3, 10,11 अक्टूबर 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होने वाला है, हमें उम्मीद है कि स्टूडेंट्स पूरी तरह तैयार होंगे. इस समय उम्मीदवारों को को पूरा फोकस अपनी प्रैक्टिस में रखना चाहिए.  यहाँ पर हम आपको IBPS PO prelims 2020 के साथ IBPS PO Mains 2020 के लिए भी Subject wise syllabus विस्तार से बताएंगे. यहां दिया गया सिलेबस पिछले वर्ष के exam  परीक्षा विश्लेषण पर आधारित है. उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा में बैठने से पहले एक बार IBPS PO Exam Pattern 2020 और IBPS PO Syllabus 2020 जरुर देख लेना चाहिए. जिससे दिमाग में एक रूपरेखा परीक्षा के सम्बन्ध में तैयार कर सकें. साथ ही IBPS PO PRELIMS Syllabus 2020 की मदद से  यह भी समझने में मदद मिलेगी कि प्रैक्टिस के दौरान कोई टॉपिक आप miss तो नहीं कर गए हैं.  
यह भी पढ़ें – 

IBPS PO Exam Pattern:परीक्षा पैटर्न

IBPS की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया तीन चरण में होगी: Prelims, Mains और Interview। नीचे सभी चरणों के बारे में बताया गया है।

Stage – 1 : IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा 

IBPS द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार,  PO की प्रारंभिक परीक्षा objective होगी।
Sr. No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
1 क्वांट 35 35 20 मिनट
2 English Language 30 30 20 मिनट
3 रीजनिंग  35 35 20 मिनट
4 Total 100 100 60 मिनट

छात्रों को IBPS PO 2020 में सभी सेक्शन के कट-ऑफ को अलग- अलग भी  क्लियर करना होता है।


यह भी पढ़ें –


Stage 2 : IBPS PO Mains Examination

IBPS PO मेन्स परीक्षा वैकल्पिक (objective) के साथ-साथ वर्णनात्मक(descriptive) भी होती है और यह भी ऑनलाइन मोड में होती है। टेस्ट की समय अवधि 3 घंटे 30 मिनट है जिसमें से 3 घंटे का ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 अंकों का होता है जबकि 30 मिनट का descriptive test 25 अंकों का होता है।

Sr.No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
 1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 मिनट
 2 English Language 35 40 40 मिनट
 3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 मिनट
4 General Economy & Banking Awareness 40 40 35 मिनट
Total 155 200 180 मिनट

25अंक के 30 मिनट की अवधि में पत्र लेखन और निबंध सहित वर्णनात्मक परीक्षा के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाता हैं


चरण-3: IBPS PO Interview: साक्षात्कार

मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों का उपयोग अंतिम मेरिट लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है और इंटरव्यू स्टेज में कुल अंक 100 होते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को  40% और SC/ST/OBC को 35% अंक पाना होता है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के 80:20 के अनुपात में अंकों पर विचार करके अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है।

IBPS PO Exam Pattern , Syllabus 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा से पहले समझें सब्जेक्ट-वाइज विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Also Read,

 IBPS PO Syllabus 2020 : विस्तृत सिलेबस

परीक्षा पैटर्न जानने के बाद IBPS PO 2020 सिलेबस जानना भी महत्वपूर्ण है। यहां हम IBPS PO सिलेबस बता रहे है ताकि आप केवल प्रासंगिक टॉपिक(relevant topics) का अध्ययन करें।

IBPS PO Prelims Syllabus 2020  : 

यहां IBPS PO प्रीलिम्स 2020 के लिए IBPS PO सिलेबस निम्नलिखित है –

रीजनिंग  क्वांट English Language
अल्फाबेट टेस्ट  सरलीकरण / अनुमान Reading Comprehension
अल्फा न्यूमेरिकल सीरीज  नंबर सीरीज Cloze Test
आर्डर और रैंक  मिश्रण और यौगिक  Para Jumbles
कोडेड असमानताएँ साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और मानदंड और सूचकांक Match the Column 
बैठने की व्यवस्था  कार्य और समय  Fill in the blanks
पज़ल्स  चाल-दूरी और समय  Error Spotting
अल्फाबेटिक सिंबल सीरीज  Mensuration(क्षेत्रमिति) – सिलेंडर, शंकु, स्फियर Paragraph Completion
न्याय  डाटा विश्लेषण  Error Detection 
रक्त सम्बन्ध  अनुपात और समानुपात, प्रतिशत Miscellaneous
दिशा निर्देश  लाभ – हानि 
कोडिंग डिकोडिंग  द्विघातीय समीकरण 

क्रमपरिवर्तन, संयोजन और संभावना


IBPS PO मेंस 2020 का सिलेबस नीचे दिया गया है:


IBPS PO  Mains Syllabus 2020 : मेन्स परीक्षा का सिलेबस

Mains परीक्षा का पूरा IBPS PO सिलेबस 2020 नीचे दिया गया है:

Data Analysis Reasoning English Language General/Economy/Banking Awareness Computer Aptitude
Number System, HCF &LCM,
Series
Puzzle Reading Comprehension Banking and Financial Awareness Internet
Inequality
(Quantity based)
Syllogism Error Detection Current Affairs (4-5 Months) Memory
Ratio & Proportion, Partnership  Seating Arrangement Vocabulary Static Awareness Keyboard Shortcuts
Percentage Input-Output Phrase Replacement Computer Abbreviation
Mixtures & Alligations Blood Relations Word Association Microsoft Office
Average & ages Sentence Improvement Computer Hardware
Profit & Loss Direction sense Para Jumbles Computer Software
Time and work & Pipe and cistern Data Sufficiency Cloze Test Operating System
Simple Interest & Compound Interest Coding-Decoding Spelling Errors Networking
Time & Distance, Boat & stream Inequalities Fill in the blanks Computer Fundamentals/Terminologies
Permutation, Combination & Probability Logical Reasoning Column Based Fillers Number System
Mensuration (2D&3D) Sentence Connectors Basic of Logic Gates
   Data Interpretation   ( Bar, line, pie, mixed, missing, arithmetic, radar), Word Replacement
Caselet Word Usage
Sentence Rearrangement
Sentence Completion

नोट: जो छात्र मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक क्लियर कर लेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मेंस  परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर फाइनल मेरिट सूचि तैयार की जाती है. 

IBPS PO Interview: साक्षात्कार

साक्षात्कार, मूल रूप से उम्मीदवार के व्यक्तित्व का आकलन है। यह बेसिक चीजों के बारे में सामान्य जागरूकता जैसे: लोकसभा सीट की कुल संख्या, भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, बुनियादी बैंकिंग से संबंधित शब्दावली और आपके द्वारा स्नातक किए गए विषय से संबंधित होता है। इसे क्लियर करने के लिए, अपने पर्सनालिटी(personality)अर्थात् उठने-बैठने के तरीके, communications skills आदि को बेहतर बनाना आवश्यक है।
For more interesting and informative articles related to IBPS PO 2020, Stay tuned to bankersadda!

Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

                                    IBPS PO Exam Pattern , Syllabus 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा से पहले समझें सब्जेक्ट-वाइज विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Frequently Asked Questions- IBPS PO Syllabus 2020

Q. रीजनिंग सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक कौन-कौन हैं?

Ans. Puzzles & Seating Arrangement, Blood relation, Direction, Alphanumeric series, Inequalities आदि रीजनिंग सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक हैं।

Q. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के महत्वपूर्ण टॉपिक कौन-कौन से हैं?

Ans. Arithemetic topics जैसे:- SI & CI, Profit & loss, Ratio and proportion, Number series आदि महत्वपूर्ण टॉपिक हैं।

Q. अंग्रेजी सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक कौन-कौन हैं?

Ans. Reading comprehension, Para jumbles, Cloze test आदि से इसमें प्रश्न पूछे जाते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *