Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 : क्या ग्रेजुएशन...

IBPS PO 2020 : क्या ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं?

IBPS PO 2020 : क्या ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Can Final Year Students Apply for IBPS PO 2020?

जैसे कि आप सभी जानते हैं Institute Of Banking Personnel & Selection ने Probationary Officers पद उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS PO Recruitment notification 2020 जारी कर दिया है. उम्मीदवार बेसब्री से इस भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा कर रहे थे. IBPS PO 2020 Recruitment के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  26 अगस्त 2020 है. IBPS ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in में IBPS PO Notification released की है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री होनीं चाहिए, जिसका रिजल्ट  26.08.2020 या इससे पहले जारी हो जाए. इंटरव्यू के समय आपको वैध मार्क-शीट / डिग्री प्रमाणपत्र दिखाना होगा कि आप 26.08.2020 से पहले अपना  ग्रेजुएशन पूरा कर चुके थे. आपको ऑनलाइन आवेदन देते समय ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का प्रतिशत भी फॉर्म में भरना होगा.

क्या ग्रेजुएशन फाइनल इयर स्टूडेंट्स   IBPS PO 2020के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

यदि आप graduation final year स्टूडेंट्स हैं और अपने रिजल्ट की प्रतीक्षा  कर रहे हैं और IBPS PO 2020 Recruitment के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको online apply करते समय ग्रेजुएशन के अंको का प्रतिशत भरना होगा. यानी अगर आपको यकीन है कि आपका graduation final year result 26 अगस्त 2020 या उससे पहले आ जायेगा तो आप आवेदन कर सकते हैं. और अगर अंतिम वर्ष का परिणाम 26 अगस्त तक घोषित नहीं किया जाएगा, तो आप आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.  IBPS PO 2020 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक बाद IBPS PO आधिकारिक अधिसूचना की जाँच कर लेनी चाहिए, जिससे  age, education qualification, exam pattern और important dates सम्बन्धी सभी जानकारी आपको मिल सके. 

IBPS PO 2020 Qualifications

  • IBPS ने IBPS PO अधिसूचना जारी की है, जहां organisation  ने उल्लेख किया है कि उम्मीदवारों को IBPS PO 2020 के लिए पात्र होने के लिए आयु, शिक्षा योग्यता और राष्ट्रीयता के मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है.
  • न्यूनतम योग्यता के लिए उम्मीदवारों को 28 अगस्त 2020 से पहले एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप कर लेनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1989 या उसके बाद और 1 अगस्त 1999 या उससे पहले होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आरक्षित मानदंडों के अनुसार अधिक आयु में छूट दी जाएगी.
  • IBPS PO 2020 परीक्षा में, Benchmark Disabilities वाले उम्मीदवारों को एक scribe की सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी और प्रति घंटे 20 मिनट की अतिरिक्त अनुमति दी जाएगी
IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link IBPS PO Vacancy 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कुल 1417 रिक्तियां IBPS PO 2020 Exam Dates out: ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा तिथि IBPS PO Syllabus, Exam pattern 2020: Subject-wise detailed Syllabus

official notification में निम्न मापदंडों की बात कही गई है

  1. भारत का नागरिक या
  2. नेपाल से सम्बंधित या
  3. भूटान से सम्बंधित या
  4. तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आए थे या
  5. भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तंजानिका और ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत में आया है.

IBPS PO 2020 Exam

Recruiting Body IBPS
Post Probationary Officer
Official Website ibps.in
Vacancies 1167
Eligibility Age – 20 to 30 Years,  Education- Graduate
Recruitment Process Prelims + Main + Interview
Medium of Exam English and Hindi
Online Application Process 5 Aug to 26 Aug 2020
Subjects Quantitative Aptitude, English Language, Reasoning Ability & Computer and General Awareness
Prelims Exam Date 3rd, 10th and 11th October 2020
Main Exam Date 28 Nov 2020
Interview January 2021

IBPS PO Eligibility Criteria : पात्रता मापदंड

बैंक परीक्षा लेने की शर्तें विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि उम्मीदवार की राष्ट्रीयता, आयु और शिक्षा. इसके अलावा, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी के तहत प्रतिधारण की मांग करने वाले उम्मीदवारों को अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. शिक्षा की योग्यता को पूरा करने से उम्मीदवार के चयन की गारंटी नहीं मिलती है.

IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ जानिए कितनी होती है IBPS PO की सैलरी? IBPS PO परीक्षा पैटर्न

IBPS PO 2020 Age Criteria आयु मानदंड

  • आयु मानक 1 अगस्त, 2020 को उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • हालांकि, आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवार निम्नलिखित आयु छूट का लाभ ले सकते हैं:
  • श्रेणी आयु छूट एससी / एसटी (पूर्व निर्धारित जाति / पूर्व निर्धारित जनजाति) – 5 वर्ष 
  • ओबीसी (एक अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीम टीयर) – 3 वर्ष, 
  • विकलांग (PwD) 10 वर्ष 
  • पूर्व सेवा कर्मचारी, जिसमें आपातकालीन स्थिति अधिकारी (ईसीओ) / लघु सेवा अधिकारी (शामिल हैं) SSCO)- 5 वर्ष,इन उम्मीदवारों को कम से कम 5 साल की सेवा करनी चाहिए और 5 साल के लिए मिशन (एक वर्ष के भीतर उन लोगों सहित) के पूरा होने के बाद. 

Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

IBPS PO 2020 : क्या ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *