Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 : कैसे करें...

IBPS PO 2020 : कैसे करें IBPS PO परीक्षा की प्रिपरेशन?

 IBPS PO 2020 : कैसे करें IBPS PO परीक्षा की प्रिपरेशन? | Latest Hindi Banking jobs_20.1

How To Start Your Preparation For IBPS PO 2020 Exams?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS PO recruitment 2020 जारी की गई थी, अब IBPS PO online apply 2020 प्रक्रिया समाप्त हो गई है. उम्मीद है इच्छुक सभी उम्मीदवारों ने आवेदन भर दिया होगा. इस वर्ष IBPS PO 2020 के तहत 1417 वैकेंसी जारी की गई है. अब जब आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है तो समय अपनी प्रिपरेशन में फोकस करने का है. IBPS इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में Probationary Officer की भर्ती करता है. यह BANK PO के रूप में बैंक में भर्ती होने का बड़ा अवसर है. यह देश की सबसे लोकप्रिय बैंकिंग परीक्षा में से एक है. ऐसे में अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार करना होगा. हम यहाँ आपकी मदद के लिए IBPS PO 2020 प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी दे रहें हैं. जो इस परीक्षा में सफलता में आपकी मदद करेगी. 

Click here to Buy IBPS-PO Study Material


किस भी competitive exam को क्रैक करने के लिए एक स्ट्रेटेजी बहुत जरुरी है. इसी लिए हम इस लेख के माध्यम से आपको IBPS PO 2020 प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी बताएँगे. लेकिन इसके साथ आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि सिर्फ स्ट्रेटेजी बना लेने से कुछ नहीं होता, उसे पूर्ण समर्पण के साथ फॉलो करना भी जरुरी हैं,  अंततः आपकी सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है. इस बात को आपको कभी भी नहीं भूलना चाहिए. 


यह भी देखें – 


IBPS PO Exam Dates 2020 : परीक्षा तिथि 

यहाँ हमने प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा तिथि थी है, जिससे आपको समझ आ सके कि आपे पास कितना समय है.

Sr. No. Activity IBPS PO Exam Dates
1 Online Examination – Preliminary 03.10.2020 10.10.2020 11.10.2020
2 Online Examination – Main 28.11.2020

Time Table Of An IBPS PO 2020 Aspirant : टाइम टेबल

IBPS PO उम्मीदवार के लिए पूरा टाइम-टेबल दिया गया है, आप इसे फॉलो कर सकते हैं या आप अपने अनुसार इसमें कुछ बदलाव कर सकते हैं. 

Time Activity
7:00 A.M Wake up & Freshen up
7:30 A.M. Read Newspaper to cover General Awareness  Mains
8:30 A.M. Breakfast
9:00 A.M to 12:00 P.M Dedicate this time to Quantitative Aptitude
12:00 P.M. to 1:00 P.M. English- Reading Comprehension Practice
1:00 to 2:00 P.M. Lunch time
2:00 to 3:00 P.M. Leisure time
3:00 to 5:00 P.M. Sectional test of Quantitative Aptitude
5:00 to 8:00 P.M. Reasoning
8:00 to 9:00 P.M. Dinner Time
9:00 to 11:00 P.M. Reasoning Ability Sectional Practice
11:00 to 12:00 P.M. Leisure time/take rest

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इस टाइम टेबल को सुधार सकते हैं

3 hour slot इस अवधि को बड़े विषयों के लिए आवंटित करें जिन्हें सामान्य से अधिक अभ्यास की आवश्यकता है या आप मॉक टेस्ट भी ले सकते हैं
2 hour slot इस समय को ऐसे विषय के लिए जो आपको थोड़ा बहुत आता है और जिसमें कम अभ्यास करके भी आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
1 hour Slot यह सबसे मजबूत विषय के लिए, जिसमें आपकी पकड़ बहुत मजबूत है या जिसमें आपको औरों के मुकाबले कम प्रैक्टिस की जरुरत है.
IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ जानिए कितनी होती है IBPS PO की सैलरी? IBPS PO परीक्षा पैटर्न

प्रिपरेशन टिप्स ( Preparation tips )

स्टडी प्लान :

एक अच्छी तरह से बनाया गया प्लान, आपको बैंकिंग परीक्षा में आसानी से सफलता दिला सकता है. आप विषय के अनुसार टाइम टेबल बनाने के लिए पाठ्यक्रम और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों पर एक नज़र डाल सकते हैं. आप परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. प्रत्येक विषय के लिए कम से कम 1-2 घंटे तय करें, जो आपकी परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए बहुत जरुरी है. आपके पास जो समय है उसके अनुसार टाइम टेबल बनाना न भूलें. पिछले वर्ष के पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें और जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट दें. Bankersadda में प्रत्येक बैंक परीक्षा के लिए मेमोरी बेस्ड प्रश्न और मॉक टेस्ट उपलब्ध करता है, इसलिए आप बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें.




Time management : समय मैनेज करना  : 

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को समय का मैनेजमेंट अवश्य करना चाहिए, इसके बिन सफलता प्राप्त करना मुश्किल है. जैसा कि IBPS PO परीक्षा के पैटर्न को पढ़ने के बाद, आप जान पाएंगे कि इस परीक्षा में एक निश्चित समय है और परीक्षा ऑनलाइन मोड में है. इसलिए, जैसे ही समय सीमा समाप्त होती है, परीक्षा स्वयं समाप्त हो जाती है. इस समय मैनेज करना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि उसके बिना आप क्वांट और रीजनिंग के मुश्किल प्रश्नों को समय पर हल नहीं कर सकते हैं.




मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट –
बैंकिंग परीक्षा द्वारा निर्धारित समय में मॉक और पेपर का अभ्यास करने का प्रयास करें. अधिक से अधिक अभ्यास करने का प्रयास करें और अपनी गलतियों को सुधारें. अभ्यास से आपकी स्पीड, चयन करने की क्षमता और एक्यूरेसी सुधरने में मदद मिलेगी.



previous years papers :गत वर्षों के प्रश्नपत्रों का  अभ्यास –
आप अगर आगामी IBPS PO परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं, तो आपको एक बार पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र अवश्य देखने चाहिए. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से आपको प्रश्नों के स्तर और पैटर्न को समझने में मदद मिलती है. पर ध्यान में रखें कि बैंकिंग परीक्षाओं का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आपको गत वर्ष से भी मुश्किल प्रश्नों के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.


Daily study  – प्रतिदिन अध्ययन

अगर आप अध्ययन की निरंतरता पर विश्वास नहीं करते तो आपको करना चाहिए. जब आप बैंक परीक्षा क्रैक करने की योजना बनाते हैं, तो अपने प्रयासों में निरंतरता अर्थात एक स्ट्रेटेजी के साथ नियमित अध्ययन का प्रयास करें. यदि आप पढ़ने या अभ्यास के बिना एक दिन छोड़ देते हैं, तो आप एक मौका खो देते हैं. इसलिए, अपने दैनिक टाइम टेबल का दृढ़ता के साथ अनुसरण करें.




खुद को प्रेरित करें  :

प्रेरणा एक ऐसी चीज है जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते समय आपके अन्दर होनी चाहिए, जिससे आप विचलित न हों. कुछ महीनों के लिए, अपने कैरियर को उज्ज्वल बनाने के लिए अपनी पूरी लगन के साथ संघर्ष करें और आप सकारात्मक परिणाम देखेंगे. हमेशा याद रखें आप इसे कर सकते हैं ऐसी सोंच के साथ अगर आप आगे बढ़ते है तो सफल अवश्य होंगे.



Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *