Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 Eligibility Criteria :जानिए...

IBPS PO 2020 Eligibility Criteria :जानिए आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक पात्रता मापदंड

IBPS PO 2020 Eligibility Criteria :जानिए आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक पात्रता मापदंड | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO 2020 Eligibility Criteria, Age limit and Education Qualification in Hindi 

IBPS PO Eligibility 2020 Criteria: Institute of Banking Personnel Selection या IBPS ने IBPS PO 2020 notification ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in जारी कर दी है.  IBPS PO recruitment 2020 के अंतर्गत कुल 1417 रिक्तियां हैं. IBPS हर साल IBPS PO परीक्षा का आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में Probationary Officer की भर्ती के करता है. IBPS PO 2020 apply online करने के लिए आपको सबसे पहले IBPS PO Eligibility Criteria 2020 को पढ़ लेना चाहिए. आपकी मदद के लिए हम यहाँ IBPS PO पात्रता मापदंड की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. 

Organisation ने भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 है. IBPS PO PRELIMS 2020 परीक्षा अक्टूबर 2020 के महीने में आयोजित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण हैं – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. 


अप्रैल 2021तक पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दिया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवारों का allotment होगा. 

Recruiting Body IBPS
Post Probationary Officer
Official Website ibps.in
Vacancies 1417
Eligibility Age – 20 to 30 Years,  Education- Graduate
Recruitment Process Prelims + Main + Interview
Medium of Exam English and Hindi
Online Application Process 5 Aug to 26 Aug 2020
Subjects Quantitative Aptitude, English Language, Reasoning Ability & Computer and General Awareness
Prelims Exam Date 3rd, 10th and 11th October 2020
Main Exam Date 28 Nov 2020
Interview January 2021

IBPS PO Eligibility Criteria 2020 : पात्रता मापदंड 

एक उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन कर रहा है, वह भारत का नागरिक होना चाहिए. इसके अलावा, अन्य उम्मीदवार भी हैं जो इस तरह आवेदन कर सकते हैं:

  • नेपाल से सम्बंधित या
  • भूटान से सम्बंधित या
  • तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आए थे या
  • भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तंजानिका और ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत में आया है.

इसके अलावा, उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्र के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता के मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता है. 

IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link IBPS PO Vacancy 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कुल 1417 रिक्तियां IBPS PO 2020 Exam Dates out: ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा तिथि IBPS PO Syllabus, Exam pattern 2020: Subject-wise detailed Syllabus

  • Educational Qualification : शैक्षिक योग्यता 

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. व्यक्ति को 26 अगस्त 2020 से पहले परीक्षा उत्तीर्ण कर लेनी चाहिए अर्थात उनका रिजल्ट  26 अगस्त से पहले जार कर दिया गया है तभी आवेदन करने के पात्र हैं, उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन देते समय आपको अपने ग्रेजुएशन के अंको का प्रतिशत Online Application Form में भरना होगा. 

IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ जानिए कितनी होती है IBPS PO की सैलरी? IBPS PO परीक्षा पैटर्न
  • Age Qualification -आयु 

उम्मीदवार जो 1 अगस्त 2020 की तारीख के अनुसार 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच के हैं वही  आईबीपीएस पीओ 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा सभी के लिए समान होगी, अधिकतम आयु सीमा में छूट की सुविधा भी है, जो इस प्रकार है. 

  • आयु मानक 1 अगस्त, 2020 को उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • हालांकि, आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवार निम्नलिखित आयु छूट का लाभ ले सकते हैं:
  • श्रेणी आयु छूट एससी / एसटी (पूर्व निर्धारित जाति / पूर्व निर्धारित जनजाति) – 5 वर्ष 
  • ओबीसी (एक अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीम टीयर) – 3 वर्ष, 
  • विकलांग (PwD) 10 वर्ष 
  • पूर्व सेवा कर्मचारी, जिसमें आपातकालीन स्थिति अधिकारी (ईसीओ) / लघु सेवा अधिकारी (शामिल हैं) SSCO)- 5 वर्ष,इन उम्मीदवारों को कम से कम 5 साल की सेवा करनी चाहिए और 5 साल के लिए मिशन (एक वर्ष के भीतर उन लोगों सहित) के पूरा होने के बाद. 

यह महत्वपूर्ण है कि सभी उम्मीदवार जो अपने आयु मापदंड में छूट पाने का दावा कर रहे हैं, उन्हें दावे का समर्थन करने के लिए उचित दस्तावेज पेश करने होंगे.

Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

IBPS PO 2020 Eligibility Criteria :जानिए आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक पात्रता मापदंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Eligibility 2020 criteria Frequently Asked Questions

Q1. I have appeared for the Graduation final exam but my results are pending. Can I apply?

Answer: No, you should have passed the degree program exam before applying for the IBPS PO exam. 

Q2. Can someone apply for the exam at the age of 19 years if the person from a backward category?

Answer: No, the lower limit for age criteria is fixed at 20 years. There is relaxation provided only on the upper limit on proper documentation. 

Q3. Is there any minimum percentage qualification for applying?

Answer: No, there is no such minimum percentage acquired in your Graduation course for applying. You should just have passed the course. 

Q4. Can someone from Arts background apply for the exam?

Answer: Yes, anyone having a Graduation degree in any disciple from a recognized university can apply for the exam. 

Q5. Are there any attempts to pass the exam?

Answer: There are no such attempts mentioned. If you fulfill the eligibility criteria or age and other mentioned qualifications, you can apply for the exam as many times as you wish to. 

IBPS PO 2020 Eligibility Criteria :जानिए आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक पात्रता मापदंड | Latest Hindi Banking jobs_4.1