IBPS PO recruitment 2020 नोटिफिकेशन जारी हो गया है जो देश में सबसे अधिक मांग वाली परीक्षा है . क्योंकि देश भर के लगभग सभी बैंक इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. हर साल IBPS PO भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवार बैठते हैं. ऐसे में इस परीक्षा में कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता है. इस लिए IBPS PO भर्ती में सफलता उन्हें ही मिलती है जो पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करते हैं साथ ही बेस्ट स्टडी मटेरियल का चुनाव करते हैं. हम यहाँ आपकी प्रिपरेशन में मदद के लिए IBPS PO test series के direct links उपलब्ध करा रहे हैं. जो आपकी प्रिपरेशन में important role निभाएंगे.
Click here to Buy IBPS-PO Study Material
Benefits of Test Series : टेस्ट सीरीज़ के फायदे
IBPS PO टेस्ट सीरीज़ के कुछ लाभ :
- IBPS PO टेस्ट सीरीज की मदद से आप अपने preparation level का analyse कर सकते हैं.
- IBPS PO Test Series से आपको अपने मजबूत पक्ष को समझने में मदद मिलेगी.
- IBPS PO Test Series से आपको अपने अपने कमजोर पक्ष को समझने और उसके लिए काम करने में मदद मिलेगी.
- IBPS PO Test Series की मदद से आप अपनी performance बेहतर कर पाएंगे.
- IBPS PO टेस्ट सीरीज़ आपको समझने में मदद करती है कि आप कम्पटीशन में और उम्मीदवारों के बीच कहाँ खड़े हैं
- IBPS PO टेस्ट सीरीज़ आपको आपके द्वारा लिए गए समय और छात्रों की औसत समय को समझने में मदद करती है
- IBPS PO टेस्ट सीरीज़ आपको लगातार अपना मूल्यांकन और सुधार करने में मदद करती है
- IBPS PO टेस्ट सीरीज़ की मदद से आप एक मॉक देकर पूरे सिलेबस का रिविजन कर सकते हैं
- IBPS PO टेस्ट सीरीज़ आपकी तैयारी को एक दिशा देती है.
- IBPS PO टेस्ट सीरीज़ की मदद से आपका confidence बढ़ता है.
IBPS PO Prelims Online test series 2020
अगर आप एक ऐसी टेस्ट सीरीज की तलाश कर रहे हैं जिसकी मदद से आप IBPS PO Prelims 2020 क्रैक कर सकें तो आप सही जहग हैं, क्योंकि हम आपके लिए IBPS PO Prelims 2020 test series ले कर आये हैं. जिसे expert द्वारा latest pattern के आधार पर और परीक्षा स्तर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. जिसमें detailed solution के साथ performance का proper analysis होगा. Adda247 वर्षों से उम्मीदवारों की प्रिपरेशन में हर संभव मदद करता है और अभी तक हजारों स्टूडेंट्स हमारी मदद से सफलता प्राप्त कर चुके हैं. अगर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में आप भी अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको इस टेस्ट सीरीज से अभ्यास जरुर करना चाहिए.
Click Here To Buy IBPS PO Prelims Online test series 2020
Package Includes:
- Video solutions के साथ नवीनतम पैटर्न के आधार पर 20 Full-Length Mocks.
- 60 सेक्शन वार प्रैक्टिस सेट: 20 रीजनिंग, 20 क्वांट और 20 इंग्लिश लैंग्वेज
- सभी टेस्ट के लिए विस्तृत समाधान प्राप्त करें.
- परीक्षा जैसे माहौल में PAN-INDIA के उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करें.
- All India Rank, Percentile, Time Spent, Topper’s Comparison & Section-wise detail report के साथ पूर्ण विश्लेषण प्राप्त करें.
IBPS PO Prime Online Test Series 2020
आगामी IBPS PO 2020 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए complete package. video solutions के साथ आपके प्रदर्शन का संपूर्ण विश्लेषण इस टेस्ट सीरीज को ख़ास बनती है. हमारे 90% चयनित छात्रों द्वारा इस टेस्ट सीरीज़ को recommended किया गया है. इस सीरीज़ से उन्हें जो लाभ मिला है, वह उनकी सक्सेस स्टोरी में देखा जा सकता है
Click Here To Buy IBPS PO Prime Online Test Series 2020
IBPS PO Prelims
- Video solutions के साथ नवीनतम पैटर्न के आधार पर 20 Full-Length Mocks
- 60 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट: 20 रीजनिंग, 20 क्वांट और 20 अंग्रेजी
- IBPS PO प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर्स (2019,2018,2017 और 2016)
IBPS PO Mains
- Video solutions के साथ नवीनतम पैटर्न के आधार पर 10 Full-Length Mocks
- 30 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट: 10 रीजनिंग, 10 क्वांट और 10 अंग्रेजी
- IBPS PO मेंस मेमोरी बेस्ड पेपर्सs (2019,2018,2017 & 2016)
- वीकली करेंट अफेयर (1 April 2020 – 31st March 2021)
eBooks (केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है)
- Interview eBook
- Descriptive eBook
- Hindu one Liner eBook (July 2020-December 2020)
Other Features : अन्य लाभ
- सभी टेस्ट के लिए Detailed Solutionsप्राप्त करें
- परीक्षा जैसे माहौल में PAN-INDIA के उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करें.
- All India Rank, Percentile, Time Spent, Topper’s Comparison & Section-wise detail report के साथ Complete Analysis प्राप्त करें.
यहाँ हमने बेस्ट IBPS PO टेस्ट सीरीज़ mention की है. जो आपकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देंगी. इस लिए अगर IBPS PO 2020 को करक करना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द IBPS PO टेस्ट सीरीज़ के साथ अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए.
Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |