Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Order
Ranking & Alphabet/Number based questions

Q1. यदि ORANGE शब्द के सभी वर्णों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि एक स्वर के बाद एक व्यंजन व्यवस्थित किया जाता है, फिर दूसरे स्वर के बाद अन्य व्यंजन और आगे इसी प्रकार। व्यवस्था के बाद G और R के मध्य कितने अक्षर हैं?

(a) तीन

(b) एक 

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) पांच

Q2. यदि संख्या 476592418 में, तीन से कम अंकों में से प्रत्येक में 5 को जोड़ा जाता है और तीन से अधिक अंकों में से प्रत्येक से 2 को घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की आवृत्ति होती है?

(a) एक

(b) दो

(c) कोई नहीं

(d) चार

(e) तीन

Q3. यदि दी गई अभिव्यक्ति W=L≥O=M>U≥C>H≥Q>P निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य होगा?

(a) W <U                           

(b) L ≥ P         

(c) P > M

(d) O ≥ H

(e) C < L

Q4. यदि ‘SIGNIFICANT’ शब्द के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?

(a) दो

(b) तीन

(c) एक

(d) चार

(e) पांच

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए- 

IR10 KP12 MN14 OL16 ?

(a) RS19

(b) RI19

(c) QR18

(d) QJ18

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

पांच व्यक्तियों, P, R, S, T और U में से, प्रत्येक का भार अलग-अलग है। P का भार R और T से अधिक है। S का भार U से कम है। केवल दो व्यक्तियों का भार P से अधिक है, जिसका भार 65किलो है। सबसे छोटे व्यक्ति का भार 55किलो है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा व्यक्ति है?

(a) U

(b) R

(c) S

(d) T

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. यदि U का भार 70किलो है, तो S का भार कितना हो सकता है?

(a) 63

(b) 64

(c) 68

(d) 72

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कितने व्यक्तियों का भार R से अधिक है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई नहीं

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q9. ‘Traditional’ शब्द में कितने अक्षर युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य होते हैं?

(a) चार से अधिक

(b) एक 

(c) तीन

(d) दो

(e) कोई नहीं

Q10. एक कक्षा में आदर्श का स्थान शीर्ष से 25वां और नीचे से 36वां है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 61

(b) 59

(c) 52

(d) 58

(e) 60

Q11. निम्नलिखित तत्वों में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए

 AZ9 DW25 GT49 JQ81 ?

(a)NO141

(b)HS32

(c)MN121

(d)MN194

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि संख्या  4567283691 में, संख्या के पहले पांच अंकों में 2 जोड़ा जाता है और संख्या के पहले पांच अंकों से 1 घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों को दोहरा जाता हैं?

(a) दो

(b) एक 

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार

Q13. लड़कों की एक पंक्ति में, आशु दायें छोर से 18 वें और यतिन बायें छोर से 35 वें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में यतिन दाईं ओर से पंद्रहवें स्थान पर हैं तो बायें ओर से आशु का स्थान क्या है?

(a) 31

(b) 32

(c) 30

(d) 33

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (14-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तरदीजिए:

पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक कार में यात्रा करते हैं, उनमें से प्रत्येक का भार अलग अलग है। केवल दो व्यक्ति D की तुलना में दो से हल्के है। B, Aसे भारी है, लेकिन E से हल्का है। कोई भी व्यक्ति C से हल्का नहीं है। D सबसे भारी व्यक्ति नहीं है।

Q14. निम्न में से कौन सबसे भारी व्यक्ति है?

(a) C

(b) D

(c) E

(d) A

(e) B

Q15. यदि तीसरे सबसे भारी व्यक्ति का भार 58किग्रा है, तो A का संभावित भार क्या है?

(a) 60किग्रा 

(b) 75किग्रा

(c) 62किग्रा

(d) 55किग्रा

(e) 70किग्रा

ALSO CHECK:

Solutions:
S1.Ans(a)
Original word- ORANGE
Obtained word- AGENOR
S2. Ans.(e)
Sol. Original Number- 476592418
Obtained Number- 254377266
S3. Ans.(e)
S4. Ans(b)
Original word-  SIGNIFICANT
Obtained word-ACFGIIINNST
S5.Ans(d)
Solutions (6-8):
Sol. The arrangement will be: 
U>S>P>R/T>T/R
S6.Ans(e)
S7.Ans(c)
S8.Ans(e)
S9.Ans.(c)
Sol. LO, LN, NO
S10. Ans.(e)
Sol. Number of students in the class= 25+36-1=60
S11.Ans.(c)
S12. Ans.(a)
Sol. Original Number: 4567283691
Obtained Number: 6789472580
S13. Ans(b)
Sol. Clearly, Ashu is 18th from the right end and
Yatin is 35th from the left end and 15th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (35 -1 + 15) = 49
Now, Ashu is 18th from the right
Ashu from left end= 49- (18-1)=32
Hence, Ashu is 32th from the left end of the row.
Solutions (14-15):
Sol. E > D > B > A > C
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)
IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th November – Order Ranking & Alphabet/Number based questions | Latest Hindi Banking jobs_6.1