Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 4 जनवरी, 2021 की क्विज़ Miscellaneous पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस मित्र अर्थात् Z, K, F, V, G, S, P, C, D और B दो सामानांतर पंक्तियों में बैठे हैं। B, D, C, S और P पंक्ति 1 में बैठे है और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 2 में, V, Z, G, F और K बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। उन्हें विभिन्न रंग पसंद हैं अर्थात् नीला, मैजंटा, काला, सफ़ेद, हरा, पीला, गुलाबी, लाल, बैंगनी और ग्रे लेकिन जरुरी नहीं कि दिए गए क्रम में हों।
P, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं ओर बैठा है। जिसे लाल पसंद है वह D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है, जिसे नीला पसंद नहीं है। B सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। D का निकटतम पड़ोसी पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। C और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य दो मित्र बैठे हैं। Z को सफ़ेद और ग्रे रंग पसंद नहीं है, और F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और K के मध्य दो मित्र बैठे हैं। F, C के विपरीत नहीं बैठा है। P को नीला और हरा रंग पसंद नहीं है। जिसे काला रंग पसंद है वह F के ठीक बाएं ओर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के पास में बैठा है। K, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है। जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह V के ठीक दाएं ओर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है। ग्रे और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य दो मित्र बैठे हैं। V, G के ठीक बाएं ओर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से किसे नीला रंग पसंद है?
(a) P
(b) B
(c) F
(d) V
(e) G
Q2. हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य कितने मित्र बैठे हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) S
(b) F
(c) K
(d)Z
(e) D
Q4. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं ओर बैठा है?
(a) Z
(b) S
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी के बाएं ओर कितने मित्र बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं जा सकता
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है
इनपुट— 6531 8234 2813 9812 7823 2312
चरण I- 1356 2348 1238 1289 2378 1223
चरण II- 1223 1238 1289 1356 2348 2378
चरण III- 22 23 28 35 34 37
चरण IV- 4 5 10 8 7 10
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 2538 5628 8516 7524 6325 2645
Q6. चरण IV में बाएं छोर से दूसरे, चौथे और छठे स्थान पर संख्याओं का योग कितना होगा?
(a) 32
(b) 28
(c) 38
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से चरण I में बाएं छोर से दूसरी संख्या और चरण II में दाएं छोर से चौथी संख्या के मध्य कितना अंतर होगा?
(a) 113
(b) 128
(c) 123
(d) 212
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण III में बाएं छोर से छठे तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा तत्व होगा?
(a) 34
(b) 37
(c) 25
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण III में दाएं छोर से दूसरे, चौथे और छठे स्थान पर संख्याओं का योग कितना होगा?
(a) 132
(b) 128
(c) 136
(d) 140
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से क्या चरण I में बाएं छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का गुणनफल होगा?
(a) 240
(b) 315
(c) 235
(d) 189
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रतीकों #, &, @ और $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थानुसार किया गया है, निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट : दिए गए निर्देश सटीक दिशाओं को इंगित करते हैं।
P#Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है।
P@Q – P, Q की उत्तर दिशा में है।
P&Q – P, Q की पूर्व दिशा में है।
P$Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है।
P£QS – P, QS का मध्य बिंदु है।
नोट – दक्षिण-पूर्व दिशा के लिए इसे P#&Q के रूप में लिखा जाता है और आगे भी इसी तरह…
जब यह दिया जाता है कि कार एक बार हॉर्न बजाती है तो कार बायें मुड़ती है और यदि कार दो बार हॉर्न बजाती है तो यह दायें मुड़ती है।
बिंदु G, बिंदु B के #5 मीटर है। बिंदु T, बिंदु G के &20 मीटर है। बिंदु T, बिंदु V के @14मीटर है। बिंदु C, बिंदु V के $20 मीटर है। बिंदु Q, बिंदु C के @7 मीटर है। बिंदु F, बिंदु Q के &10 मीटर है। बिंदु U£GT है।
Q11. बिंदु U पर पार्क किए जाने वाले हवाई जहाज तक पहुंचने के लिए कार को बिंदु F से कितनी दूरी तय करनी होगी?
(a) 12 मी
(b) 7 मी
(c) 4 मी
(d) 20 मी
(e) 5 मी
Q12. बिंदु F से बिंदु T तक पहुंचने के लिए न्यूनतम संभावित मार्ग क्या हो सकता है?
(a) पूर्व में 10 मीटर तक चलता है, दो बार हॉर्न बजाता है, 7 मीटर तय करता है
(b) पश्चिम में 10 मीटर तक चलता है, दो बार हॉर्न बजाता है, 7 मीटर तय करता है, दो बार हॉर्न बजाता है और 20 मीटर तय करता है
(c) दक्षिण में 7 मीटर तक चलता है, एक बार हॉर्न बजाता है, 10 मीटर तय करता है, एक बार हॉर्न बजाता है और 14 मीटर तय करता है
(d) उत्तर में 5 मीटर तक चलता है, दो बार हॉर्न बजाता है, 10 मीटर तय करता है, दो बार हॉर्न बजाता है और 2 मीटर तय करता है
(e) पूर्व में 10 मीटर तक चलता है, एक बार हॉर्न बजाता है, 7 मीटर तय करता है
Q13. बिंदु B, बिंदु V से किस दिशा में है?
(a) #
(b) @$
(c) #$
(d) @&
(e) #&
Q14. यदि बिंदु K, बिंदु T के #7 मीटर है तो निम्नलिखित में से F के संदर्भ में K का स्थान क्या है?
(a) @, 24 मी
(b) &, 10 मी
(c) #, 15 मी
(d) $, 10 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु C, बिंदु G से किस दिशा में है?
(a) #
(b) @
(c) $
(d) &
(e) #&
SOLUTIONS:
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Mains 2020:
- IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020-21 Online Test Series
- IBPS PO Online test series (Prelims + Mains) 2020 by Adda247
- IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material