IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश(1 से 5):- में दिए गये वाक्यों में से कुछ त्रुटियां हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरूप अक्षर (a, b, c,d) का चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो आपका उत्तर e होगा।
6. धन-संग्रह की प्रवृत्ति निन्दनीय है क्योंकि अधिक धन
(a) मनुष्य को लोभी बनाता है
(b) अभिमान, आलस्य और अन्य अवगुणों को जन्म देता है
(c) अपने कर्त्तव्य से दूर करता है
(d) जीवन को कष्टमय बनाता है
(e) इनमें से कोई नहीं
7. धन-संचय दोष न होकर दोष है धन का
(a) दुरुपयोग
(b) अत्यधिक लोभ
(c) व्यक्तिगत कार्यां के लिए उपयोग
(d) तिरस्कार
(e) इनमें से कोई नहीं
8. धन का उचित उपयोग करने के लिए हमें चाहिए
(a) निजी लाभ की ओर ध्यान देना
(b) अर्जित सम्पत्ति दान में दे देना
(c) समाज-हित को सर्वापरि समझना
(d) जनकल्याण के लिए सम्पत्ति-दान के साथ समाज के प्रति निष्ठावान् होना
(e) इनमें से कोई नहीं
9. श्रेष्ठ कार्यां से व्यक्ति दूर होने लगता है, जब वह
(a) अकिंचन हो जाता है
(b) पाप कर्मों की ओर प्रवृत्त हो जाता है
(c) अधिक धनी होता जाता है
(d) वास्तविक लक्ष्य को विस्मृत कर बैठता है
(e) इनमें से कोई नहीं
10. इस अवतरण का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक हो सकता है
(a) धन-संग्रह
(b) जीवन के लिए धन
(c) धन का समुचित उपयोग
(d) धन की महत्ता
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न 11 से 15) : निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द दिया गया है तथा उसके पांच विकल्प दिए गए हैं. आपको दिए गए विकल्पों में से शब्द के लिए विपरीतार्थक शब्द का चयन करना है. तथा उत्तर अंकित करना है.
11. ज्ञान
(a) विज्ञान
(b) अज्ञान
(c) संज्ञान
(d) परिज्ञान
(e) इनमें से कोई नहीं
12. ज्ञेय
(a) अनबूझ
(b) अज्ञेय
(c) नासमझ
(d) विज्ञेय
(e) इनमें से कोई नहीं
13. ज्येष्ठ
(a) कनिष्ठ
(b) लघु
(c) अल्प
(d) छोटा
(e) इनमें से कोई नहीं
14. ज्योतिर्मय
(a) श्याममय
(b) कालिमायुक्त
(c) अंधकारमय
(d) धुंधयुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जटिल
(a) सज्जन
(b) जर्जर
(c) सरल
(d) सीधा
(e) इनमें से कोई नहीं