प्रिय छात्रों,
यह तो हम सभी जानते है कि हिंदी भाषा हमारी राजभाषा है, साथ ही अधिकतर भारत वासियों की मातृभाषा भी है किन्तु हम में से कितनों की हमारी मातृभाषा पर बेहतर पकड़ है यह हमे केवल तभी जानने को मिलता है जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी भाषा के अनुभाग में छात्रों का प्रदर्शन देखते है.
हम में से बहुत से ऐसा होंगे जो यह सोचते होंगे कि यह हमारी मातृभाषा है और हम इस में बिना किसी प्रयास के अच्छे अंक प्राप्त कर लेंगे, किन्तु जब परिमाण हमारे सामने आते है तो कहानी कुछ अलग होती है, यह सोच हमें हमारे लक्ष्य से दूर ले जाती है और जब तक हम इसका महत्व समझ पाते है तब तक हम अवसर गवा चुके होते है.
अब आगे आप सभी के पास IBPS RRB के रूप में बहुत बड़ा अवसर है, और हिंदी भाषा वह महत्वपूर्ण विषय है तो आपको लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगा.
हाँ, अंगेजी हम सभी के लिए कुछ हद तक कठिन है तो क्यूँ न हिंदी भाषा का चयन किया जाए, इसकी मुलभुत बातों का ज्ञान हम सभी के पास है, तो केवल कुछ सुधार और जानकारी आवश्यकता है.
यह आप में से कई छात्रों की मातृभाषा होगी, तो अवश्य ही आप इसमें अच्छे अंक अर्जित कर सकते है फिर भी छात्र कुछ कठिनाइयों का सामना करते है, आइये कुछ बातों पर विचार करते है –
- हिंदी को हल्के में ना ले- हाँ कई छात्र इस अनुभाग का चयन तो कर लेते है लेकिन वह इसके अनुरूप तैयारी नहीं करते या अन्य अनुभाग की तरह इसकी तैयारी नहीं करते जिसका सीधा असर उनके परिणामों में देखा जा सकता है याद रखिये हिंदी विषय का भी अन्य अनुभाग के समान महत्व है, आपको इसके लिए भी अत्यंत अभ्यास की आवश्यकता है.
- बुनियादी ज्ञान को प्रयाप्त न समझे- कई छात्र हिंदी के बुनियादी ज्ञान को प्रयाप्त समझते है और परीक्षा में इस विषय को चुनने की गलती करते है, आपको इस विषय के भी अभ्यास की आवश्यकता है.
- अधिक आत्मविश्वास भी चुक का कारण बन सकता है- हाँ, अधिक आत्मविश्वास भी गलतियों का कारण हो सकता है, आपको सभी कथनों और विकल्पों को समझ-बुझ से पढने की आवश्यकता है, एक-एक अंक आपका भविष्य निर्धारित करेगा.
- हिंदी के अधूरे ज्ञान के कारण छात्र इसमें व्याकरण संबंधी गलतियों का पता नहीं लगा पाते जिससे वह परीक्षा में नकारात्मक अंकन का समाना करते है. इसलिए आपको इंग्लिश विषय की तरह ही इसके व्याकरणिक ज्ञान के बारे में जरुरी जानकारी अर्जित करें. इससे आप प्रश्न का उत्तर अधिक विश्वास के साथ दें पायेंगे.
IBPS RRB में हिंदी अनुभाग आपका सबसे सटीक और सर्वाधिक अंक अर्जित कराने वाला अनुभाग है, आपको केवल इसके पैटर्न को समझना है और इसके लिए आप Bankersadda पर दैनिक क्विज़ से अभ्यास कर सकते है, कंप्यूटर आधारित परीक्षा की बेहतर समझ भी आपको adda247 एप्प से मिल जाएगी. साथ ही आप टेस्ट सीरीज से भी अभ्यास कर सकते है और अपनी तैयारी को सुनिश्चित आयाम दें सकते है.
यह भी देखे:-