Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. अपनी तैयारी को तेज कीजिए तथा अपनी सफलता को सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1 से 5 तक): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथनों में कुछ अशुद्धि है,तथा दिए गए विकल्पों में से एक पूर्ण रूप से सही वाक्य है. आपको विकल्पों में से सही वाक्य का चयन करते हुए अशुद्धि शोधन करना है.  


1. यह बड़े खेद की बात है कि आपके पिताजी दुनिया में नहीं रहे 
(a) यह बड़े खेद की बात है कि आपके पिताजी दुनिया से चले गए
(b) यह बडे़ दुःख की बात है कि आपके पिताजी दुनिया में नहीं रहे.
(c) यह बड़े खेद की बात है कि आपके पिताजी दुनिया से दूर चले गए.
(d) यह बडे़ आश्चर्य की बात है कि आपके पिताजी दुनिया में नहीं रहे.
(e) इनमें से कोई नहीं


2. अपनी किसी स्वानिर्मित रचना के बारे में बताओ।
(a) अपनी किसी स्वरचित रचना के बारे में बताओ।
(b) अपनी किसी स्वलिखित रचना के बारे में बताओ।
(c) अपनी किसी स्वरचित पाठ्यक्रम के बारे में बताओ।
(d) अपनी किसी स्वयंरचित रचना के बारे में बताओ।
(e) इनमें से कोई नहीं


3. सावित्री जो सत्यवान की पत्नी थी वह एक पतिव्रता नारी थी।
(a)  सावित्री, सत्यवान की पत्नी थी वह एक पतिव्रता नारी थी।
(b) सावित्री जो सत्यवान की पत्नी थी वह ऐसी नारी थी जो पतिव्रता थी.
(c) सत्यवान की पत्नी सावित्री एक पतिव्रता नारी थी।
(d) सत्यवान की पत्नी सावित्री थी वह एक पतिव्रता नारी थी।
(e) इनमें से कोई नहीं


4. जापान में भुकम्प और सूनामी से जन धन की भारी क्षती हुई। 
(a) जापान में भूकम्प और सुनामी से जन धन की भारी क्षति हुई।
(b) जपान में भुकम्प और सुनामी से जन धन की भारी क्षति हुई।
(c) जापान में भूकम्प और सुनामी से जन धन की अधिक क्षति हुई।
(d) जापान में भूकम्प और सुनामी से जन धन की भयानक क्षति हुई।
(e) इनमें से कोई नहीं


5. सरकार ने गरीबों के लिए शिक्षा-व्यवस्था निःसुल्क कर कर दी है। 
(a)  सरकार ने गरीबों के लिए शिक्षा-व्यवस्था मुफ्त कर कर दी है।
(b) सरकार ने गरीबों के लिए शिक्षा-व्यवस्था निःशुल्क कर कर दी है।
(c) सरकार ने गरीबों के लिए शिक्षा-व्यवस्था को शुल्क रहित कर कर दिया है।
(d) सरकार ने गरीबों के लिए शिक्षा-व्यवस्था पर शुल्क मुक्त कर दिया है।
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (6 से 10): दिए गए शब्दों का निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द ज्ञात कीजिए.


6. उद्घाटन
(a) समापन
(b) अंत
(c) समाप्ति
(d) विसर्जन
(e) इनमें से कोई नहीं


7. एकाग्रचित
(a) केन्द्रित
(b) विकीर्ण
(c) अन्यमनस्क
(d)आगत
(e) इनमें से कोई नहीं


8. कुव्यवस्था
(a) सुव्यवस्था
(b) व्यवस्था
(c) अल्प्व्यवस्था
(d) निर्व्यवस्था
(e) इनमें से कोई नहीं


9. कमी
(a) अधिकता
(b) बाहुल्य
(c) प्राप्य
(d)पर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं


10. उत्थान
(a) पतन
(b) ह्रास
(c) कमी
(d)मेहतर
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (11 से 15) : नीचे दिए गए प्रश्नों में एक शब्द दिया गया है तथा विकल्पों में से एक में उसका सही पर्यायवाची दिया गया है. उस सही पर्यायवाची को ज्ञात कीजिए. 


11. अनुरक्त 
(a) विरक्त
(b) आसक्त
(c) अलोहित
(d) अविकृत
(e) इनमें से कोई नहीं


12. ऐश्वर्य
(a) समृद्धि
(b) सुखद
(c) शौर्य
(d) धनवान
(e) इनमें से कोई नहीं


13. चन्द्रिक 
(a) ज्योत्सना
(b)अनीकिनी
(c) सुरभी
(d) मानसौक
(e) इनमें से कोई नहीं


14. तामरस 
(a) रामप्रिय
(b) सौरंधी
(c) कमल
(d) सुरलोक
(e) इनमें से कोई नहीं


15. राधिका 
(a) भागिनी
(b)सोह्दरा
(c) सुधाकर
(d) हरिप्रिया
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1