Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ मित्र J, K, L, M, N, O, P और Q एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर तथा उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं. वर्णमाला क्रम के अनुसार दो मित्र एक-साथ नहीं बैठे हैं (अर्थात् A, B के ठीक पड़ोस में नहीं बैठा है और B, A के ठीक पड़ोस में नहीं बैठा है.)
M, J के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. O और M, K की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. P के दाएं स्थान पर बैठे व्यक्तियों की संख्या, M के दाएं स्थान पर बैठे व्यक्तियों की संख्या के बराबर है. J पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. L और N निकटतम पड़ोसी हैं लेकिन एक-दूसरे के सन्दर्भ में दोनों विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. Q, L के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. L, P के बाएं स्थान पर नहीं बैठा है. K, L के बाएं स्थान पर बैठा है लेकिन J की समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है. Q, J तथा P की समान दिशा की ओर उन्मुख है. N दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन L के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) J
(b) P
(c) K
(d) M
(e) Q
Q2. दक्षिण दिशा की ओर कितने व्यक्ति उन्मुख हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) चार से अधिक
Q3. निम्नलिखित में से कौन J के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) K
(b) M
(c) N
(d) Q
(e) No one
Q4. निम्नलिखित में से कौन K के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) P
(c) J
(d) Q
(e) No one
Q5. J, O से सम्बंधित है, इसी प्रकार से M, L से सम्बंधित है, तो इसी समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन N से सम्बंधित है?
(a) P
(b) M
(c) Q
(d) K
(e) J
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो. निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन:
कुछ राम रोम हैं.
कोई रोम बैग नहीं है.
सभी बैग बोटल हैं.
निष्कर्ष:
I: सभी रोम कभी बोटल नहीं हो सकते.
II: कुछ बोटल रोम नहीं हैं.
Q7. कथन:
सभी डेस्क टेबल हैं.
कुछ टेबल वुड हैं.
सभी रूम वुड हैं.
निष्कर्ष:
I: कुछ रूम टेबल हैं.
II: कोई टेबल रूम नहीं है.
Q8. कथन:
कोई पेंसिल पेन नहीं हैं.
कोई चार्जर मोबाइल नहीं हैं.
कुछ पेन चार्जर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ मोबाइल पेन हो सकते हैं.
II. कुछ पेंसिल मोबाइल हैं.
Q9. कथन:
केवल कुछ रेशो फ्रैक्शन हैं.
कुछ फ्रैक्शन रिव्यु हैं.
सभी रिव्यू टूल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ फ्रैक्शन टूल हैं.
II. कुछ रिव्यू के रेशो होने की सम्भावना है.
Q10. कथन:
कुछ ग्रेप्स ग्रीन हैं.
सभी ग्रीन ब्लैक हैं.
केवल कुछ ब्लैक पिंक हैं.
निष्कर्ष:
I: कुछ ग्रेप्स ब्लैक हैं.
II: सभी ब्लैक के पिंक होने की सम्भावना है.
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के छ: सदस्य B, C, D, F, L और T में दो विवाहित युग्म हैं. F, C का ससुर है, C जो T का पिता है. B, L की सिस्टर इन लॉ है, L जो D की माता है.
Q11. D, के संदर्भ में B का संबंध क्या है?
(a) नीस
(b) बहन
(c) माँ
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) या तो (a) या (c)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, S की इकलौती बहन है. J, S के ब्रदर इन लॉ का इकलौता पुत्र है. K और M, J के सहोदर हैं. M, N की इकलौती संतान से विवाहित है. G, V का ससुर है, V जो J का ब्रदर इन लॉ है. K अविवाहित है. K की माँ S की बहन है. G का कोई सहोदर नहीं है.
Q13. यदि D, N की पत्नी है, तो D, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. G, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) ब्रदर इन लॉ
(c) सिस्टर इन लॉ
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. K, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) माँ
(e) पुत्र
SOLUTIONS:
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material