Latest Hindi Banking jobs   »   All India Maha Mock for IBPS...

All India Maha Mock for IBPS Clerk Prelims 2021- 10th December

All India Maha Mock for IBPS Clerk Prelims 2021- 10th December | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 All India Maha Mock for IBPS Clerk Prelims 2021: आज  IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के लिए ऑल इंडिया महा मॉक का दूसरा दिन (10 दिसंबर 2021) है. मॉक के पहले दिन यानी 9 दिसंबर 2021 को हजारों उम्मीदवारों ने इसे Attempt किया. हम चाहते हैं कि वे उम्मीदवार जो कल किसी कारणवश इस मॉक को नहीं दे सके, वे आज 10 दिसंबर 2021 को एक बार फिर से इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.  

आपको बता दें कि Adda247 उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए  9 और 10 दिसंबर 2021 को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के लिए ऑल इंडिया महा मॉक आयोजित कर रहा है, जिसे एटेम्पट कर उम्मीदवार अपनी आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी का विश्लेषण कर सकते हैं. अधिक जानने के लिए आगे आर्टिकल पढ़ें.



 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आगामी 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित करने जा रहा है, जिसमे अब केवल कुछ ही दिन बचे  है. इस महत्वपूर्ण समय पर उम्मीदवारों को ज्यादा से  ज्यादा मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों से प्रैक्टिस करनी चाहिए.


IBPS Clerk Admit Card 2021

All India Maha Mock for IBPS Clerk Prelims 2021

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 ऑल इंडिया महा मॉक से प्रैक्टिस करने से उम्मीदवारों को आगामी आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक को समझने में मदद मिलेगी. अब वे सभी उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 ऑल इंडिया महा मॉक को एटेम्पट करना चाहते है वे अब नीचे दिए वेब या ऐप लिंक से इससे अभी एटेम्पट कर सकते हैं.

Attempt on Web


Attempt on App



    IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2021

    आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में 3 सेक्शन होते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. नीचे दी गई टेबल में विस्तृत आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2021 दिया गया है.


    Sno.

    Section

    Questions

    Marks

    Time duration

    1

    Reasoning Ability

    35

    35

    20 Min.

    2

    Numerical Ability

    35

    35

    20 Min.

    3

    English Language

    30

    30

    20 Min.

    Total

    100

    100

    60 Minutes