IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक सीधी रेखा में बैठे हैं. कुछ का मुख उत्तर की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. उन सभी का जन्म एक ही वर्ष में जनवरी से अगस्त तक भिन्न महीनों में और समान तारीखों पर हुआ था.
R, पंक्ति के अंतिम सिरे पर बैठता है और दक्षिण की ओर उन्मुख है.W, सबसे बड़े व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है तथा U और R के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख नहीं है.केवल तीन व्यक्ति R और V, जिसका जन्म जून में हुआ था, के मध्य बैठे हैं. T, V का निकटतम पडोसी नहीं है तथा Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.S, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो समूह में सबसे बड़ा व्यक्ति है.W समूह में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है.P, R और V का निकटतम पड़ोसी नहीं है.U का जन्म मई में हुआ था और वह मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है.T, U के समान दिशा में बैठा है लेकिन Q और S के विपरीत बैठा है.R, Q से चार महीने बड़ा है.दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति, तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति के ठीक दायें स्थान पर बैठा है .
Q1. समूह में कौन सा व्यक्ति दूसरा सबसे छोटा है?
(a) S
(b) W
(c) U
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) W
(c) U
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. S का जन्म किस महीने में हुआ था?
(a) फरवरी
(b) जनवरी
(c) मार्च
(d) अगस्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. V के सन्दर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) V, जनवरी में जन्म लेने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) V का जन्म मार्च में हुआ
(c) W ,V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) V दक्षिण की ओर उन्मुख है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. R और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
(a) एक
(b)दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Solutions (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(d)
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठते हैं कि उनमें से तीन कोनों पर और शेष मेज की भुजाओं के मध्य में बैठते हैं। उनमें से कुछ का मुख अंदर की ओर है जबकि कुछ का मुख बाहर की ओर है। वे विभिन्न फूलों को भी पसंद करते हैं, जैसे -लिली, रोज़, डेज़ी, जैस्मीन, मैरीगोल्ड, ऑर्किड।
A, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है और मेज के कोने पर नहीं बैठता है। जो जैस्मिन को पसंद करता है,उसका मुख मैरीगोल्ड पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर है। F, C के ठीक दाएं स्थान पर बैठता है और उनमें से कोई भी E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। जो लिली को पसंद करता है, वह टेबल के कोने पर बैठता है, लेकिन E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C को लिली पसंद नहीं है। रोज़ को पसंद करने वाले और लिली को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठते हैं। D को डेज़ी पसंद है और उसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है। B, D के बायें से दूसरे स्थान पर है। B, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। वह जो आर्किडपसंद करता है और जो जैस्मीन को पसंद करता है, वे निकटतम पड़ोसी हैं। F, E के समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Q6. जैस्मिन किस व्यक्ति को पसंद है ?
(a) B
(b) E
(c) C
(d) F
(e) D
Q7. E के दायें से दूसरे स्थान पर कौन सा व्यक्ति बैठा है ?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. जब C के दायें से गिना जाता है, तो C और A के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a)चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q9. निम्न पांच विकल्पों में से चार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं , इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) E-लिली
(b) A-मारीगोल्ड
(c) F-डेज़ी
(d) C-रोज़
(e) B-रोज़
Q10. निम्न में से कौनलिली पसंद करता है?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (6-10):
S6. Ans. (a)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(c)
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में
‘Decline Affects Leaders’ का अर्थ ‘V@1 R@3 X#6’ है ,
‘Facility Campaign Judicial’ का अर्थ ‘R#4 R@3 R@13’है,
‘Disease Wounded Slowdown’ का अर्थ ‘Z#19 W@21 L#15’है,
Q11. ‘Special’के लिए क्या कूट है ?
(a) D@15
(b) V#3
(c) R#5
(d) R@5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘Neglect’के लिए क्या कूट है ?
(a) G#7
(b) V#7
(c) R#16
(d) U@7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘Tradition’के लिए क्या कूट है ?
(a) L@13
(b) K#12
(c) R#1
(d) B@9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘Endangered’के लिए क्या कूट है ?
(a) I#4
(b) O@1
(c) N#4
(d) H@15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Movement’ के लिए क्या कूट है ?
(a) C@8
(b) V@22
(c) T@3
(d) F#23
(e) इनमें से कोई नहीं
(11-15):
If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam