Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2019 Preparation – Study...

IBPS RRB 2019 Preparation – Study Plan & Strategy | Pre (PO & Office Assistant) | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों, 

IBPS-RRB-2019-Preparation-Study-Plan-&-Strategy- |-Pre-(-PO-&-Office-Assistant-)


IBPS ने भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी स्केल I, II, III और कार्यालय सहायकों के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा की घोषणा की है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भारत के विभिन्न राज्यों में स्थानीय स्तर के बैंक हैं. बड़ी संख्या में बैंकों के साथ, यह परीक्षा बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए अवसरों के एक मंच के रूप में कार्य करती है. यह उसी के लिए तैयारी के लिए प्रक्रिया शुरू करता है. तिथियों को आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जनता के साथ साझा किया गया है लेकिन आप उन्हें बैंकरसडा की साइट पर भी देख सकते हैं. परीक्षा की तारीखें, साथ ही शैक्षिक योग्यता, अनुभव के साथ पूछे गए कुछ पदों के साथ प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग हैं. आप Adda247 द्वारा दिए गए FAQ से परीक्षा से संबंधित अपने सभी संदेहों को दूर कर सकते हैं.

IBPS RRB के लिए सिलेबस की बात करें तो 2019 प्राथमिक परीक्षा के लिए आपको दो विषयों में उत्कृष्ट होने की आवश्यकता है अर्थात संख्यात्मक अभियोग्यता और तार्किक क्षमता.


संख्यात्मक अभियोग्यता:
इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आपको केवल अभ्यास करने की आवश्यकता है. बुनियादी अवधारणाओं को स्पष्ट होना चाहिए और नियमित रूप से अभ्यास किया जाना चाहिए, क्योंकि बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बुनियादी अवधारणाएं चाल के बजाय काम में आती हैं. प्रश्नों को समझदारी से चुनें और कोशिश करें कि किसी विशेष प्रश्न पर बहुत देर तक अटकें नहीं. अधिक से अधिक प्रश्न हल करने पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय प्रश्नों को अधिक सटीकता से करने पर ध्यान केन्द्रित करें. Quadratic Equations, Simplification, और Approximation के प्रश्नों को पहले हल करने और फिर Number Series का अभ्यास करें. इन सभी सवालों का कुशलता से प्रयास करने के बाद, डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए जाएं. शेष कुछ प्रश्न विविध विषयों जैसे CI & SI, टाइम एंड वर्क, पाइप्स, और सिस्टर्न, पार्टनरशिप, आदि पर आधारित होंगे. उन मिश्रित प्रश्नों को पहले करें जिनमें आप बेहतर हैं.
रीजनिंग:
रीजनिंग अधिकतम विद्यार्थियों के लिए एक जटिल खंड होता है क्योंकि इसमें आपको प्रश्नों को हल करना होता है और साथ ही बीतते हुए समय पर एक नज़र रखनी होती है. रीजनिंग एक ऐसा विषय है जिसमें आप सही ढंग से प्रश्नों का प्रयास करें तो आप इसमें बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं. puzzles and seating arrangement से अपेक्षित प्रश्नों की संख्या 15-20 है. उन प्रश्नों के साथ शुरुआत कीजिये जो पजल के रूप में नहीं हैं आप inequalities, direction and distance, syllogism, coding-decoding, alphanumeric series, और अन्य टॉपिक के साथ शुरुआत कर सकते हैं. फिर पजल को हल करने का प्रयास कीजिये उसमें आसान से कठिन की ओर बढिए.
अब बुनियादी तैयारी के बारे में बात कर रहे हैं जहाँ आप अपने शरीर और दिमाग को परीक्षा के लिए तैयार करते हैं.
अध्ययन के घंटे निर्धारित करें:
परीक्षा में पूछे जाने वाले विभिन्न विषयों के लिए अध्ययन के घंटे समान रूप से निर्धारित करें. याद रखें कि अपने अध्ययन कार्यक्रम में किसी एक विषय को प्राथमिकता न दें, जिस से आप अन्य विषयों को नज़रंदाज़ करेंगे. तो यदि आप गणित में अच्छे भी हैं तब भी अन्य विषयों की तरह उसका नियमित रूप से अभ्यास कीजिये.
अतीत से विश्लेषण करें और सीखें:
आपने जो भी स्कोर किया, और हालांकि आपने अंतिम परीक्षा में प्रदर्शन किया है, वह आपकी बहुत मदद कर सकता है. एस्पिरेंट्स को लगता है कि असफलता एक झटका है जबकि यह आप सभी के लिए एक सबक के रूप में कार्य करता है. आप पहले ही जान चुके हैं की आपको किस प्रकार के प्रश्नों से परेशानी होती है और आपको प्रत्येक प्रश्नों को हल करने में कितना समय लगता है. तो इस बार आप अपने समय को सही से प्रबंध करके प्रश्नपत्र को हल कर सकते हैं.
बुद्धिमान बनें और रिवाइस करें:
आपको अपने चारों ओर से नई जानकारी मिल रही होगी.आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए नए विचारों और विषयों को पिच करके आपकी मदद करने की कोशिश करने वाले लोग वास्तव में इसे और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देते हैं. यदि आप इस समय पर कोई भी नया डाटा अपने दिमाग में डालने की कोशिश करे हैं तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है. तो, अभी तक आपने जो भी पढ़ा है उसको अच्छी तरह से रिवाइस कीजिये.
मोक टेस्ट दीजिये:
एक दिन और समय निर्धारित कीजिये, और उसी के अनुसार प्रत्येक दिन मोक टेस्ट दीजिये. ऐसा करने से आपको आत्मविश्वास प्राप्त होगा और आपकी प्रश्नों को हल करने की गति में भी वृद्धि होगी जो आपके लिए परीक्षा के दौरान बहुत ही सहायक हो सकती है.
शांत रहें और परीक्षा दें:
अंत में, खुद पर भरोसा और आत्मविश्वाश रखें. एक चीज जो इस परीक्षा में आपके लिए सहायक हो सकती है वह है रिविसन और सटीकता. एक बेहतर रणनीति बनाएं. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गे समय में उन प्रश्नों के उत्तर दें. अच्छा खाना खाएं और देर रात तक न जगे रहें. आराम कीजिये और पूरी नींद लीजिये खासतौर से आगामी दिनों में.
You can also read:
IBPS RRB 2019 Preparation – Study Plan & Strategy | Pre (PO & Office Assistant) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1   IBPS RRB 2019 Preparation – Study Plan & Strategy | Pre (PO & Office Assistant) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS RRB 2019 Preparation – Study Plan & Strategy | Pre (PO & Office Assistant) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: