Latest Hindi Banking jobs   »   2nd November Daily Current Affairs 2022:...

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 02 नवंबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Central Vigilance Awareness Week, Mexican Grand Prix 2022, SpaceX’s Falcon Heavy, KYC Registration Agency, Friends of Liberation War आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 18 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 18 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

घाना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करेगा

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

पश्चिम अफ्रीकी देश, घाना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की घूर्णन मासिक अध्यक्षता ग्रहण करता है। नवंबर 2022 के महीने के दौरान, घाना परिषद की बैठकों (गोद लेने, बहस और परामर्श) की अध्यक्षता करेगा और इसके अधिकार के तहत, संयुक्त राष्ट्र के अंग के रूप में अपनी क्षमता में सुरक्षा परिषद का प्रतिनिधित्व करेगा।

 

नियुक्ति

 

पहली महिला निदेशक डॉ जी हेमाप्रभा ने आईसीएआर-एसबीआई में कार्यभार संभाला

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

आईसीएआर-गन्ना प्रजनन संस्थान (आईसीएआर-एसबीआई) को संस्थान के अस्तित्व की एक सदी से भी अधिक समय में अपनी पहली महिला निदेशक मिली है।

डॉ. जी हेमाप्रभा को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के अधीन कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, नई दिल्ली की सिफारिश पर 2024 तक भाकृअनुप-गन्ना प्रजनन संस्थान के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

 

राष्ट्रीय

 

महाराष्ट्र के रंजनगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर स्थापित करेगी सरकार

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने महाराष्ट्र के रंजनगांव में एक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर विकसित करने की घोषणा की। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाने का लक्ष्य है। इसमें आने वाले वर्षों में हजारों नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

 

साइंस

 

बीएसई टेक्नोलॉजीज ने केवाईसी पंजीकरण एजेंसी शुरू की

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

बीएसई टेक्नोलॉजीज ने केवाईसी पंजीकरण एजेंसी केआरए शुरू करने की घोषणा की, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में निवेशकों के केवाईसी रिकॉर्ड रखता है। बीएसई टेक्नोलॉजीज बीएसई की सहायक कंपनी है।

केआरए एक सेबी-विनियमित मध्यस्थ है जो निवेशकों के अपने ग्राहक को जानिए के लिए मार्कर प्रतिभागियों को प्राधिकरण प्रदान करता है। प्रतिभूति बाजार में निवेश के लिए केवाईसी मैंडो है।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने “अंतर्राष्ट्रीय ओपन एक्सेस वीक-2022” मनाया

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

विद्वतापूर्ण प्रकाशनों के क्षेत्र में शोधकर्ताओं और प्रकाशकों के बीच निर्बाध पहुँच (ओपन एक्सेस) जागरूकता पैदा करने के लिए दुनिया भर में इंटरनेशनल ओपन एक्सेस वीक मनाया जाता है। इसे अक्टूबर के अंतिम पूर्ण सप्ताह के दौरान विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

ओपन एक्सेस पब्लिशिंग के विभिन्न पहलुओं एवं अवसरों को उजागर करने के लिए ऐसी विभिन्न आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें वार्ता, सेमिनार, संगोष्ठी, या ओपन एक्सेस अधिदेश (मैंडेट) या ओपन एक्सेस में अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों की घोषणा शामिल है।

 

केंद्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022: 31 अक्टूबर से 6 नवंबर

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से शुरू हो गया और इसके तहत सार्वजनिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। एक अधिकारिक बयान में यह कहा गया है।

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) हर साल उस हफ्ते सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है, जिसमें अक्टूबर महीने की 31 तारीख पड़ती है। इसी दिन देश के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है।

 

इंटरनेशनल डे टू एंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट: 2 नवंबर

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 2 नवंबर को विश्व स्तर पर “इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट” यानि “पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दिवस” मनाया जाता है।

यह दिन पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ हिंसक अपराधों के लिए कम वैश्विक सजा दर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है, जिसका अनुमान प्रत्येक दस मामलों में केवल एक में जताया जाता है।

 

राज्य

 

छत्तीसगढ़ में जनजातीय नृत्य महोत्सव और ‘राज्योत्सव’ शुरू

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

रायपुर में राज्य गीत अरपा पैरी के धार से राज्योत्सव 2022 के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी शुभारंभ किया।

सीएम बघेल को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने जनजातीय समूह का प्रतीक चिह्न मांदर भेंट किया। राज्य के 42 जनजातीय समुदायों का संगठन छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (सीएसएएस) ने कांग्रेस सरकार पर जनजातीयों के आरक्षण अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए नृत्य महोत्सव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

 

अरुणाचल प्रदेश को मिलेगा पूर्वोत्तर का पहला मछली संग्रहालय

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

अरुणाचल प्रदेश के मत्स्य मंत्री तागे तकी ने सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 को घोषणा की कि पूर्वोत्तर में भारत का पहला फिश म्यूजियम जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में बनाया जाएगा। फिश म्यूजियम भारत के पहले ‘एक्वा पार्क’ का हिस्सा होगा जिसे केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। पार्क अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी जिले के तारिन (जीरो) में स्थापित किया जाएगा।

फिश म्यूजियम एकीकृत एक्वा पार्क का हिस्सा होगा जिसे केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया है। मौजूदा ट्रेन फिश फार्म (TFF), जो उच्च ऊंचाई वाले बुल्ला गांव में स्थित है, को एकीकृत एक्वा पार्क के रूप में अपग्रेड किया जाएगा जहां पूर्वोत्तर का पहला फिश म्यूजियम बनेगा।

 

निधन

 

भारत के स्टील मैन जमशेद जे ईरानी का निधन

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

देश के स्टील मैन कहे जाने वाले जमशेद जे ईरानी का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे। उन्होंने 31 अक्तूबर को जमशेदपुर में अंतिम सांस ली। यह जानकारी टाटा स्टील की ओर से दी गई।

टाटा स्टील की तरफ से जारी बयान में बताया गया, ‘स्टील मैन ऑफ इंडिया अब नहीं रहे। पद्म विभूषण डॉ. जमशेद जे ईरानी के निधन की जानकारी देते हुए टाटा ग्रुप बेहद दुखी है। बता दें कि ईरानी जून 2011 में टाटा स्टील के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए थे।

 

रैंक- रिपोर्ट्स

 

गूगल ने AI अवतार स्टार्टअप Alter का अधिग्रहण किया

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Google ने अवतार की दुनिया में एक कदम और आगे बढ़ाया है। दिग्गज टेक कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड अवतार स्टार्टअप Alter को खरीद लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्च इंजन कंपनी ने यह सौदा 100 मिलियन डॉलर (लगभग 824 करोड़ रुपये) में पूरा किया है।

आपको बता दें कि ऑल्टर सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी वर्चुअल पहचान बनाने के लिए AI के जरिए अवतार बनाने की सुविधा देता है। गूगल ने इतना बड़ा सौदा अपने कंटेंट को बेहतर करने और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए किया है।

 

अर्थव्यवस्था

 

यूपीआई के जरिये अक्टूबर में लेनदेन 7.7 प्रतिशत बढ़ा

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये अक्टूबर में 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का भुगतान किया गया। इस दौरान लेनदेन की संख्या भी 7.7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़ पर पहुंच गई।

यूपीआई के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान हुआ था जबकि लेनदेन की संख्या 678 करोड़ रही थी।

 

साइंस

 

स्पेसएक्स ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X ने साल 2019 के बाद फ्लोरिडा से फाल्कन हेवी मिशन को लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार, स्पेस-X ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट को पहली बार लान्च किया है।

दरअसल, रॉकेट को फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सुबह 9:41 बजे लॉन्च किया गया। जो यूएसएसएफ-44 नाम के एक खुफिया मिशन में अमेरिकी सेना के लिए उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा। ये दुनिया के तीन फाल्कन 9 बूस्टर में शामिल हैं।

 

पुरस्कार

 

पांच राज्यों के 63 पुलिसकर्मी गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक से सम्मानित

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

देश के पांच राज्यों के 63 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2022 के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक’ के लिए नामित किया गया।

गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक पदक पाने वालों में दिल्ली के 19, पंजाब के 16, तेलंगाना के 13, महाराष्ट्र के 11 और जम्मू-कश्मीर के चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।

 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने एडवर्ड एम कैनेडी को ‘फ्रेंड्स ऑफ लिबरेशन वॉर’ सम्मान से नवाजा

 

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की मुक्ति में योगदान के लिए 31 अक्टूबर को ढाका में पूर्व अमेरिकी सीनेटर एडवर्ड एम कैनेडी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित ‘फ्रेंड्स ऑफ लिबरेशन वॉर’ सम्मान से सम्मानित किया।

यह सम्मान उनके बेटे एडवर्ड एम टेड कैनेडी जूनियर को सौंपा गया। प्रधान मंत्री शेख हसीना ने एडवर्ड कैनेडी सीनियर के योगदान को आभार के साथ याद किया। उन्होंने कहा कि कैनेडी सीनियर ने साल 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान अमेरिकी सरकार की भूमिका के बावजूद निर्दोष बंगाली लोगों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए नरसंहार के खिलाफ एक साहसिक कदम उठाया।

 

 

 

Check More GK Updates Here

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

01st November | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

2nd November Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *