Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 18th September – Revision Test

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 18th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision Test


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि कुछ का मुख अंदर की ओर है जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख है। सभी व्यक्ति अलग-अलग उम्र के हैं और अलग-अलग रंग पसंद करते हैं।

F, G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे पीला रंग पसंद है। A तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है और गुलाबी रंग पसंद करने वाले दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह सफेद रंग पसंद करने वाले के ठीक दायें बैठा है। B और E के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, जो G का निकटतम पड़ोसी है। F, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। D केवल तीन व्यक्तियों से बड़ा है। H उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे ओलिव रंग पसंद है। C, F से छोटा है लेकिन D से बड़ा है। न तो B और न ही E को ओलिव रंग पसंद है। दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति हरा रंग पसंद करता है। मैजेंटा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति सबसे बड़े व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। E, G से बड़ा है लेकिन H से छोटा है, जिसका मुख अंदर की ओर है। वह व्यक्ति जिसे बैंगनी रंग पसंद है वह सफेद रंग पसंद करने वाले के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। B और A एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। D और E का मुख समान दिशा में है लेकिन G के विपरीत है। B, H से छोटा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है

(b) सबसे छोटा व्यक्ति

(c) वह व्यक्ति जो A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन ओलिव रंग पसंद करता है?

(a) F

(b) A

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन D के बारे में सत्य नहीं है?

(a) D को बैंगनी रंग पसंद है

(b) नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति D से छोटा है

(c) D, E से बड़ा है

(d) D, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

(e) सभी सत्य हैं

Q4. G के दायें से गिनने पर, H और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) चार से अधिक

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा रंग तीसरे सबसे बड़े व्यक्ति को पसंद है?

(a) नीला

(b) सफेद

(c) मैजेंटा

(d) गुलाबी

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो वह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट:  wonder 37 content 22 15 round 61 student nest 33 young 86

चरण I: 14 wonder 37 22 round 61 student nest 33 young 86 content

चरण II: 24 14 wonder 37 round 61 student 33 young 86 content nest

चरण III: 32 24 14 wonder 37 61 student young 86 content nest round

चरण IV: 38 32 24 14 wonder 61 young 86 content nest round student

चरण V: 62 38 32 24 14 young 86 content nest round student wonder

चरण VI: 88 62 38 32 24 14 content nest round student wonder young 

चरण VI  अंतिम चरण है।

ऊपर दिए गए चरणों में पालन किए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात करे

इनपुट: 41 forget 75 similar 27 best 34 octal 18 modern 23 parallel

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट के लिए तीसरा चरण है?

(a) 26 24 20 34 octal parallel best 41 75 similar forget modern

(b) 26 modern 75 similar 34 octal parallel 24 forget 20 best 41 

(c) 26 24 20 41 75 similar 34 octal parallel best forget modern

(d) 26 24 20 41 75 similar 34 octal forget modern parallel best

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है?

(a) III

(b) VI

(c) IV

(d) V

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित चरण कौन सा है?

चरण: 42 36 26 24 20 75 similar best forget modern octal parallel. 

(a) VI

(b) III

(c) IV

(d) V

(e) ऐसा कोई स्टेप नहीं है

Q9. चरण II में दायें छोर से पांचवां तत्व क्या है?

(a) parallel 

(b) forget 

(c) modern 

(d) 41

(e) octal

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण IV में 20 और Forget के ठीक बीच में स्थित है?

(a) 41

(b) parallel

(c) Similar

(d) best

(e) modern 

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

P%Q (10)- P, Q  के उत्तर में 12मी है

P$Q (15)- P, Q . के 17मी दक्षिण में है

P#Q (22)- P, Q . के 24मी पूर्व में है

P&Q (14)- P, Q . के पश्चिम में 16मी है

A%B (23), D#B (9), C%D (15), E&C (18), F$E (15)

Q11. B के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) पश्चिम

(c) उत्तर -पश्चिम 

(d) उत्तर -पूर्व 

(e) दक्षिण -पश्चिम

Q12. F और D के बीच की दूरी क्या है?

(a) 12मी

(b) 14मी

(c) 16मी

(d) 17मी

(e) 20मी

Q13. D के सन्दर्भ में E की दिशा क्या है?

(a) उत्तर

(b) पूर्व

(c) उत्तर -पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

रिहान बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए 8मी चलता है. बिंदु B से, वह बाएं मुड़ता है और 6मी चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है, फिर वह अपने बाएं मुड़ता है और बिंदु D पर पहुंचने के लिए 8मी चलता है। बिंदु D से वह दो क्रमागत दायें मुड़ता है और बिंदु E पर पहुचने के लिए क्रमशः 10मी और 15मी चलता है.

Q14. बिंदु A और बिंदु C के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 12मी

(b) 16मी

(c) 10मी

(d) 15मी 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. बिंदु D के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर -पूर्व

(c) पूर्व 

(d) उत्तर-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं  

SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 18th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 18th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_150.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material


 Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_160.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *