Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – भारतीय...

कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण (Indian Railway logs highest ever route electrification in a single year)

कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण (Indian Railway logs highest ever route electrification in a single year) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


 इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण (Indian Railway logs highest ever route electrification in a single year). यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.



भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण (Indian Railway logs highest ever route electrification in a single year)


भारतीय रेलवे ने साल 2020-21 के दौरान 6,000 से अधिक रूट किलोमीटर को कवर करने के साथ एक ही वर्ष में विद्युतीकरण करने का सबसे अधिक आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे ये उपलब्धि कोविद -19 महामारी के बावजूद किया गया है, और साथ ही इसी के साथ रेलवे ने 5,000 किलोमीटर के पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है जो 2018-19 में दर्ज किया गया था।

भारतीय रेलवे पिछले कुछ वर्षों से विद्युतीकरण पर अधिक से अधिक जोर दे रहा है ताकि विदेशों से आयात किए जाने वाले पेट्रोलियम आधारित ऊर्जा पर देश की निर्भरता को कम किया जा सके। पिछले सात वर्षों 2007-14 की तुलना में भारतीय रेलवे ने 5 गुना से अधिक विद्युतीकरण हासिल किया है। रेलवे ने 2020-21 के दौरान रिकॉर्ड 56 ट्रैक्शन सब स्टेशन का बनाए हैं. जो पिछले वर्ष 42 में सबसे अच्छा था, जो 33 प्रतिशत का सुधार दर्शाता है। भारतीय रेलवे द्वारा कुछ प्रमुख वर्गों का विद्युतीकरण किया गया , जिसमें मुंबई-हावड़ा वाया जबलपुर, दिल्ली-दरभंगा-जयनगर और चेन्नई-त्रिची शामिल हैं।

रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने दिसंबर 2023 तक अपनी पटरियों को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने की योजना बनाई है। रेल विद्युतीकरण 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से अपने विद्युत भार को प्राप्त करसंपूर्ण रेल विद्युतीकरण “नेट जीरो”उत्सर्जन के लक्ष्य में योगदान देगा।

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *