Latest Hindi Banking jobs   »   SBI clerk mains 2020 : क्वांट...

SBI clerk mains 2020 : क्वांट सेक्शन क्रैक करने के लिए important topics

SBI clerk mains 2020 : क्वांट सेक्शन क्रैक करने के लिए important topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI clerk mains 2020 : Important topics for numerical aptitude section
SBI CLERK 2020 Recruitment के तहत 8000 से भी अधिक रिक्तियां जारी की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन पहले ही सफलता पूर्वक किया जा चुका है और मेंस परीक्षा जिसका  आयोजन 19 अप्रैल को होने वाला था  कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थी पर इस समय आपको SBI क्लर्क मेंस 2020 के लिए अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि एक बार फिर से बैंकिंग भर्ती प्रक्रिया को जारी किया गया है हाल ही में IBPS, BOB और J&K बैंक ने नोटिफिकेशन जारी किये है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि SBI भी जल्द ही नई एग्जाम डेट्स जारी कर सकता है.   




 SBI क्लर्क 2020 प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रीलिम्स में अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करके, मेंस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. देश को अब अनलॉक किया जा रहा है. इस लिए अब आपको अपना पूरा फोकस SBI क्लर्क मेंस की प्रिपरेशन में रखना  चाहिए. इस लेख के माध्यम से हम आपकी प्रिपरेशन में मदद के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के महत्वपूर्ण टॉपिक बता रहे हैं. जिनकी मदद से आप SBI clerk mains 2020 में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 


यह भी देखें – 


यह ऐसा समय है जब आपको अपनी प्रिपरेशन को सही दिशा देने का प्रयास करना चाहिए. किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है कि आप एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ें हम इस लेख के माध्यम से क्वांट अर्थात संख्यात्मक अभियोग्यता को क्रैक करने के लिए important topics बताएँगे. Numerical aptitude किसी भी बैंकिंग परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण और स्कोरिंग सेक्शन है. इसमें अच्छा प्रदर्शन किये बिना आप SBI क्लर्क मेंस 2020 में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं. पिछले वर्षों के विश्लेषण के आधार पर हम यहाँ आपको important topics बताएँगे. SBI क्लर्क मेंस में क्वांट सेक्शन 50 अंको का पूछा जाता है. 



SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 



QUANTITATIVE APTITUDE (Moderate – Difficult)- 2018: Shift-II


संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से कठिन था. पहलों शिफ्ट में 6 DI के सेट थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 4 DI के सेट थे:
  • Caselet
  • Missing DI- Tabular
  • Pie Chart
  • Bar Graph + Tabular

The questions were:


Topic No. of Questions Level
Data Interpretation  20 Difficult and Calculative
Approximation 5 Moderate-Difficult
Quantity-1, Quantity-2 5 Moderate
Missing Series 5 Moderate
Miscellaneous (Arithematic Word Problems) 15 Difficult
Total 50 Moderate-Difficult


यह भी देखें- 








संख्यात्मक अभियोग्यता (Moderate) 2019 :  शिफ्ट -2 



संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम था। एसबीआई क्लर्क 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा साझा की गई समीक्षा के अनुसार, यह खंड थोड़ा समय लेने वाला और लंबा था। निम्नलिखित के आधार पर DI के तीन सेट थे
  • caselet (distance given)
  • The bar graph in which the percentage of the passport was given
  • Pie chart, 4 company based
    नम्बर सीरीज से कोई प्रश्न नहीं था .
    डेटा की क्षमता से प्रश्न प्रतिशत, लाभ और हानि पर आधारित थे
    प्रश्न थे :
    Topic
    No. of Questions
    Level
    Data Interpretation 
    19
    Moderate
    Data sufficiency
    06
    Moderate
    Miscellaneous (Arithmetic)
    19
    Moderate
    Quantity-1, Quantity-2
    06
    Moderate
    Total
    50
    Moderate
    इस खंड में निम्नलिखित विषयों से कई अंकगणितीय विविध प्रश्न थे:
    • नाव और धारा
    • समय और कार्य 
    • औसत
    • लाभ और हानि
    • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
    • क्षेत्रमिति
    • अनुपात और अनुपात
    • प्रतिशत
    • संभावना
    • मिश्रण और सम्मिश्रण  
    हमें उम्मीद है कि आपको उपर्युक्त 2 वर्षों के SBI क्लर्क मेंस के परीक्षा विश्लेषण से यह समझने में मदद मिली होगी कि आपको प्रिपरेशन के दौरान क्वांट के किस सेक्शन में फोकस करना है. अब हम यहाँ important topics के लिए  टॉपिक वाइज बता रहे हैं – 




    टॉपिक वाइज स्ट्रेटेजी –  





    डेटा विश्लेषण (DI)


    बैकिंग परीक्षाओं में DI से प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. एक DI के सेट में 3 से 5 प्रश्न तक हो सकते हैं. इन प्रश्नों में कभी कभी जटिल कैलकुलेशन होता है इस लिए कैलकुलेशन में स्पीड अच्छी होनी बहुत जरुरी है. बैंकिंग परीक्षाओं में पूछी जाने वाली DI के प्रकार हैं –

    • Pie Chart
    • Line Chart
    • Bar Graph
    • Tabular Charts
    • Mixed Graphs
    • Funnel DI
    • Caselet DI
    • Mixed graph
    • Missing DI



    बैंकिंग क्षेत्र में नए पैटर्न के अनुसार, DI के प्रश्न आम तौर पर निम्नलिखित विषयों पर आधारित होती हैं.

    • Average
    • Percentage
    • Ratios





    DI हल करने की ट्रिक्स



    • परीक्षा में पूछे गए DI के प्रकार को समझें (पाई चार्ट, टेबल आधारित, बार ग्राफ, लाइन ग्राफ, रडार ग्राफ या मिसकैरेज)
    • फॉर्म डेटा की तुलना में समझा जाना चाहिए (चाहे सभी दिए गए या कुछ छूटे हुए या मिश्रित रूप जैसे प्रतिशत का उपयोग, सटीक मान)
    • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
    • कैलकुलेशन पर ध्यान केंद्रित करें (तेज़ और कुछ समय सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है जैसे प्रतिशत प्रश्न या अनुपात प्रश्न)
    • कभी-कभी समय की बचत के रूप में विकल्पों का उपयोग करके उत्तर निकलना ज्यादा बेहतर होता है.




    नंबर सीरीज



    • नंबर सीरीज के प्रश्न में अंक एक पैटर्न में होते हैं. सबसे पहले उन्हें समझना जरुरी हैं.
    • नंबर पैटर्न को समझने के लिए बहुत जरुरी है आप अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें.
    • अगर आप exam के समय में 30 से 40 सेकंड में नंबर पैटर्न को न समझ पायें तो उस पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
    • Missing Number या Wrong Number Series आदि के रूप में नंबर सीरीज के प्रश्न पूछे जाते हैं.



    अनुमान(Approximation) –

    • मेंस परीक्षा में अनुमान के 3-5 प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
    • आपकी कैलकुलेशन स्किल अच्छी है तो आप आसानी से हल कर सकते हैं.
    • इन प्रश्नों में दशमलव के बाद का अंक अगर 5 से बड़ा है तो संख्या अगली संख्या के बराबर मान सकते हैं जैसे 15.55 = 16 और अगर 5 से कम है तो उसे 15.42 = 15 लिख सकते हैं.




    विविध (Miscellaneous)

    • इसके अंतर्गत विभिन्न टॉपिक्स जैसे औसत, आयु, लाभ और हानि, समय और दूरी, कार्य और समय, पाइप और टंकी, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात और समानुपात, मिश्रण और यौगिक, क्षेत्रमिति, वॉल्यूम इत्यादि पूछे जाते हैं.
    • इन प्रश्नों हल करने के लिए Basic Concepts समझाना बहुत आवश्यक हैं.
    • बेसिक क्लियर होने के बाद आप ट्रिक्स आदि के माध्यम से ये प्रश्न आसानी से हल कर पाएंगे.
    • ये स्कोरिंग टॉपिक्स हैं इसलिए इनका अच्छे से अभ्यास करें.





    डाटा पर्याप्तता 

    यह टॉपिक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. इस प्रकार के प्रश्नों में, मूल रूप से दो कथन दिए जाएंगे और आपको यह पता लगाना होगा कि क्या उत्तर केवल एक कथन से या दोनों कथनों को सम्मिलित करके निकाला जा सकता है. यह विषय आपके arithmetic भाग का परीक्षण करता है इस लिए इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए arithmetic भाग के साथ बहुत अच्छा होना चाहिए.









     Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


    नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:




    SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
    RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020





    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *