Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Salary 2020: Job Profile,...

SBI Clerk Salary 2020: Job Profile, Career Growth in HINDI

SBI Clerk Salary 2020: Job Profile, Career Growth in HINDI | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Salary 2020: Know Job Profile, Career Growth

SBI क्लर्क नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार इस साल  8000 + वैकेंसी हैं. प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी या मार्च में आयोजित हो चुकी है, अप्रैल में मेंस परीक्षा का आयोजन होने वाला था. पर कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई है. पर उम्मीद है कि कोरोना संकट टलते ही नई तिथियाँ जारी कर दी जाएगी और जल्द से जल्द परीक्षा का आयोजन होगा. उम्मीदवार SBI Clerk 2020 के वेतन और प्रोफ़ाइल ग्रोथ के बारे में जानना चाहते होंगे. जब आप किसी पद के लिए आवेदन देते हैं तो उसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी आवश्यक है, SBI क्लर्क परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को वेतन, भत्ते, लाभ और ग्रोथ के बारे में जानना महत्वपूर्ण है. इस लेख के माध्यम से हम आपको वेतन, भत्ते, लाभ और ग्रोथ सभी की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, जो उम्मीदवार SBI क्लर्क परीक्षा  के लिए आवेदन करना चाहते हैं या कर रहे हैं उन्हें इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए.

SBI क्लर्क 2020 नोटिफिकेशन

Sarkari Result 2020 (सरकारी रिजल्ट)

SBI क्लर्क सैलरी 2020

SBI क्लर्क की सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है, जो पोस्टिंग में निर्भर करती हैं. आमतौर पर SBI क्लर्क को महानगरों में अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक वेतन दिया जाता है, पर अंतर बहुत कम होता है. मुंबई में पोस्टिंग पाने वाले कर्मचारी को 25000 / – तक का वेतन मिल सकता है.

SBI क्लर्क वेतनमान: Rs.11765-655 / 3-13730-815 / 3-16175-980 / 4-20095-1145 / 7-28110-2120 / 1-30230-1310 / 1-31450। मूल वेतन है 13075 / – ( 11765 / – स्नातक के लिए स्वीकार्य दो अग्रिम वेतन वृद्धि)

SBI क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) का मूल वेतन रु. 11,765 / – वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ 655 / – रु.

3 साल के बाद, SBI क्लर्क का मूल वेतन 13730 होगा, जिसके बाद रु. 815 / – की राशि तीन साल के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि के रूप में उनके वेतन में जोड़ी जाएगी. उसके तीन साल बाद 16175 / – रुपये का मूल वेतन मिलेगा. SBI क्लर्क का अधिकतम मूल वेतन 31450 / – है.

Facilities Amount
Basic Pay Rs.11,765/-
DA Rs.5311.58/-
CCA Rs. 0/-
Transport Allowance Rs.425/-
Total (without HRA) Rs.18413.37/-
HRA Rs.1176.5/-
Gross with HRA Rs.19589.87/-





SBI क्लर्क भत्ते और अन्य लाभ
वेतन के अलावा, SBI क्लर्क SBI के दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य लाभ भी प्राप्त करेंगे. नीचे विस्तार से SBI क्लर्क के भत्ते की सूचि दी गई है, जिसका लाभ SBI क्लर्क उठा सकते हैं.

महंगाई भत्ता (DA) यह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित है और हर 4 साल के बाद संशोधित किया जाता है, महंगाई अधिक होने और इसके विपरीत होने पर DA बढ़ता है.
मकान किराया भत्ता (HRA) HRA SBI क्लर्क की पोस्टिंग के शहर पर निर्भर करता है मेट्रो सिटी में HRA अधिक होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में, HRA कम है.

SBI क्लर्क को फर्नीचर, टेलीफोन बिल, यात्रा भत्ता (आधिकारिक उद्देश्य के लिए) आदि जैसे अन्य भत्तों का भी लाभ मिलता है.

इन सभी भत्तों के साथ एक SBI क्लर्क को 22000-24000 रुपये इन हैण्ड सैलेरी मिलती है.



SBI क्लर्क नौकरी के अन्य लाभ

  • Job Stability and security
  • Financially secure
  • Flexible working hours (Depends branch to branch)
  • Work environment
  • Pension under new pension scheme
  • Medical coverage
  • Provident fund, etc

SBI जूनियर एसोसिएट कार्य भार 

SBI क्लर्क एक सिंगल विंडो ऑपरेटर है, जिसकी प्रोफाइल किसी भी अन्य पब्लिक-सेक्टर बैंक में क्लर्क की तरह है. जूनियर एसोसिएट या क्लर्क किसी भी पूछताछ या बैंक से संबंधित मार्गदर्शन के लिए संपर्क करने वाला पहला व्यक्ति है. यह SBI में पदों के पदानुक्रम में प्रारंभिक पदनाम है।
  • एक क्लर्क फ्रंट डेस्क के काम और कस्टमर हैंडलिंग ऑपरेशन से संबंधित कार्य  करता है.
  • एक क्लर्क सिंगल विंडो ऑपरेशंस में  कार्य करता है जैसे इंक्वायरी कॉर्नर, विदड्रॉल, मैनेजिंग रिसिप्ट आदि.
  • एक क्लर्क नए खाते खोलने, नकदी संग्रह, बैंक स्टेटमेंट जारी करने और ईमेल और डिलीवरी से निपटने का कार्य भी करता है.

SBI क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) ग्रोथ की सम्भावना 

SBI में अन्य बैंकों की अपेक्षा ग्रोथ की अधिक संभावनाएं होती हैं. एक क्लर्क अपने अनुभव के आधार पर जनरल मैनेजर भी बन सकता हैं. SBI क्लर्क पदोन्नति प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर उच्च पद पर पदोन्नत किया जाएगा. 3 साल तक काम करने के बाद उसे आंतरिक परीक्षा के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर / असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. SBI क्लर्क के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, आप एसोसिएट परीक्षा: JAIIB और CAIIB प्रमाणन परीक्षा के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं, जिसके माध्यम से आप आगे बढ़ सकते हैं.


हमे उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको SBI क्लर्क के कार्यभार और करियर ग्रोथ को समझने में मदद मिली होगी. आप अपनी तैयारी के लिए हिंदी बैंकर्सअड्डा की मदद भी ले सकते हैं. हम उम्मीदवारों की हर मदद के लिए तत्पर हैं.

Start Your Preparation for SBI Clerk Mains 2020:



परीक्षा सम्बन्धी की भी समस्या के समाधान के  लिए Adda247 से blogger@adda247.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. बैंक परीक्षा के  एक्सपर्ट आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

SBI Clerk Salary 2020: Job Profile, Career Growth in HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI Clerk Salary 2020: Job Profile, Career Growth in HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: