Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 prelims : रीजनिंग...

IBPS PO 2020 prelims : रीजनिंग सेक्शन के Important topics

IBPS PO 2020 prelims : रीजनिंग सेक्शन के Important topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Strategy and Important topics For IBPS PO 2020 Exam Preparation

IBPS PO नोटिफिकेशन 2020  जारी किया गया था जिसके लिए अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, IBPS PO 2020 माध्यम से पब्लिक सेक्टर बैंकों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.  उम्मीद है कि आप सभी ने आवेदन कर दिया होगा और अब आपनी प्रिपरेशन पर फोकस करने का समय है. IBPS  ने IBPS PO Notification के साथ ही परीक्षा की तिथियाँ भी जारी कर दी हैं, जिसके अनुसार 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को  IBPS PO prelims 2020 परीक्षा आयोजित की जाएगी. IBPS PO mains 2020 परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर 2020 को किया जायेगा. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि कैसे आप रीजनिंग सेक्शन में बेहतर स्कोर कैसे करेंगे.  

जैसे कि आप सभी जानते है कि बैंकिंग परीक्षाओं में क्रैक करने के लिए रीजनिंग सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने बहुत जरुरी है. IBPS PO प्रीलिम्स में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें से 35 प्रश्न की महत्वपूर्ण भूमिका रीजनिंग सेक्शन की है. जिसके लिए कुल 20 मिनट का समय दिया जायेगा. रीजनिंग की स्ट्रेटेजी से पहले आपको एक बार IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा  पैटर्न देख समझ लेना चाहिए, इस लिए हम यहाँ परीक्षा पैटर्न दे रहें हैं. 

यह भी देखें –

BPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा 

IBPS द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार,  PO की प्रारंभिक परीक्षा objective होगी।

Sr. No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
1 क्वांट 35 35 20 मिनट
2 English Language 30 30 20 मिनट
3 रीजनिंग  35 35 20 मिनट
4 Total 100 100 60 मिनट

रीजनिंग के  important topics

  • बैठने की व्यवस्था(seating arrangements)
  • पज़ल्स(Puzzles)
  • दिशा निर्देश(Direction) and 
  • न्याय (Syllogism) 
  • अल्फा न्यूमेरिक सीरीज(Alphanumeric Series) and 
  • डाटा पर्याप्तता और विविध प्रश्न(Data Sufficiency and Miscellaneous questions)
  • इनपुट-आउटपुट(Input-output)
  • लॉजिकल रीजनिंग(Logical Reasoning)
  • रक्त सम्बन्ध(Blood relation)
  • क्रम और स्तम्भ (order and ranking)
  • असमानता( Inequality)




पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के प्रश्न कैसे हल करें –
बैंकिंग परीक्षाओं के लिए यह टॉपिक रीजनिंग सेक्शन का सबसे important और पूछा जाने वाला टॉपिक हैं, इसलिए हम यहाँ पज़ल्स की विस्तृत चर्चा करेंगे.

  • 100% सटीकता के साथ DIFFICULT PUZZLES को हल करने की कोशिश करें, एक ही पज़ल्स के लिए 2-3 संभावनाएं बनाएं और अधिक से अधिक और आसान तरीके से हल करने की कोशिश करें.
  • पजल्स हल करते समय, प्रश्न को पढ़ते समय महत्वपूर्ण बिंदुओं को अनदेखा न करें. उदाहरण के लिए, कई बार, छात्रों को प्रश्न में दिए गए लिंग को अनदेखा कर देते हैं और अंत में सोचते रहते हैं कि पज़ल्स में वर्णित किसी विशेष चरित्र का लिंग क्या होगा. तो ऐसी गलतियों से बचने से आपको ग्रेड बनाने में मदद मिल सकती है.
  • जिन पज़ल्स को हल करना आसान है, उन्हें 2-3 मिनट से अधिक समय नहीं देना चाहिए, मध्यम स्तर की पज़ल्स को 5 मिनट के भीतर हल किया जाना चाहिए और मुश्किल पहेलियों को 8-10 मिनट का से अधिक समय नहीं देना चाहिए.
  • यदि आप विभिन्न पज़ल्स को हल करते समय जो समय लेते हैं, वह ऊपर दिए गए समय से अधिक है, तो आपको वास्तव में इस पर काम करने की आवश्यकता है.
  • यदि आप एक समय में एक या दूसरी जानकारी का उपयोग करने में सक्षम नहीं हैं, तो इसे छोड़ दें और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ आगे बढ़ें। उस जानकारी का बाद में उपयोग करें, जब कोई वक्तव्य इसके लिए आ जाता है.
  • ’नहीं’,, केवल ’,, हू’, ‘और’ जैसे शब्दों पर ध्यान दें.
  • इसके अलावा,, उसे ’,, उसका’,, वह बैठी, वह बैठा जैसे लिंग-परिभाषित शब्दों को नजरअंदाज न करने की कोशिश करें, जो जानकारी को डिकोड करने में बहुत सहायक हैं.


पजल के आलावा कुछ और टॉपिक्स जिनसे प्रश्न पूछे जाते हैं, उनके लिए स्ट्रेटेजी हम नीचे दे रहे हैं:



न्याय वाक्य (Syllogism) :आमतौर पर बैंकिंग परीक्षा में Few, a few, only और some  पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनका सबसे अधिक आपको अभ्यास करना चाहिए. इन प्रश्नों को चित्र बना कर आसानी से हल कर सकते हैं. प्रश्न में जो भी बोला जाए एक-एक करके उन्हें आप नोट करते जाएँ, ऐसे में आप आसानी से प्रश्न हल कर लेंगे.


यह भी देखें – 


डेटा पर्याप्तता  (Data Sufficiency) : डेटा पर्याप्तता पर आधारित प्रश्नों में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर के आधार पर 2 या 3 कथन हो सकते हैं. इन प्रश्नों में उत्तर प्रश्नों के बीच ही छिपा होता हैं. आमतौर पर इस विषय पर प्रश्न इतने आसान नहीं होते हैं पर अगर आप अच्छे से अभ्यास करें तो ये टॉपिक आसान बन सकता है. इसमें प्रैक्टिस सबसे ज्यादा जरुरी हैं.



कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) : बैंकिंग परीक्षा के हालिया पैटर्न के अनुसार मशीन इनपुट और आउटपुट कवर करना अनिवार्य हो गया है. आजकल की बैंकिंग परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार इस पर अधारित लगभग 5  प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इन प्रश्नों में आपको कोड किये गए शब्द के पैटर्न को समझना जरुरी हैं. अगर आप उसके पैटर्न को समझ जायेंगे तो आसानी से उत्तर दे सकते हैं.



रक्त संबंध  (Blood Relation) : इस खंड के प्रश्न आकांक्षी की संज्ञानात्मक क्षमता का परीक्षण करते हैं. परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते हैं, वे बहुत जटिल होते हैं, लेकिन अगर आपका बेस क्लियर है तो आप आसानी से हल कर सकते है। प्रश्न विभिन्न रूपों में पूछे जा सकते हैं, अर्थात् पज़ल्स, मिश्रित-रक्त संबंध, कोडित रक्त संबंध, आदि. अगर आप प्रश्नों को पढ़कर एक एक करके ऊपर से नीचे के क्रम में सारणी बनाते जायेंगे तो आसानी से पूछे गए सम्बन्ध को बता पाएंगे.


दिशा निर्देश : इन प्रश्नों को आप आसानी से हल कर सकते हैं. इसके लिए आपको दिशा बोध होना चाहिए. अगर आपको दायें और बाएं में confused होते हैं तो जिस शीट में प्रश्न solve कर रहे हैं उसे अपनी सुविधा के अनुसार घुमा लें.  विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से अभ्यास करें। आप Adda247 या bankersadda पर भी आप अभ्यास कर सकते हैं। इसके 4-5 प्रश्न परीक्षा में हो सकते हैं। इसलिए अच्छी तरह से अभ्यास करें।


तार्किक क्षमता में high score करने के लिए ट्रिक्स  

  • तार्किक क्षमता में सबसे ज्यादा अंकों के पज़ल्स और बैठक व्यवस्था के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए इनमें अपनी पकड़ बनाये और इनका अभ्यास प्रतिदिन करें.
  • रक्त सम्बन्ध और दिशा निर्देश के प्रश्न भी लगभग पज़ल्स की तरह ही होते हैं, इसलिए इन्हें भी अच्छे से समझे, अनदेखा न करें.
  • एक पजल को हल करने के कई तरीके हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें की हर तरह से अभ्यास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा आपकी पकड़ मजबूत हो.
  • पज़ल्स के प्रश्नों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उसे पढ़ते समय, अलग से लिखते जाएँ.
  • अगर आपको लगता है कि आप पज़ल्स के प्रश्न आसानी से हल कर सकतें हैं, तो सबसे पहले परीक्षा में पज़ल्स के प्रश्न ही हल करें. क्योंकि यह आपको 5 अंक देकर जायेगा.
  • अगर अन्य किसी टॉपिक को ज्यादा अच्छे से हल कर सकते हैं तो सबसे पहले उन्हें हल करें और अंत में उन टॉपिक को बाद  में उठायें, जिनमें आपकी पकड़ मजबूत नहीं.
  • किसी एक प्रश्न में अधिक समय बर्बाद न करें, अगर प्रश्न हल नहीं हो रहा तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाएँ.


हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बैंकिंग परीक्षा के रीजनिंग सेक्शन की तैयारी में मदद मिलेगी. किसी भी अन्य अपडेट के लिए adda247 के साथ बने रहें.


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *