Latest Hindi Banking jobs   »   World Ocean Day 2020 – विश्व...

World Ocean Day 2020 – विश्व महासागर दिवस, इतिहास, महत्व, थीम और तथ्य

World Ocean Day 2020 – विश्व महासागर दिवस, इतिहास, महत्व, थीम और तथ्य | Latest Hindi Banking jobs_2.1
World Ocean Day 2020

हर साल 8 जून को वर्ल्ड ओशियन डे मनाया जाता है. जिसके माध्यम से समुद्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. पृथ्वी का लगभग दो तिहाई भू-भाग पानी से घिरा हुआ है. जिसकी वजह से पृथ्वी को वाटर प्लैनेट (Water Planet) भी कहा जाता है. पर पिछले कुछ दशकों में लगातार समुद्र में बढ़ रहा प्रदुषण चिंता का विषय बना हुआ है. समुद्र की जाने कितनी प्रजातियाँ आज विलुप्त होने की स्थति में हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदुषण से समुद्र को बचाने और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए World Oceans Day अर्थात  विश्व समुद्र दिवस मनाया जाता है. इसके माध्यम से महासागर से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे जैव-विविधता, पारिस्थितिक संतुलन, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, सामुद्रिक संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग आदि के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है. 

World ocean day history – विश्व महासागर दिवस इतिहास

दुनिया भर में महासागर के महत्त्व पर प्रकाश डालने के लिए वर्ल्ड ओशियन डे 8 जून को मनाया जाता है. वर्ष 1992 में कनाडा सरकार ने रियो डी जनेरियो में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन के दौरान विश्व महासागर दिवस को मनाने का सबसे पहले  प्रस्ताव रखा. इसके बाद दिसंबर 8 जून 2008 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व महासागर दिवस को मनाने की आधिकारिक तौर पर मान्यता दी. तब से ही हर साल विश्व महासागर दिवस 8 जून को मनाया जा रहा है. 

Theme of World Ocean Day 2020 –  विश्व सागर दिवस विषय


थीम – “Innovation for a Sustainable Ocean”


इस वर्ष की थीम “इनोवेशन फॉर ए सस्टेनेबल ओशन” है, जो सतत विकास के लिए महासागर विज्ञान के संयुक्त राष्ट्र के दशक 2021-2030 लक्ष्यों के अनुरूप है. 


कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष इस दिवस को ऑनलाइन मोड में मनाया गया. 


Practice with,


Some Fun Facts Related To Ocean

  • महासागर पृथ्वी की सतह का 71% हिस्सा कवर किये हुए हैं.
  • एक महासागर की औसत गहराई 12,200 फीट है
  • अब तक, हमने महासागर के 5% से कम की खोज की है
  • दुनिया के 50% ऑक्सीजन का उत्पादन महासागर  से होता है
  • कोरल एक प्रजाति है जो 5,000 साल तक जीवित रह सकती है, जिससे वे पृथ्वी पर सबसे पुराने जीवित जानवर हो सकते हैं
  • Coral reefs 9 मिलियन प्रजातियों के लिए घर बनाने के लिए जिम्मेदार हैं
  • लगभग एक बिलियन लोग अपने प्रोटीन के प्राथमिक स्रोत के लिए coral reef fish पर भरोसा करते हैं
  • महासागर न केवल हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि महासागर ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में $ 352 बिलियन का योगदान दिया और 3.1 मिलियन नौकरी भी हैं. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
Test Prime