List of holidays of bank in May 2020
आज से माई का महीना शुरू हो गया है, अगर आप इस महीने किसी दिन बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस लिस्ट की जाँच जरुर कर लेनी चाहिए. हम यहाँ बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट दे रहे हैं. जिससे आप गलती से ऐसे दिन में बैंक जाने का प्लान न बनाएं, जिस दिन बैंक बंद हों.
इस समय देश 3 मई तक lockdown के चलते बंद है, पर बैंक अभी भी लोगों की जरुरत के लिए खुले हुए हैं. इस मुश्किल दौर, जब कोरोना का ख़तरा मंडरा रहा है, ऐसे में बैंक जाने से बचना चाहिए. संभव हो तो नेट- बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने का प्रयास करें. बहुत आवश्यक हो तभी बैंक जाएँ, हम यहाँ मई में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं. जिससे आपको पता को कि कब जा सकते हैं.
वर्ष 2020 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर सकते हैं –
Bank Holidays 2020: जाने वर्ष 2020 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
Practice With,
- Bank Maha Pack Subscription (12 Months)
- WARRIOR | Banking Awareness Batch for SBI, RRB, RBI and IBPS Exams | Bilingual | Live Classes
List of Bank Holidays in May 2020
सार्वजनिक( public) और निजी क्षेत्र(private sector) के बैंक मई 2020 में किन-किन दिनों में बंद रहेंगे, यहाँ पूरी लिस्ट दी गई है.
आप RBI की ऑफिसियल साईट में जा कर भी holidays की लिस्ट देख सकते हैं- Click Here
तिथि | दिन | Holiday Reason |
1 May 2020 | Friday | मई दिवस / गुजरात दिवस / महाराष्ट्र दिवस |
7 May 2020 | Thursday | बुद्ध पूर्णिमा |
8 May 2020 | Friday | रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन |
16 May 2020 | Saturday | राज्य दिवस- सिक्किम |
19 May 2020 | Tuesday | शब-ए-कद्र |
21 to 22 May 2020 | Thursday to Friday | जमात उल विदा |
25 May 2020 | Monday | ईद-उल-फितर / महाराणा प्रताप जयंती |
26 May 2020 | Tuesday | श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस |
Check List of Important Days in 2020:
January 2020 | February 2020 | March 2020 | April 2020 |
- मई दिवस
अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस श्रमिक आंदोलन से जुड़ा हुआ है. यह हेमार्केट के प्रसंग को याद दिलाता है.
- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima)
इस दिन भगवान् बुद्ध का जन हुआ था. साथ ही, जिसे हिंदू धर्म के अनुसार पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है.
- रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (Birth of Rabindra Nath Tagore) ( Only in West Bengal and Tripura)
यह रबींद्र नाथ टैगोर के जन्म की याद दिलाता है, जो एक प्रसिद्ध संगीतकार, कवि और लेखक थे
Also Check: Bank Holidays in April 2020
- State Day (Only in Sikkim)
यह सिक्किम को भारत के 22 वें राज्य के रूप में अगल राज्य का दर्जा मिलने की ख़ुशी में मनाया जाता है. इस दिन कई सरकारी कार्यक्रम होते हैं.
- शब-ए-कद्र (Shab-e-Qadr) ( Only in Jammu and Kashmir)
इस दिन, पैगंबर मोहम्मद को अल्लाह से कुरान की आयतों के लिए एक पुरस्कार मिला. लोग क्षमा प्रार्थना करते हैं.
- जमात उल विदा (Jumat-ul-Wida )
इस दिन, रमजान की अंतिम प्रार्थना की जाती है. मुसलमानों के लिए, यह एक अनूठा त्योहार है, और वे इस दिन अल्लाह की प्रार्थना करते हैं. ज्यादातर राज्यों में बैंक की छुट्टियां होती हैं.
- महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) (Only in Haryana, Punjab and Rajasthan)
यह दिन राजपूत राजा महाराणा प्रताप सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन, लोग विशेष पूजा करते है और झाँकी निकलते हैं.
- ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr )
यह रमजान का अंतिम दिन है. लोग “सलात” की पेशकश करते हैं, जो इस विशेष दिन की प्रार्थना है.
- श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस (Martyrdom Day of Sri Guru Arjan Dev) ( Only in Punjab)
इस दिन गुरु अर्जन देव जी की शहादत को याद किया जाता है. लोग गुरुद्वारे में प्रार्थना करते हैं और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से भजन सुनाते हैं