Latest Hindi Banking jobs   »   मार्च 2020 : महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और...

मार्च 2020 : महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिन की लिस्ट (List of Important days of March)

मार्च 2020 : महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिन की लिस्ट (List of Important days of March) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

List of Important days of March : मार्च 2020 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिन की लिस्ट 

बसंत की भीनी सुगंध के साथ वर्ष 2020 का तीसरा महीना मार्च शुरू हो गया. इसी महीने रंगों का त्यौहार होली भी 10 मार्च को है. ये त्यौहार हमारे सुस्त जीवन को नई ऊर्जा देते हैं. इसके साथ ही ये ऐसा मौसम है जब न अधिक गर्मी होती है न अधिक ठण्ड होती है ऐसे में हमारी कार्यक्षमता बढ़ जाती हैं. जो स्टूडेंट्स बैंकिंग परीक्षाओं या अन्य  किसी सरकारी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह समय स्टडी के लिए बहुत अच्छा है. इस मौसम और त्यौहार की ऊर्जा का लाभ उठायें और अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं. किसी भी तरह की मदद के लिए आप बैंकर्असड्डा की मदद ले सकते हैं. 


मार्च 2020 : महत्वपूर्ण दिन

अगर आप बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों के विषय में ज्ञान होना चाहिए. बैंक परीक्षा में संख्यात्मक अभियोग्यता, तर्क और अंग्रेजी अनुभागों महत्वपूर्ण भूमिका  निभाते हैं. जिसकी वजह से स्टूडेंट्स कभी-कभी सामान्य जागरूकता अनुभाग भूल जाते हैं. जनरल अवेयरनेस बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह आम तौर पर द्वितीय चरण या बैंक परीक्षा के मुख्य भाग में पूछा जाता है. हालाँकि, RBI ग्रेड B और कुछ अन्य बैंक परीक्षाओं में चरण – I के साथ-साथ चरण – II परीक्षा में सामान्य जागरूकता से अधिक प्रश्न होते है. लगभग प्रत्येक बैंकिंग परीक्षा में एक सेक्शनल कट-ऑफ होती है जो प्रत्येक सेक्शन को समान रूप से Important बनाती है. तो, किसी भी हिस्से को छोड़ना आपके लिए भारी पड़ सकता है. Adda247 आपको हमेशा परीक्षा से पहले आपके करेंट अफेयर को मजबूत करने के लिए GA पावर कैप्सूल प्रदान करता है. प्रतियोगी परीक्षा में विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षा में, आपके ज्ञान और सुव्यवस्थित कौशल की जाँच के लिए महत्वपूर्ण दिन(important day) पूछे जाते हैं हमने आपको पहले भी वर्ष 2019 के सभी महीनों के और 2020 के जनवरी और फरवरी महीनों के महत्वपूर्ण दिन प्रदान किये हैं. यहां, हम आपको मार्च 2020 महीने के महत्वपूर्ण दिन प्रदान कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि आप विफल हो,  इसलिए bankersadda आपके लिए प्रत्येक अध्ययन सामग्री, सूचना, नौकरी अलर्ट समय पर आप तक पहुंचता है. अधिक जीके अपडेट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए.

“मार्च 2020 में   राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिनों की सूची:”

तिथियाँ
महत्वपूर्ण दिन(Important Day)
1 मार्च
1 मार्च
विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस(World Civil Defence Day)
3 मार्च
3 मार्च
      विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day)
4 मार्च
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day)
8 मार्च
10 मार्च
CISF स्थापना दिवस
11 मार्च (मार्च के दूसरे बुधवार को)
14 मार्च
Pi दिवस (Pi Day)
14 मार्च
नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस (International Day of Action for Rivers)
15 मार्च
 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day)
16 मार्च
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस(National Vaccination Day)
18 मार्च
आयुध कारखाना दिवस(Ordnance Factories Day) (India)
20 मार्च
20 मार्च
21 मार्च
विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day)
21 मार्च
विश्व कविता दिवस (World Poetry Day)
21 मार्च
 विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
22 मार्च
 विश्व जल दिवस (World Water Day)
23 मार्च
विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day)
24 मार्च
 विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस (World Tuberculosis Day)
27 मार्च
 विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *