IBPS SO Mains Score Card 2020 Released: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन ने IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेंस परीक्षा 2019-20 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है, इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित होने वाले सभी स्टूडेंट्स के मेंस परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी किया गया हैं. इंटरव्यू में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपने स्कोरकार्ड की जाँच कर साकते हैं.
IBPS SO मेंस स्कोरकार्ड लिंक 2019-2020 Link
IBPS SO 2019-20 परीक्षा के स्कोरकार्ड को देखने के लिए IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जा कर देख सकते हैं या bankersadda.com पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिसियल साईट में जा सस्कते हैं और स्कोरकार्ड की जाँच कर सकते हैं:
Click Here to Check IBPS SO Mains 2019-20 Scorecard for Candidates Shortlisted for Interview
Frequently Asked Questions- IBPS SO मेंस स्कोरकार्ड 2020
Q. IBPS SO का फाइनल रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
Ans. IBPS SO के फाइनल रिजल्ट 1 अप्रैल, 2020 को किया जा सकता है.
Q. मेरिट लिस्ट बनाने में मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को किस अनुपात में जोड़ा जायेगा?
Ans. फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों का अनुपात 80:20 है.
If you are preparing for SBI Clerk Mains 2020, then check the best test series and online class for preparation: