Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 18 February 2020:...

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 18 फरवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !





राज्य समाचार

1. बिहार सरकार ने राज्य को हरा-भरा बनाने के लिए ‘प्यार का पौधा’ अभियान किया आरंभ
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग द्वारा पटना में ‘प्यार का पौधा’ अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान राज्य में पेड़ लगाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पर्यावरण विभाग ने राज्य के नागरिको से अपने करीबी लोगों को ‘प्यार का पौधा’ भेंट करने और इसकी देखभाल करने का अनुरोध किया है। 

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बिहार के राज्यपाल: फागू चौहान, मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार

2. केरल के मुख्यमंत्री ने ड्रग माफिया से निपटने के लिए “Yodhav” मोबाइल ऐप की लॉन्च
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राजधानी कोच्चि में “Yodhav” (योद्धा) नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च की। इस ऐप के जरिए नागरिक पुलिस को नशीली दवाओं के सेवन और इसके बेचे जाने के बारे में सुचना दे सकेंगे। इस ऐप को कोच्चि शहर की पुलिस द्वारा लॉन्च किया गया और जिसमे खबर देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान
  • केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम

3. पीएम मोदी ने वाराणसी में ‘काशी एक रूप अनेक’ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित सांस्कृतिक कला और हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘काशी एक रूप अनेक’ का उद्घाटन किया। ‘काशी एक रूप अनेक’ प्रदर्शनी में समूचे उत्तर प्रदेश के 10,000 से अधिक कारीगरों के साजो-सामानों को प्रदर्शित किया गया।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल हैं।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
4. पीएम मोदी ने वाराणसी में 1200 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ 
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की 50 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में वाराणसी में 430 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल, 74 बेड वाला मनोरोगी अस्पताल और काशी हिंदू विश्व विद्यालय (बीएचयू) में वैदिक अनुसंधान केंद्र का निर्माण शामिल हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई और दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने चंदौली जिले के पांडव क्षेत्र में पं दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट की प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह प्रतिमा पं दीनदयाल की देश में बनी सबसे बड़ी प्रतिमा है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल हैं।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

नियुक्तियां

5. GoAir ने विनय दूबे को बनाया अपना नया CEO

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
GoAir ने जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दूबे को अपना नया CEO नियुक्त किया है। वह एयरलाइन के प्रबंधन और कंपनी के लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ कंपनी के भविष्य में विकास के लिए भी जिम्मेदार होंगे। पिछले साल मार्च में कॉर्नेलिस व्र्सविजक के जाने के बाद से किफायती माने-जाने वाली एयरलाइन का सीईओ पद रिक्त पड़ा था।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • GoAir के प्रबंध निदेशक: जेह वाडिया
  • GoAir मुख्यालय: मुंबई

समझौता

6. केन्‍द्र सरकार ने विश्व बैंक के साथ 450 US मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर 
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 450 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस 450 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते का उद्देश्य राष्ट्रीय कार्यक्रम “अटल भू-जल योजना (ABHY)राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम” का सहयोग करना है। यह केंद्र सरकार को भूजल संस्थानों को मजबूत करने के अलावा देश में गिरते भू-जल स्तर को रोकने में मदद करेगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मालपास


रक्षा समाचार

7. भारत में 2020 तक पहली “एकीकृत त्रि-सेवा कमान” की जाएगी स्थापना 
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने पहली एकीकृत त्रि-सेवा कमान की स्थापना करने की योजना की घोषणा की। ये एकीकृत त्रि-सेवा कमान समूचे देश की वायु सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगी। यह कमान की जून 2020 तक स्थापित होने की संभावना है।

अर्थव्यवस्था समाचार

8. Moody’s cuts India’s 2020 GDP growth forecast to 5.4%

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
अमेरिका की रेटिंग एजेंसी Moody’s ने भारत में वर्ष 2020 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ पूर्वानुमान को 6.6% से घटाकर 5.4% और अगले वित्तीय वर्ष (2020-21) के लिए विकार दर अनुमान को 6.7% से घटाकर 5.8% कर दिया है। मूडीज ने कहा है कि चीन में फैले खतनाक कोरोनावायरस के चलते समूचे विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी और इसी के चलते भारत की आर्थिक विकास दर धीमी रहने के आसार हैं।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मूडीज की स्थापना: 1909
  • मूडीज के संस्थापक: जॉन मूडी
  • मूडी का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका
  • मूडीज के सीईओ: रेमंड डब्ल्यू मैकडैनियल जूनियर


बैठक एवं सम्मलेन

9. गोवा में डिफिकल्ट डायलॉग्स का 5 वां संस्करण हुआ आरंभ  
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
गोवा के पणजी में डिफिकल्ट डायलॉग्स का 5 वां संस्करण शुरू हो गया है। डिफिकल्ट डायलॉग्स (डीडी) दक्षिण एशिया में समकालीन प्रासंगिकता के मुद्दों पर चर्चा करने का एक वार्षिक मंच है। वर्ष 2020 का डिफिकल्ट डायलॉग्स “State of Law” पर फोकस है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • प्रमोद सावंत गोवा के 13 वें और वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।
  • सत्यपाल मलिक गोवा के वर्तमान राज्यपाल हैं।
10. स्वीडन में किया जाएगा सड़क सुरक्षा पर तीसरे मंत्रिस्तरीय वैश्विक सम्मेलन का आयोजन
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
स्वीडन के स्टॉकहोम में 19 से 20 फरवरी, 2020 को सड़क सुरक्षा पर मंत्रिस्तरीय वैश्विक सम्मेलन का तीसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा। इस तीसरे मंत्रिस्तरीय वैश्विक सम्मेलन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के संबंध में निर्धारित किए गए लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक हासिल करने के लिए उच्च स्तरीय आम सहमति बनाना है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय Achieving Global Goals 2030 है।


उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • स्वीडन की राजधानी: स्टॉकहोम; स्वीडन की मुद्रा: स्वीडिश क्रोना

11. नई दिल्ली में आयोजित किया गया CAT-2020 का अखिल भारतीय सम्मेलन 

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश भर से कैट के सभी 17 बेंचों के न्यायिक और प्रशासनिक सदस्यों, कैट बार एसोसिएशन के सदस्य और प्रख्यात न्यायविद शामिल हुए, जिन्होंने 2020 के लिए अधिकरण की कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं के से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

12. इसरो साल 2020-21 में 10 पृथ्वी निगरानी उपग्रहों का करेगा प्रक्षेपण 
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2019-20 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमे बताया गया है कि इसरो साल 2020-21 में 10 पृथ्वी निगरानी उपग्रह (Earth Observation Satellites) लॉन्च करेगा। इन दस पृथ्वी निगरानी (EO) उपग्रहों में पहला जियो इमेजिंग उपग्रह, GISAT-1 जैसे तीन संचार उपग्रह और दो नेविगेशन उपग्रह जैसी श्रेणियां शामिल होंगी।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इसरो के निदेशक: के. सिवन, मुख्यालय: बेंगलुरु; स्थापित: 1969.


खेल समाचार

13. नाडा ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर लगाया 4 चार साल का बैन
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
राष्ट्रीय डोपिंग रोघी एजेंसी (नाडा) ने हरियाणा के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर 4 चार साल का बैन लगा दिया है। उन पर सोनीपत के SAI सेंटर में आयोजित दूसरी नेशनल जेवलिन थ्रो ओपन चैंपियनशिप 2019 के दौरान नमूना देने से बचने और अधिकारियों को धोखा देने की कोशिश के चलते बैन किया गया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी पर 4 साल का प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया।


14. आज से नई दिल्ली में शुरू होगी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
आज नई दिल्ली में एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप 2020 शुरू होगी । यह चैम्पियनशिप इंदिरा गांधी स्टेडियम के के. डी. जाधव हॉल में आयोजित होगी। इस चैम्पियनशिप में कुल 30 भार वर्ग के मुकाबले होंगे जिनमे पुरूषों और महिलाओं के फ्री-स्‍टाइल और ग्रीको-रोमन के 10-10 मैच होंगे।

15. ‘यूनाइटेड बाय इमोशन’ होगा टोक्यो ओलंपिक 2020 का आदर्श वाक्य 

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
इस साल टोक्यो में आयोजित किए जाने ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के  आधिकारिक आदर्श वाक्य“यूनाइटेड बाय इमोशन” को जारी किया है। ये आदर्श वाक्य खेलों के महत्व पर जोर देता है ताकि लोगों को हर तरह की विविध पृष्ठभूमि से लाया जा सके और उन्हें मतभेदों से आगे बढ़कर एक साथ जुड़ने और उत्सव मनाने का मौका मिल सके।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मुख्यालय: लुसानै, स्विट्जरलैंड
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष: थॉमस बाख

16. ग्रैंड मास्‍टर कोनेरू हम्पी ने जीता केयर्न्‍स कप शतरंज टूर्नामेंट
Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
भारत की कोनेरू हम्पी ने अमेरिका के सेंट लुई में आयोजित केयर्न्‍स कप शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है। उन्होंने 9 राउंड में 6 अंक पूरे करने के बाद यह खिताब अपने नाम । विश्व चैंपियन ज्‍यू वेजॉन 5.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि रूस की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही और इनके बाद यूक्रेन की मारिया मुजिकुक 5 अंकों के साथ चौथे और भारत की हरिका द्रोणावल्ली ने 4.5 अंकों के साथ 5 वां स्थान प्राप्त किया।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केयर्न्स कप का आयोजन सेंट लुइस शतरंज क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है, जो दुनिया भर की दिग्गज महिला खिलाड़ियों का एक इलीट स्तर का टूर्नामेंट है

विविध

17. सुषमा स्वराज के नाम पर रखा अंबाला सिटी बस स्टैंड का नाम 

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
हरियाणा सरकार ने अंबाला सिटी बस स्टैंड का नाम बदलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का फैसला किया है। इस बस स्टैंड को अब ‘सुषमा स्वराज बस स्टैंड’ के नाम से जाना जाएगा । यह बदलाव 14 फरवरी को अंबाला कैंट में जन्मी देश की पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय स्वराज की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • हरियाणा के राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री : मनोहर लाल खट्टर

18. राधाकिशन दमानी बने भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1
डी-मार्ट के नाम से कारोबार करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकिशन दमानी, 17.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं।

19. केंद्र सरकार ने IDSA का नाम बदलकर किया ‘मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान’

Daily GK Update 18 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1

केंद्र सरकार ने रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (The Institute for Defence Studies and Analyses) का नाम बदल कर मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय देश के पूर्व रक्षा मंत्री और पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को सम्मानित करने के लिए लिया गया है।
Watch Current Affairs Headlines:

   

Register here to get study materials and regular updates!!

All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *