Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
M, N, O, P, Q, R, S, और T एक आयताकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे हैं और कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि दिए गए क्रम में हो। वर्णमाला क्रमानुसार कोई भी दो व्यक्ति एक साथ नहीं बैठ सकते हैं (अर्थात् A, B के साथ नहीं बैठ सकता और B, C के साथ नहीं बैठ सकता और इसी प्रकार से आगे)। इसके साथ ही या तो उन्हें एक शहर पसंद है या एक रंग।
N को पुणे पसंद है और जिसे गोवा पसंद है वह N के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। M को लाल पसंद है और वह P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। जिसे पीला पसंद है वह M के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S को नीला पसंद है। जिसे दिल्ली पसंद है T उसके बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। P को गुलाबी पसंद है और Q के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। O, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है और Q के विपरीत नहीं बैठा है। जिसे ग्रे पसंद है वह O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। जिसे ग्रे पसंद है वह P निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q को ग्रे पसंद नहीं है। O को रंग पसंद नहीं है। O का निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख है। जिसे शहर पसंद है वह केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि जिसे रंग पसंद है वह बाहर की ओर उन्मुख है। एकसाथ बैठे दो व्यक्तियों से ज्यादा व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं।
Q1. N के दाएं से चौथे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बैठा है?
Q2. निम्नलिखित में से किसे दिल्ली पसंद है?
Q3. निम्नलिखित में से कौन O के विपरीत बैठा है?
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से दी गई व्यवस्था के आधार पर समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
Q5. निम्नलिखित में से किसे पीला पसंद है?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट:-58 40 99 28 63 84 16 34 71 87
चरण I: 15 58 40 99 63 84 34 71 87 27
चरण II: 33 15 58 99 63 84 71 87 27 39
चरण III: 57 33 15 99 84 71 87 27 39 64
चरण IV: 72 57 33 15 99 87 27 39 64 83
चरण V: 88 72 57 33 15 27 39 64 83 100
चरण V, अंतिम चरण है
इनपुट: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
Q6. चरण III में दाएं से तीसरी संख्या और चरण V में बाएं से दूसरी संख्या का योग कितना है?
Solution:
In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
Step I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
Step II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
Step III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
Step IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
Step V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92
Q7. चरण V में 23 और 92 के बाएं से तीसरे स्थान पर संख्या के मध्य कितनी संख्याएं हैं?
Solution:
In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
Step I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
Step II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
Step III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
Step IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
Step V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92
Q8. चरण II में बाएं छोर से दूसरे स्थान की संख्या और 91 के मध्य कितनी संख्याएं है?
Solution:
In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
Step I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
Step II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
Step III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
Step IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
Step V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92
Q9. दूसरे अंतिम चरण में बाएं छोर से 85 का क्या स्थान है?
Solution:
In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
Step I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
Step II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
Step III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
Step IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
Step V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92
Q10. चरण III में 40 के दाएं से छठे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सी संख्या है?
Solution:
In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
Step I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
Step II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
Step III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
Step IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
Step V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92
Directions (11-15): नीचे दिए गए वर्ण अनुक्रम से सम्बन्धित इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Q R D S T W C K G U V E J Z H I X Y A N O F M P B L
Q11. दाएं छोर से ग्यारहवें वर्ण के बाएं से चौथे स्थान पर कौन सा वर्ण होगा?
Solution:
After applying above condition, H will be right answer.
Q12. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा? RSD WKC UEV ?
Q13. बाएं छोर से तेरहवें वर्ण के दाएं से छठे स्थान पर निम्नलिखित में से क्या है?
Solution:
A is sixth to the right of thirteenth letter from left end.
Q14. बाएं छोर से तीसरे वर्ण के दाएं से तीसरे स्थान पर निम्नलिखित में से क्या है?
Q15. ऊपर दी गई श्रृंखला में पहले और अंतिम वर्ण के मध्य कितने स्वर हैं?