Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning for IBPS Clerk Main Exam:...

Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi

प्रिय उम्मीदवार, 

reasoning-quiz-for-ibps-clerk-main-2018-19

Reasoning for IBPS Clerk Main 2018-19:

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 24वां दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।  

Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 


सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V सात विभिन्न तलों अर्थात- दूसरा, चौथे, सातवें,आठवें,दसवें, पन्द्रहवें, अट्ठारहवें, तल पर रहते हैं।  निश्चित तलों को छोड़कर अन्य सभी तल खाली हैं। T, एक सम क्रमांक वाले तल पर रहता है। S, उस तल पर रहता है, जो तीन का गुणज है। U, उस तल पर रहता है जो Q से ठीक ऊपर है। S और P के तल के मध्य तलों की संख्या, Q और V के तल के मध्य तलों की संख्या के बराबर है। T, U से ऊपर नहीं रहता है। R की तल संख्या और S की तल संख्या के मध्य अंतर आठ नहीं है।R, P के तल से ऊपर रहता है। V, T के ऊपर नहीं रहता है।    

Q1.  निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति दसवें तल पर रहता है?

R
V
Q
T
P
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2.  U और V के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
 दो 
 चार
 एक
 तीन
 इनमें से कोई नहीं  
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3.  निम्नलिखित में से कौन R से ठीक ऊपर रहता है? 
S
V
Q
T
कोई नहीं 
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4.  Q किस तल पर रहता है?
 चौथे 
 दसवें
 अट्ठारहवें
 सातवें
  इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5.  निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
 U-सातवाँ
 R-पंद्रहवां
 Q-दसवां
 T-चौथा
  P- अट्ठारहवां   
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6 - 8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-  


Z, X, W, T, U और Y एक कक्षा के छह विद्यार्थी हैं। उनमें से प्रत्येक की लम्बाई और भार भिन्न है। सबसे लम्बा व्यक्ति सबसे भारी नहीं है। U, केवल Z से लम्बा है लेकिन W से हल्का है। X, T और Z से लम्बा है और केवल U और Y से भारी है। Z, केवल T से हल्का है। U, Y से भारी है। T, Y से लम्बा है और X सबसे लम्बा नहीं है।  


Q6. कितने व्यक्ति U से भारी हैं?

 एक
 दो
 तीन
पांच 
 इनमें से कोई नहीं
 Solution:
Height: W>X>T>Y>U>Z
Weight: T>Z>W>X>U>Y
Q7. कितने व्यक्ति X से छोटे हैं?
 दो 
 चार
 तीन
 पांच 
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Height: W>X>T>Y>U>Z
Weight: T>Z>W>X>U>Y
Q8. निम्न में से कौन सबसे लम्बा है?
Y
Z
U
W
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Height: W>X>T>Y>U>Z
Weight: T>Z>W>X>U>Y
Directions (9 - 10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-  


‘Q + R’ अर्थात् ‘Q, R का पिता है’
‘Q ÷ R’ अर्थात् ‘R, Q का भाई है’
‘Q × R’ अर्थात् ‘Q, R का पति है’
‘Q – R’ अर्थात् ‘Q, R की बहन है’ 


Q9.व्यंजक Q + R × P – S ÷ T में S, R से किस प्रकार संबंधित है? 

ब्रदर-इन-लॉ 
सिस्टर-इन-लॉ 
नेफ्यू 
भाई 
 निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q10.  व्यंजक Q + R – S + T ÷ M में, M, Q से किस प्रकार संबंधित है?
पुत्र
 पुत्री
 पोता
निर्धारित नहीं किया जा सकता है
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q11. A अपने घर से निकलता है और 20 मीटर तक चलता है, फिर दायें मुड़कर 10 मीटर चलता है। फिर वह बायें मुड़कर 30 मीटर चलता है और अंतिम बार दायें मुड़कर चलना आरम्भ करता है। यदि वह उत्तर दिशा की ओर चलता है, तो वह किस दिशा में चलना आरंभ करता है?
पूर्व
पश्चिम
उत्तर
दक्षिण
 इनमें से कोई नहीं 

  

Q12. गाँव B, गाँव A के उत्तर दिशा में स्थित है। गाँव C, गाँव B के पूर्व दिशा में स्थित है, गाँव D, गाँव A के बायीं ओर स्थित है। गाँव C के संदर्भ में गाँव D किस दिशा में है? 
पश्चिम
दक्षिण पूर्व
दक्षिण
उत्तर पश्चिम
 इनमें से कोई नहीं   
Directions (13-14):  निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 


D, K की माता है और H की पति या पत्नी है। L, H का पुत्र है, P से विवाहित है। P और S, सहोदर हैं और D का एक  ग्रैंड चाइल्ड J है। K अविवाहित है।


Q13. J के सन्दर्भ में K का क्या संबंध है?

 माता
आंटी
 भाई
अंकल 
या तो (b) या (d) 
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q14.  L, S से किस प्रकार संबंधित है?
सास
सिस्टर इन लॉ
ब्रदर इन लॉ
ग्रैंड फादर
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q15.  स्वाति बिंदु D से पूर्व की ओर चलना आरंभ करती है। वहां से वह बायें मुड़ती है और फिर कुछ दूरी तक चलने के बाद वह अपने दायें मुड़ती है और फिर एक दूरी तक चलने के बाद वह अपनी बायीं ओर मुड़ती है और कुछ दूरी तय करने के बाद बिंदु R पर पहुंचती है, तो बिंदु R, बिंदु D की किस दिशा में स्थित है? 
उत्तर पूर्व
उत्तर
दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पूर्व
 इनमें से कोई नहीं 
 Solution:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
               



You may also like to Read:
Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1          Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1


Print Friendly and PDF

Reasoning for IBPS Clerk Main Exam: 18th January 2019 IN hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1