Latest Hindi Banking jobs   »   07th October Daily Current Affairs 2022:...

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 07 अक्टूबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Green Technology incubation, Burkina Faso, WHO executive board, Internal Ombudsman Mechanism, DAKSH आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 17 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 17 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

पुरस्कार

 

The Nobel Prize 2022: फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_30.1

  • साल 2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स को दिया गया है। एनी ने अपनी लेखनी के जरिए साहसिक क्लिनिकल एक्यूटी (clinical acuity) पर कई लेख लिखे हैं।
  • एनी का मानना है कि लेखन एक राजनीतिक कार्य है, जो सामाजिक असमानता के लिए हमारी आंखें खोलता है। इस उद्देश्य के लिए वह भाषा को ‘चाकू’ के रूप में इस्तेमाल करती हैं।

 

गणितज्ञ युनकिंग टैंग को मिलेगा सस्त्र रामानुजन पुरस्कार 2022

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_40.1

  • साल 2022 के लिये सस्त्र (SASTRA) रामानुजन पुरस्कार यूंकिंग तांग, सहायक प्रोफेसर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया जाएगा।
  • यूंकिंग की रचनाएँ परिष्कृत तकनीकों का उल्लेखनीय संयोजन प्रदर्शित करती हैं, जिसमें मॉड्यूलर वक्र और शिमुरा किस्म के अंकगणित एवं ज्यामिति केंद्रीय भूमिका निभाते हैं, तथा उनके परिणाम और विधियाँ इस क्षेत्र में भविष्य के अनुसंधान पर प्रभाव डाल सकते हैं।

 

नियुक्ति

 

WHO के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे भारतवंशी डॉ. विवेक मूर्ति

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_50.1

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी डा. विवेक मूर्ति को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका का प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
  • 45 वर्षीय डा. मूर्ति अबी अमेरिका के सर्जन जनरल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मूर्ति अपनी वर्तमान भूमिका में रहते हुए नया प्रभार संभालेंगे। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई है।

 

सिबी जॉर्ज जापान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_60.1

  • वरिष्ठ राजनयिक सिबी जॉर्ज को जापान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया। बैच 1993 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी जॉर्ज वर्तमान में कुवैत में भारत के राजदूत हैं।
  • वह जापान में भारत के राजदूत के रूप में संजय कुमार वर्मा की जगह लेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जॉर्ज को जापान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

 

किशोर कुमार पोलुदासु एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नए एमडी और सीईओ नियुक्त

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_70.1

  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किशोर कुमार पोलुदासु को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।
  • उन्हें मूल कंपनी, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस पद के लिए नामित किया गया था और उन्हें 4 अक्टूबर 2022 से नियुक्त किया गया है। 1991 से, किशोर कुमार पोलुदासु ने भारतीय स्टेट बैंक के लिए काम किया है और वहाँ कई भूमिकाएँ निभाई हैं।

 

विविध

 

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_80.1

  • भारत इस साल शुगर सीजन में दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश बन गया है। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) के अनुसार सितंबर 2022 को खत्म हुआ शुगर सीजन पूरे शुगर सेक्टर के लिए ऐतिहासिक रहा है।
  • इस सीजन में गन्ने की पैदावार, चीनी का उत्पादन, चीनी का निर्यात, गन्ने की खरीद, गन्ने के बकाया भुगतान और एथेनॉल उत्पादन में कई तरह के रिकॉर्ड दर्ज हुए है।

 

योजना

 

सरकार ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना में संशोधन किया

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_90.1

  • वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 से प्रभावित एविएशन इंडस्ट्री को नकदी संकट से उबारने में मदद करने के लिए आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना या Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) में संशोधन किया है।
  • मंत्रालय ने इस योजना के अंतर्गत कर्ज की सीमा 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये कर दिया है।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

कैप्टन इब्राहिम त्रोरे बुर्किना फासो के राष्ट्रपति चुने गए

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_100.1

  • बुर्किना फासो में सैनिकों ने सरकारी प्रसारणकर्ता को अपने नियंत्रण में ले लिया और सैन्य तख्तापलट कर राष्ट्रपति बने। लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल हेनरी सैंडाओगो डामिबा को सत्ता से बाहर करने की घोषणा की। सैन्य प्रवक्ता ने कैप्टन इब्राहिम त्रोरे को इस्लामिक चरमपंथ से जूझ रहे पश्चिमी अफ्रीकी देश का नया राष्ट्राध्यक्ष घोषित किया है।
  • डामिबा और उनके सहयोगियों ने महज नौ महीने पहले ही लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति को सत्ता से बाहर कर दिया था और वह देश को अधिक सुरक्षित बनाने का वादा करके सत्ता में आए थे।

 

राज्य

 

उत्तर प्रदेश में पहली बार महिला पीएसी बटालियन का गठन

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_110.1

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘शक्ति’ को प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है। इसी के तहत, मुख्यमंत्री योगी ने पीएसी की तीन महिला बटालियन के गठन की घोषण की है, जिस पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के सभी 1584 थानों पर महिला बीट आरक्षी को नियुक्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण अभियान मिशन शक्ति शुरू किया गया। इसके तहत प्रदेश के पुलिस बल में 20 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति के लिए आरक्षित किया गया, ताकि महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

 

बी. डी. मिश्रा ने मेघालय के राज्यपाल पद की शपथ ली

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_120.1

  • अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बी. डी. मिश्रा ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मेघालय के राज्यपाल पद की शपथ ली। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल मिश्रा को मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • वे साल 2017 से अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं। भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर मिश्रा ने सत्यपाल मलिक की जगह ली है।

 

अर्थव्यस्था

 

सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 6 महीने के निचले स्तर पर

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_130.1

  • ग्लोबल अर्थव्यवस्थाओं में आ रही मंदी का असर अब भारतीय सर्विस सेक्टर पर दिखने लगा है।
  • हाल ही में जारी हुए एक निजी मासिक सर्वे में बताया गया कि भारतीय सर्विस सेक्टर की व्यापारिक गतिविधियां छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही नए व्यापार में भी मार्च के बाद सबसे कम तेज गति से वृद्धि हुई है।

 

बैंकिंग

 

आरबीआई गवर्नर ने उन्नत पर्यवेक्षी निगरानी प्रणाली ‘दक्ष’ शुरू की

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_140.1

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उन्नत पर्यवेक्षणीय निगरानी प्रणाली ‘दक्ष’ की शुरुआत की। इससे केंद्रीय बैंक की निगरानी संबंधी प्रक्रिया के अधिक सशक्त होने की उम्मीद है।
  • आरबीआई ने बयान में कहा कि वह निगरानी गतिविधियों में मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाता रहा है और ‘दक्ष’ इसमें एक नई कड़ी है।

 

SBI ने भारत के छह राज्यों में शुरू किया ‘ग्राम सेवा कार्यक्रम’

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_150.1

  • भारतीय स्टेट बैंक ने भारत के छह राज्यों में एसबीआई फाउंडेशन के ग्राम सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस साल गांधी जयंती पर, भारतीय स्टेट बैंक ने घोषणा की कि वह ‘एसबीआई ग्राम सेवा’ कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत पूरे भारत में 30 दूरदराज के गांवों को गोद लेगा।
  • बैंक हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के आकांक्षी जिलों के दूरदराज के गांवों को गोद लेगा।

 

पीएनबी द्वारा शुरू की गई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_160.1

  • दुर्गा पूजा के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने व्हाट्सऐप बैंकिंग की शुरूआत की है। बैंक का कहना है कि लोगों को सभी बैंकिंग सुविधा घर बैठे मिले, इसके लिए यह सेवा शुरू की गई है। इससे बैंकिंग सेवा लेना न सिर्फ सुगम होगा बल्कि लोगों का समय भी बचेगा।
  • पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार इसने ग्राहकों के लिए जो नए जमाने की सुविधा WhatsApp पर देने का जो फैसला किया है, वह आपके मोबाइल फोन पर ही मिलेगी। बैंक के अनुसार ग्राहकों को WhatsApp पर सेवाओं की जानकारियां दी जाएगी, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों फोन पर होगा।

 

खेल

 

शेष भारत ने सौराष्ट्र को हराकर जीती ईरानी ट्राफी

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_170.1

  • तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के पांच विकेट और अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद अर्धशतक की मदद से शेष भारत ने 2019-20 के रणजी चैंपियन सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर ईरानी कप की विजेता ट्राफी जीत ली।
  • शेष भारत ने 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ईश्वरन (नाबाद 65) और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (नाबाद 27) ने इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और 32वें ओवर में उसे लक्ष्य तक पहुंचाया।

 

बोपन्ना-मिडेलकूप ने तेल अवीव में युगल खिताब जीता

 

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_180.1

  • भारत के रोहन बोपन्ना और उनके साथी माटवे मिडेलकूप ने तेल अवीव में 1,019,85 डॉलर (लगभग 8.33 करोड़ रुपये) के एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सैंटियागो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को हराकर पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया।
  • शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय डच जोड़ी ने फाइनल में मैक्सिको और अर्जेंटीना के तीसरी वरीयता प्राप्त सेंटियागो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को 6-2, 6-4 से पराजित किया।

 

Check More GK Updates Here

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_190.1

07th October | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam 

 Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

07th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_200.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *