What about those aspirants who have appeared in IBPS PO, IBPS RRB Prelims Exams?
हाल ही में Institute of Banking Personnel Selection ने अपनी वेबसाइट @ ibps.in पर IBPS Clerk 2020 recruitment, IBPS PO 2020 recruitment, and IBPS RRB (PO&Clerk) 2020 recruitment के लिए online registration window re-open के लिए एक नोटिस जारी किया है. इससे उन सभी उम्मीदवारों को एक मौका मिलेगा जो इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते थे, पर कोरोना के चलते ग्रेजुएशन फाइनल रिजल्ट में देरी की वजह से पहले फॉर्म नहीं भर पाए थे. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS notification 2020 के तहत पहले आवेदन नहीं कर पाए थे वो अब new notification के तहत आवेदन कर सकते है और इस भर्ती के तहत अपने सपनो को साकार कर सकते हैं.
Exam | The date for Re-opening Of Application Window |
IBPS Clerk | Currently opened – till November 6 |
IBPS PO | 28 October to 11 November 2020 |
IBOS RRB PO&Clerk | Currently opened- till 9th November 2020 |
What about aspirants who already appeared for IBPS PO and IBPS RRB Prelims Exam 2020?
जो उम्मीदवार पहले ही IBPS PO और IBPS RRB Prelims Exam 2020 परीक्षा में उपस्थित हो चुके हैं हम यहाँ उन उम्मीदवारों की बात करेंगे. जैसे कि आप सभी जानते हैं कि Application window re-open की गई है. इसके साथ यह भी स्पष्ट है कि IBPS, IBPS PO prelims 2020 और IBPS RRB prelims 2020 का आयोजन फिर से करेगा. ऐसे में जो उम्मीदवार 3,10 अक्टूबर 2020 को IBPS PO prelims के लिए और 12, 13, 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को आयोजित IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बैठ चुके हैं, उनका क्या होगा? उनके दिमाग में कई तरह के प्रश्न घूम रहे हैं.
Also Check,
स्टूडेंट्स ने Adda247 app के माध्यम से बहुत से प्रश्न पूछे, जैसेकि हम प्रीलिम्स परीक्षा में बैठ चुके हैं पर क्या आगे फिर से IBPS PO और IBPS RRB (PO & Clerk) की आगामी परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं क्योंकि उनका पिछला प्रयास संतोजनक नहीं है या सफल होने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में उम्मीदवार फिर से परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स का प्रश्न था कि क्या वह फिर से आवेदन कर सकते हैं.
इसका उत्तर है नहीं, जो छात्र पहले ही IBPS PO और PS RRB(Clerk&PO) prelims exam में बैठ चुके हैं, वे IBPS के नए नोटिफिकेशन के तहत परीक्षा के लिए फिर से आवेदन नहीं कर सकते हैं. re-examination के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था.
कुछ उम्मीदवारों का प्रश्न है कि पहले उन्होंने आवेदन दिया था पर परीक्षा में नहीं बैठे, क्या फिर से आवेदन कर सकते हैं?
तो आपको बता दें कि अगर आपने आवेदन किया था, तो अब आप आवेदन नहीं कर सकते हैं, इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप परीक्षा में उपस्थित हुए थे या नहीं. आप इस नए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर आपने पहले ही आवेदन कर दिया था और प्रीलिम्स परीक्षा में बैठ चुके हैं तो आपको application window re-open होने पर फिर से आवेदन करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. क्योंकि आप आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं. आपको अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना चाहिए और अगर लगता है कि प्रीलिम्स में सफल हो सकते हैं तो मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.