IBPS PO Vacancy 2020 Increased: Check Details for additional IBPS Probationary Officers Vacancies
IBPS PO Vacancy update 2020 : आप सभी उम्मीदवारों को यहाँ जान कर ख़ुशी होगी कि IBPS PO RECRUITMENT 2020 के तहत रिक्तियों की संख्या में 2100 की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद कुल रिक्तियां 3517 हो गई. इससे पहले 1417 रिक्तियां जारी की गई थी. इससे पहले 24 अक्टूबर को IBPS ने IBPS PO 2020 Recruitment (Supplementary) Window Reopened से सम्बंधित एक नोटिफिकेशन जारी जिया था, जिसके अनुसार उम्मीदवार आगामी 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2020 तक IBPS PO online apply कर सकते हैं. अब रिक्तियों में बढ़ोत्तरी होने से उम्मीदवारों का हौसला बढ़ेगा, साथ ही सफलता के चांस भी बढ़ जायेंगे.
IBPS (आईबीपीएस), अब आईबीपीएस पीओ के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (Online Prelims exams for IBPS PO) का एक additional cycle आयोजित करेगा. IBPS इस fresh registration cycle के लिए PO Online Prelims Exam ( पीओ ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा ) को 5 और 6 जनवरी 2020 को आयोजित करेगा. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक मौका जो पहले किसी वजह से IBPS PO 2020 भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. इस वर्ष कोरोना के चलते ग्रेजुएशन फाइनल इयर स्टूडेंट्स के फाइनल रिजल्ट में देरी हुई थी, जिस वजह से पहले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. इसी लिए IBPS ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.
IBPS PO Vacancy Increased |
|
Previously Released Number of Vacancy |
1417 |
No. of Vacancies Increased |
2100 |
New total no. of vacancies |
3517 |
IBPS PO भर्ती 2020 Participating Banks :
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IBPS PO भर्ती 2020 में भाग लेने वाले बैंकों की लिस्ट निम्नलिखित है:
- Bank of Baroda
- Canara Bank
- Indian Overseas
- Bank UCO Bank
- Bank of India
- Central Bank of India
- Punjab National Bank
- Union Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Indian Bank
- Punjab & Sind Bank
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |