IBPS RRB Vacancy 2020 Increased: Check Details for additional IBPS RRB PO and Clerk Vacancies
IBPS ने IBPS RRB PO and Clerk online application 2020 प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, IBPS RRB PO recruitment 2020 और BPS RRB Clerk recruitment 2020 से सम्बंधित एक नोटिस IBPS ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में जारी किया है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिन्होंने इस साल स्नातक(graduated) पूरा किया है, अगर आप की 9 नवंबर 2020 को या उससे पहले ग्रेजुएट हो जाते हैं तो आप इस new IBPS RRB recruitment notification 2020 के तहत आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष कोरोना के चलते ग्रेजुएशन लास्ट इयर के स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन न पूरी कर पाने की वजह से इन परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. यह आप सभी को एक मौका मिला है जिसका आपको लाभ उठाना चाहिए. IBPS RRB Officers Scale I की re-exam की तारीख 31 दिसम्बर, 2020 है , जबकि Office Assistant की परीक्षा या तो 2 जनवरी, 2021 या फिर 4 जनवरी, 2021 को आयोजित की जायेगी. IBPS RRB के लिए online registration window को 26 अक्टूबर से फिर से Open किया जा रहा है.
IBPS RRB Clerk and PO Vacancies Increased- Check Official Notification PDF
Also Check,
- IBPS RRB Online Test Series 2020 RRB Office Assistant Prelims Test Series
- IBPS RRB Test Series 2020: RRB Scale-I Prelims Online Test Series
- Bank Maha Pack (12 + 12 Months Validity)
IBPS RRB PO and Clerk Vacancies Increased
Updated No. of Vacanies for IBPS RRB PO Recruitment | 5076 |
Vacancies Increased for IBPS RRB PO | around 400 |
Updated No. of Vacanies for IBPS RRB Clerk Recruitment | 4201 |
Vacancies Increased for IBPS RRB Clerk | around 400 |
- फिर होगी IBPS RRB 2020 प्रीलिम्स की परीक्षा : Re-Exam of IBPS RRB PO /RRB CLERK to be conducted; registration window to re-open on Oct 26
- IBPS RRB 2020 Vacancies Increased | IBPS RRB क्लर्क के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर हुईं 2557, Registration Links Reopened for RRB
Also Check,