Latest Hindi Banking jobs   »   Weekly Current Affairs Quiz : वीकली...

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 8 जून से 14 जून 2020 तक

Weekly Current Affairs Quiz

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi | Hindi – वीकली करेंट अफेयर्स क्विज  



प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions (8 जून से 14 जून 2020 तकलेकर आया है, इस क्विज़ में प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में detailed solutions भी दिए गये हैं.  

Q1. निम्न में से किसे स्विट्जरलैंड में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) विकास स्वरूप
(b) जयदीप सरकार
(c) रूचि घनश्याम
(d) राहुल छाबड़ा
(e) मोनिका कपिल मोहता
Q2. जी-20 के समूह (G20) के सदस्य देशों ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए _______ से अधिक राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है।
(a) $ 15 बिलियन
(b) $ 21 बिलियन
(c) $ 16 बिलियन
(d) $ 25 बिलियन
(e) $ 30 बिलियन
Q3. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने “बंदे उत्कल जननी” को ओडिसा गान का दर्जा देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) बिहार
Q4. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता, मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।
(a) जावेद अख्तर
(b) अनु मलिक
(c) नसीरुद्दीन शाह
(d) अनुपम खेर
(e) ऋषि कपूर
Q5. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में ___________ गिरावट का अनुमान लगाया है।
(a) 5.0%
(b) 4.5%
(c) 3.5%
(d) 2.5%
(e) 4.0%
Q6. हर साल व्यापार और अर्थव्यवस्था में मान्यता की भूमिका को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर किस दिन को विश्व प्रत्यायन दिवस (WAD) मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 6 जून
(c) 7 जून
(d) 8 जून
(e) 9 जून
Q7. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में राज्य में बाल श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ की शुरूआत की है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
(e) उत्तर प्रदेश

Q8. बाल मजदूरी के खिलाफ विश्व दिवस हर साल किस दिन को मनाया जाता है?
(a) 12 जून
(b) 11 जून
(c) 10 जून
(d) 09 जून
(e) 08 जून
Q9. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने हाल ही में उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए “इंडिया रैंकिंग 2020” जारी की है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
(d) गृह मामलों के मंत्री
(e) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Q10. किस संगठन ने सभी NCERT टीवी चैनलों पर कक्षा I-XII के लिए ई-शिक्षा सामग्री टेलीकास्ट करने के लिए रोटरी इंडिया ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के साथ डिजिटल रूप से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? 
(a) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
(b) संघ लोक सेवा आयोग
(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(d) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
(e) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
S1. Ans.(e)
Sol. मोनिका कपिल मोहता को स्विट्जरलैंड में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

S2. Ans.(b)
Sol. ग्रुप ऑफ़ 20 (G20) के सदस्य देशों ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए $ 21 बिलियन से अधिक की प्रतिबद्धता दिखाई है।

S3. Ans.(c)
Sol. ओडिशा के राज्य मंत्रिमंडल ने ओडिशा के राज्य गान के रूप में मां उत्कल के गौरव में “बंदे उत्कलंल जननी” को अपनाया है।

S4. Ans.(a)
Sol. जावेद अख्तर को मानवीय सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सोच के लिए प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।

S5. Ans.(a)
Sol. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5% तक कम होने की भविष्यवाणी की है।

S6. Ans.(e)
Sol. विश्व प्रत्यायन दिवस (WAD) व्यापार और अर्थव्यवस्था में मान्यता की भूमिका को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए हर साल 9 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

S7. Ans.(e)
Sol.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बाल श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ शुरू की है। यह योजना अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर शुरू की गई है।

S8. Ans.(a)
Sol.  बाल दिवस के खिलाफ विश्व दिवस हर साल 12 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

S9. Ans.(e)
Sol. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक ’ने नई दिल्ली में संस्थानों के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के “India Rankings 2020” का  5 वां संस्करण वर्चुअली जारी किया है।

S10. Ans.(d)
Sol.  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद या नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने सभी   NCERT टीवी चैनलों पर कक्षा I-XII के लिए ई-लर्निंग कंटेंट टेलीकास्ट के लिए रोटरी इंडिया ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के साथ डिजिटल रूप से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इन्हें भी देखें :